/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *शादी का झांसा देकर युवती को ले भगा युवक* Gonda
*शादी का झांसा देकर युवती को ले भगा युवक*

नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को गांव का ही एक युवक शादी करने की नियत से ले भगा। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के पिता ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि उसकी लड़की की उम्र करीब 18 वर्ष है। बीते शनिवार की रात करीब 10 बजे गांव का ही एक युवक उसे शादी करने की नियत से बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।

मेरी बेटी को भगाने में आरोपी के भाई और मां ने सहयोग किया है। पीड़ित पिता ने बताया कि आरोपी मेरी बेटी से छुपकर बात करता था, बेटी की शादी भी बस्ती जनपद में तय हो गई थी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी और युवती की तलाश की जा रही है।

*झूठी व भ्रामक खबर फैलाने वालों को भेजा जाएगा जेल - डीएम*

गोण्डा। इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने सभी एआरओ व नोडल अधिकारियों की गूगल मीट से बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को समय रहते सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। जिले में आगामी लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र,निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने निर्वाचन व्यवस्थाओं से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यों को समयानुसार पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा जिस अधिकारी को जो दायित्व सौंपे गये है वह उसका पूरी ईमानदारी से पालन करें। बैठक में उन्होंने स्वीप को लेकर डीआईओएस को सख्त निर्देश दिए की जिन नवयुवकों का वोट अभी तक नहीं बना है उनका शत प्रतिशत वोट बनवाया जाए उन्हें ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से वोट बनवाया जाए। साथ ही उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि सभी मतदान केदो पर सभी आवश्यक जरूरी सुविधाएं अवश्य उपलब्ध हो। वहां पर पीने का पानी, वॉशरूम, छाया, बिजली आदि की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। ऑनलाइन मीटिंग के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी व सभी एसडीएम व अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

सोशल मीडिया पर रखी जाए पैनी नजर

जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम ने कहा कि चुनाव के दौरान कई असामाजिक तत्वों द्वारा भ्रामक व झूठी खबरें सोशल मीडिया पर प्रचारित की जाती हैं जिससे मतदाताओं को भ्रमित किया जाता है। उन्होंने जनपद में गठित एमसीएमसी कमेटी को निर्देश दिए कि जनपद में प्रिंट, इलेक्ट्रानिक व सोशल मीडिया के द्वारा फैलाई जाने वाली भ्रामक व झूठी खबरों पर पैनी नजर रखी जाए। जिस किसी भी नागरिक द्वारा झूठी व भ्रामक खबरें फैला कर चुनाव में खलल डाला जाएगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस बार मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाएगी।

अधिकारी समय से पहले पूरी करें चुनाव तैयारी

जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का भली-भांति अध्ययन कर लें, पिछले चुनाव की व्यवस्थाओं में जो कमियां सामने आई हैं, उनको दूर कर लें। उन्होंने कहा कि साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर शांति-सुरक्षा व्यवस्था, मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण,पोलिंग पार्टियों का रूट चार्ट, कम्यूनिकेशन प्लान, सामान का रेट चार्ट, टेंट, वेरिकेटिंग, जलपान और भोजन की व्यवस्थाओं के लिए टेंडर प्रक्रिया समय से सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन नियंत्रण कक्ष, शिकायत निवारण प्रकोष्ठ, मीडिया सेंटर,डाक मतपत्र प्रेषण, लेखन सामग्री, प्रपत्र, हेल्थ किट और वोटर स्लिप आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये।

*सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत, पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया*

नवाबगंज (गोंडा) 28 जनवरी को सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है । प्रतापगढ़ जनपद के अंतू थाना क्षेत्र के संग्राम पुर किला गांव की रहने वाली अर्चना सिंह ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि मेरे पति मैजिक गाड़ी के चालक थे। बीते 28 जनवरी को मेरे पति हरिश्चंद्र सिंह उम्र 34 पुत्र स्व राम नरायन सिंह अपने एक अज्ञात सहयोगी के साथ लखनऊ से बलराम पुर मैजिक सामान लादकर जा रहे थे।

उसी दिन भोर में करीब 04 बजे अयोध्या-गोरखपुर राज्यमार्ग पर लोलपुर फ्लाईओवर के नीचे पंहुचते ही एक अज्ञात वाहन ने मैजिक में टक्कर मार दी और भाग गया। टक्कर लगने से मैजिक क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद मेरे घायल पति और उनके अज्ञात सहयोगी को अयोध्या मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां चिकित्सक ने दोनों लोगों को मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

*थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा मोटर पम्प चोरी करने के शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार*

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी करनैलगंज चन्द्रपाल शर्मा के नेतृत्व में थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत मु0अ0स0 33/2024 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी की 01 अदद मोटर पम्प के साथ शातिर अभियुक्त अफरोज उर्फ ननके गिरफ्तार कर लिया गया।

*काली माता मंदिर पर आयोजित तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का समापन भंडारे साथ हुआ*

नवाबगंज (गोंडा) ।क्षेत्र के मैनपुर गांव में काली माता मंदिर पर आयोजित तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का समापन भंडारे साथ हुआ।

मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के मैनपुर गांव में तीन दिवसीय काली माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का समापन भंडारे साथ हुआ कार्यक्रम के आयोजक काली माता मंदिर समिति के अध्यक्ष कामता प्रसाद दुबे ने बताया कि गांव के इस ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण पुरा होने के बाद तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर वृहद तैयारी की गई थी।

इस मौके पर बीते तीन दिन तक मंदिर प्रांगण में हवन-पूजन किया गया अंतिम दिन काली माता मंदिर मे विशाल हवन व भंडारे का आयोजन मे तमाम श्रद्धालुओं ने प्रसाद वितरण मे सहयोग किया यह मंदिर आम लोगों के लिए खोल दिया गया है।

इस मौके पर राघव राम दुबे जेडी अरविंद कुमार पांडेय नगरपालिका अध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह, देवी प्रसाद दुबे पंडित योगेश शास्त्री दिनेश दुबे, सूरज दुबे आनंद दुबे सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

*‘ऑपरेशन कनविक्शन’ के तहत 3 आरोपियों को हुई 04- 04 वर्ष का कठोर कारावास व रूपए 06-06 हजार के अर्थदण्ड की सजा*

गोण्डा- अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर के निर्देशन व पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ जिसकी मॉनीटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा प्राथमिकता से करते हुए प्रभावी पैरवी करायी जा रही थी। जिसके फलस्वरूप गोवंश तस्करी करने के 03 आरोपी अभियुक्तों को 04-04 वर्ष का कठोर कारावास व रूपए 06-06 हजार के अर्थदण्ड की सजा कराने में सफलता प्राप्त हुई।

थाना नवाबगंज पुलिस ने गोवंश तस्करी करने के आरोप में 03 आरोपी अभियुक्तों-01. रामभवन यादव 02. अवशाद उर्फ बड़का 03. सलमान उर्फ अरशद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। शासकीय अधिवक्ता, मॉनिटरिंग सेल व थाना नवाबगंज के पैरोकार के द्वारा निरंतर की गई सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप उक्त अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश गोण्डा कोर्ट ने 04- 04 वर्ष का कठोर कारावास व रू० 6,000-6,000/- के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

*युवक ने पेड़ से लटक कर की आत्महत्या,शव का शिनाख्त नहीं*

गोंडा- अज्ञात युवक ने पेड़ से लटक कर फांसी लगाकर की आत्महत्या। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा सरयूघाट चौकी इंचार्ज शिवलखन सिंह ने बताया कि शव का शिनाख्त नही हो पाया स्थानीय लोगों को फोटो भेजकर शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है अग्रिम कारवाई शुरु कर दी गई है।

थाना क्षेत्र के सरयूघाट चौकी अंतर्गत दुर्गा गंज माझा गांव में पुराने सरयू पुल के नीचे शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने 45 वर्षीय युवक को चिलबिल के पेड़ से लटकते हुए देखा। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना गांव प्रधान राधेश्याम उर्फ रग्घू यादव को दिया। घटना की सूचना पाकर प्रधान ने सरयूघाट चौकी इंचार्ज शिवलखन सिंह को सूचना दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे शिवलखन सिंह ने शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया।घटना के बाबत सरयू घाट चौकी इंचार्ज शिवलखन सिंह ने बताया कि युवक ने पेड़ पर मफलर के सहारे लटक कर फांसी लगाई है।मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

*मदरसा बोर्ड की परीक्षा का कार्यक्रम जारी, दो पालियों में 13 से 21 फरवरी तक होगा एग्‍जाम*

गोण्डा- उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने अपनी वार्षिक परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया। मदरसा बोर्ड की परीक्षा 13 फरवरी से शुरू होगी। यह 21 फरवरी तक दो पालियों में होगी। सुबह आठ बजे से 11 बजे तक पहली पाली और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी। गोण्डा के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि मौलवी/मुंशी (सेकेंडरी) की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह आठ से 11 बजे तक होगी। आलिम (सीनियर सेकेंडरी), कामिल एवं फाजिल की परीक्षा दूसरी पाली दोपहर दो बजे से पांच बजे के बीच होगी।

वेबसाइट पर अपलोड की गई समय सार‍िणी

उन्होंने बताया कि मंगलवार को सभी मदरसों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकों को परीक्षा की समय सारिणी भेज दी गई है। इसके अलावा मदरसा बोर्ड की वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in में भी समय सारिणी अपलोड कर दी गई है। इसके जरिये भी समय सारणी देखी जा सकती है।

*वंचित तथा कमजोर वर्ग की प्रतिरक्षा हेतु लीगल एड डिफेंस काउंसलिंग की होगी स्थापना*

गोण्डा - गोण्डा में आपराधिक मामलों में वंचितों एवं कमजोर वर्ग की प्रतिरक्षा के लिए लीगल एड डिफेंस काउंसलिंग की स्थापना की जाएगी। जिस पर कई पदों पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं इसमें के लीगल एड डिफेंस काउंसिल का एक पद, डिप्टी के लीगल एड डिफेंस काउंसिल का एक पद व असिस्टेंट लीगल एट डिफेंस काउंसिल के दो पदों पर भर्ती की जाएगी।

सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। सभी पदों पर चयन समिति द्वारा आवेदक को मेरिट के आधार पर चयनित किया जाएगा। मेरिट आवेदकों की योग्यता के आधार पर बनेगी। इसमें आवेदक के विधिक ज्ञान, कौशल, वकालत प्रैक्टिस और अनुभव का ध्यान में रखा जाएगा। सभी पदों पर चयन 2 वर्षों के लिए संविदा पर किया जाएगा। कार्य संतोषजनक पाए जाने पर उनकी वार्षिक सेवा का विस्तार किया जाए सकेगा।

अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा नितिन श्रीवास्तव ने बताया कि सभी पदों हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। इच्छुक आवेदक आवेदन पूर्ण रूप से भरकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोंडा के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र जनपद न्यायालय की वेबसाइट gonda.dcourts.gov.in उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की वेबसाइट upslsa.up.nic.in एवं माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की वेबसाइट allahabadhighcourt.in से डाउनलोड किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोंडा के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

*मोबाइल चोरी करने के शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोबाइल बरामद*

गोण्डा -पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना मनकापुर पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त- अवधेश कुमार दुबे उर्फ सोनू पुत्र लाल बच्चा दुबे निवासी दुबौली रामचरन थाना कोतवाली मनकापुर जनपद गोण्डा को सादुल्लानगर मोड़ पर अमघटी के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 1 अदद मोबाइल बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-

वादी श्री सादिक अली पुत्र नासीर अली निवासी ग्राम मछली गांव नानकार थाना को0मनकापुर जनपद गोण्डा ने दिनांक 01.02.2024 को थाना को0 मनकापुर पर सूचना दिये कि दिनांक 01.02.2024 को समय शाम 07.00 बजे मै अपने भाई के टेन्ट हाऊस दुकान पर मोबाइल चार्जिग में लगाया था उसी समय विपक्षी अवधेश कुमार दूबे उर्फ सोनू दूबे द्वारा मेरा मोबाइल चोरी कर लिया गया है, तहरीर के आधार पर थाना को0 मनकापुर में मु0अ0सं0-41/2024 धारा 379 भादवि बनाम अवधेश कुमार दूबे के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था।

शनिवार को पुलिस टीमो द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत अभियुक्त-01. अवधेश कुमार दुबे उर्फ सोनू पुत्र लाल बच्चा दुबे निवासी दुबौली रामचरन थाना कोतवाली मनकापुर जनपद गोण्डा को सादुल्लानगर मोड़ अमघटी के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 01 अदद मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर विवेचना में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।