अमेठी में दबंगों ने ठेकेदार के गनर को पीटा: गाड़ी की टक्कर के बाद हुआ था विवाद, गनर को आई गंभीर चोटें
अमेठी। जिले में गाड़ी टकराने के विवाद के बाद दो पक्षो के बीच हो रहे विवाद को शांत कराने पहुंचे ठेकेदार के गनर को स्कोर्पियो सवार दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी। दबंगों की पिटाई से गनर सिपाही को गंभीर चोटें आई, जिसे इलाज के लिए फुरसतगंज सीएचसी भेजा गया जहाँ से उसे रायबरेली जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।
जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल पूरे मामले पर अमेठी पुलिस की नजर बनी हुई है, और लगातार पुलिस घायल सिपाही से बात करने का प्रयास कर रही है।
दरअसल ये पूरा मामला फुरसतगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर चौराहे के पास का है। जहां आज दोपहर ठेकेदार रूपेश सिंह अपने सरकारी गनर के साथ रायबरेली से बहादुरपुर आ रहे थे। इसी बीच चौराहे के पास ठेकेदार रूपेश सिंह की फार्च्यूनर कार की सामने से आरहे स्कोर्पियो से टक्कर हो गई। टक्कर होने के बाद थोड़ी देर में मामला हाथापाई तक पहुंच गया, जिसके बाद गनर रणधीर चावड़ा ने बीच बचाव करने की कोशिश की। बीच बचाव करने से नाराज दूसरे स्कोर्पियो सवार दबंगो ने गनर की जमकर पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गया।
घायल सिपाही का चल रहा इलाज
आनन फानन में घायल सिपाही को फुरसतगंज सीएचसी पहुंचाया गया। जहां स्थिति गंभीर देख रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। मौके पर मौजूद डॉक्टर ने बताया कि रणधीर चावड़ा नाम का एक कांस्टेबल आया है, जिसके सिर समेत पूरे शरीर मे चोट के निशान है। कांस्टेबल अभी बेहोशी की हालत में है और उसका इलाज जारी है।
सीओ ने कहा
वहीं पूरे मामले पर तिलोई सीओ अजय सिंह ने कहा सिपाही ठेकेदार की सुरक्षा में तैनात था और राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक काली स्कोर्पियो से ठेकेदार की फार्च्यूनर की टक्कर हो गई। स्कोर्पियो सवारों ने गनर की पिटाई की है। रायबरेली जिला अस्पताल में सिपाही का इलाज चल रहा है और स्थिति खतरे से बाहर है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Feb 05 2024, 18:06