*अपनी मांगों को लेकर आशा संगिनियों ने भरी हुंकार, दी चेतावनी*
जलालपुर।वेतन भुगतान संबंधी मांग तथा कार्य क्षेत्र की अन्य समस्याओं को लेकर ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई न किए जाने का आरोप लगाते हुए भियांव ब्लॉक की आशा संगिनियों ने जमकर प्रदर्शन किया।
जलालपुर स्थित महिला अस्पताल में बुलाई गई मीटिंग के बाद नाराज आशा संगिनियों ने ऑल इंडिया आशा बहू कार्यकत्री कल्याण सेवा समिति के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर हुंकार भरी। भियांव ब्लॉक अध्यक्ष कविता सिंह के नेतृत्व में दर्जनों आशा संगिनियो ने सांकेतिक धरना दिया, जमकर नारेबाजी की, साथ ही मांगो पर विचार न होने की दशा में कार्य बहिष्कार करते हुए बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।
संगठन की प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा तिवारी ने जानकारी दी कि
आशा संगिनियों के नवम्बर,दिसंबर,जनवरी के राज्य बजट का भुगतान न होने, लखनऊ एनएचएम से नंबर दिसंबर जनवरी के मासिक बजट के आने के बावजूद संगिनियों को भुगतान न किए जाने, 2022 में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में आशाओं का भुगतान न किए जाने, भियाव ब्लॉक की संगिनियों को मातृ वंदन योजना के तहत भरे जाने वाले फार्म से संबंधित पासवर्ड न दिए जाने,अगस्त माह से हेल्थ वेलनेस सेंटर का भुगतान न होने के लेकर आशा कार्यकत्रियां आंदोलित हैं।
15 फरवरी तक यदि मांगों पर विचार नहीं किया गया तो कार्य बहिष्कार का निर्णय संगठन द्वारा लिया गया है।
Feb 06 2024, 17:37