मनीष सिसोदिया को मिली कोर्ट से बड़ी राहत, बीमार पत्नी से हफ्ते में एक बार मिलने की इजाजत
#delhi_rouse_avenue_court_allows_manish_sisodia_to_meet_his_wife_once_a_week
दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को लंबे समय से जमानत नहीं मिल पा रही है। हालांकि, इस बीच कोर्ट से मनीष सिसोदिया को एक बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को हफ्ते में एक दिन अपनी पत्नी से मिलने की इजाजत दे दी है। मनीष सिसोदिया कस्टडी पैरोल में पत्नी से मिल सकेंगे। वह डॉक्टर से भी मिल सकेंगे। बता दें मनीष सिसोदिया की पत्नी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। ऐसे में कोर्ट की ओर से ये बड़ी राहत मानी जा रही है।
सोमवार को ही मनीष सिसोदिया ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 2023 में उन्हें जमानत देने से इनकार करने के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपनी दो उपचारात्मक याचिकाओं पर जल्द सुनवाई करने की अर्जी दी। सिसोदिया की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ को बताया कि वह (सिसोदिया) एक वर्ष से जेल में बंद हैं और उन्होंने इन उपचारात्मक याचिकाओं को तत्काल सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया है।
शीर्ष अदालत ने 14 दिसंबर, 2023 को कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार और धन शोधन मामलों में सिसोदिया की जमानत याचिकाओं को खारिज करने के 30 अक्टूबर के फैसले की समीक्षा का अनुरोध करने वाली याचिका खारिज कर दी थी।शीर्ष अदालत ने यह कहते हुए सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया था कि जांच एजेंसियों द्वारा दाखिल सबूत 338 करोड़ रुपये के अप्रत्याशित लाभ की की बात का समर्थन' करते प्रतीत होते हैं।
सिसोदिया को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 26 फरवरी, 2023 को ‘घोटाले’ में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया था। ईडी ने तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद 9 मार्च, 2023 को सीबीआई की एफआईआर से जुड़े मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया। 28 फरवरी 2023 को सिसोदिया ने दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था।
बता दे कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की पत्नी मल्टिपल स्केलेरोसिस ऑटोइम्युन नाम की बीमारी है। वह पिछले 23 साल से इससे जूझ रही हैं और उनका इलाज जारी है। इस बीमारी में इंसान के शरीर की कार्यक्षमता प्रभावित होती है और चलने-फिरने में दिक्कत आती है। ऐसे में मनीष सिसोदिया कई बार दलील दे चुके हैं कि उनकी पत्नी को देखभाल की जरूरत है। हालांकि, कोर्ट ने जमानत देने के बजाय उन्हें हफ्ते में एक दिन पत्नी से मिलने की अनुमति दी है।
Feb 05 2024, 16:30