गिरिडीह:जैक की माध्यमिक व इंटर की परीक्षा 6 फरवरी से,नहीं मिले 52 परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र,किया सड़क जाम
गिरिडीह: कल 6 फरवरी से जै द्वारा माधवी वार्षिक माध्यमिक एवं प्लस टू की परीक्षा की जाएगी। लेकिन गिरिडीह के 52 छात्र छात्राएं इस परीक्षा से वंचित रहेंगे।इन परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र नहीं आने के कारण इनके समक्ष संसय की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
आज इसी के विरोध में प्लस टू जिला स्कूल के छात्र- छात्राओं ने गिरिडीह- धनबाद मुख्य मार्ग को चाइना मोड़ के समीप जामकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बता दें कि मामले को लेकर भाजपा नेता सुरेश साव ने रविवार को गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान पुरनानगर में छात्राओं से मिले एवं आगामी 6 फरवरी से होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा +2 जिला स्कूल गिरिडीह में पढ़ने वाले छात्र - छात्राओं के एडमीट कार्ड नहीं आने की जानकारी ली थी।
सुरेश साव ने कहा कि यहां के बच्चो के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, यहां के स्कूल के प्रबंधन एवं प्रिंसिपल के कारण 52 छात्र छात्राएं परीक्षा देने से वंचित हो रहे हैं। जिससे बच्चो के भविष्य पर असर पड़ेगा। श्री साव ने गिरीडीह उपायुक्त व जैक बोर्ड के अध्यक्ष से वार्ता कर समस्या का समाधान करने का आग्रह किया। ताकि बच्चे के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो।चूंकि 06 फरवरी से इनलोगों की परिक्षा शुरू होनी है।
श्री साव ने स्कूल के प्रबंधन और प्रिंसिपल पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो बच्चे का एडमिट कार्ड नहीं आया है इसकी सारी जिम्मेवारी इन्हीं लोगों पर है और जो दोषी हैं, उन पर कार्रवाई की जाए। श्री साव ने उपायुक्त से आग्रह करते हुए कहा कि इस पर पहल करके समस्या का समाधान करे, ताकि बच्चे परिक्षाओं में बेहिचक और आत्मविस्वास के साथ शामिल हो कर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सके।
इधर सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद गिरिडीह के एसडीएम विशालदीप खलको, एसडीपीओ विनोद रवानी, डीएसई विनय कुमार समेत शिक्षा विभाग के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्चों को समझने का प्रयास किया।
एसडीएम ने कहा है कि जिन बच्चों का एडमिट कार्ड नहीं आया है, उनके लिए अगले 1 से 2 माह के अंदर एक विशेष परीक्षा आयोजित कर सभी बच्चों की परीक्षा ली जाएगी, ताकि इन बच्चों का एक साल बर्बाद नहीं हो।
Feb 06 2024, 15:15