कौन हैं मौलाना सलमान? जिसकी जहरीली जुबान ने मचाया महाराष्ट्र से गुजरात तक बवाल
#whoismaulanamuftisalman_azhari
इस्लामी उपदेशक मुफ्ती सलमान अजहरी की गिरफ्तारी को लेकर महाराष्ट्र से गुजरात तक बवाल मचा हुआ है।गुजरात के जूनागढ़ में कथित तौर पर हेट स्पीच देने के मामले में गुजरात पुलिस ने रविवार 4 फरवरी को मुंबई के इस्लामिक उपदेशक मुफ्ती सलमान अजहरी को हिरासत में लिया। अजहरी ने 31 जनवरी की रात जूनागढ़ के मोकल्या मैदान में कार्यक्रम को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने विवाद खड़ा कर देने वाला बयान दिया था। उनके भाषण का एक वीडियो वायरल हो गया। इस मामले में पुलिस ने मुफ्ती सलमान अजहरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक मुफ्ती के सैकड़ों समर्थक उनकी तत्काल रिहाई की मांग को लेकर घाटकोपर पुलिस थाने के बाहर जमा हो गए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए हल्के लाठीचार्ज का सहारा लिया।
दरअसल, मौलाना पर आरोप है कि उन्होंने 31 जनवरी को जूनागढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान भड़काऊ भाषण दिया। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मुफ्ती सलमान, कार्यक्रम के आयोजकों मोहम्मद यूसुफ मलिक और अजीम हबीब ओडेदरा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153बी और 505 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया। दो स्थानीय आयोजकों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
नशामुक्ति पर उपदेश के बदले उगला जहर
पुलिस के अनुसार, दोनों ने यह कहते हुए उनसे कार्यक्रम की अनुमति मांगी कि अजहरी का संबोधन धर्म और नशामुक्ति के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए होगा। जबकि वायरल वीडियो में मौलाना को भड़काऊ बयान देते हुए सुना जा सकता था। अधिकारियों का दावा है कि उन्होंने भड़काऊ बयान दिए। भाषण के दौरान उन्होंने कहा था, ‘अभी कर्बला का आखिरी मैदान बाकी है। कुछ देर की खामोशी है, फिर शोर आएगा।’ उन्होंने इस्लाम के पैगंबर की बातें मानने पर जोर दिया और लब्बैक या रसूलल्लाह के नारे लगाए। उनके साथ भीड़ भी नारों को दोहरा रही थी।
कौन है मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी?
मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी अपने आप को एक इस्लामी रिसर्च स्कॉलर के रूप में पेश करता है। सलमान अजहरी जामिया रियाजुल जन्नाह, अल-अमान एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट और दारुल अमान के संस्थापक हैं। बताया जाता है कि इनकी पढ़ाई काहिरा की अल-अजहर यूनिवर्सिटी से हुई है। मौलाना मुफ्ती कई सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में सक्रियर रहते हैं। कई मुद्दों पर वह अपनी बात रखते नजर आते हैं। युवा मुस्लिम वर्ग उन्हें खासतौर पर बेहद पसंद करता है। वह इस्लामी छात्रों के बीच काफी जाते रहते हैं। इस दौरान वह कई बार अपने भड़काई भाषणों को लेकर चर्चा में रह चुका है। हालांकि, इस बार गुजरात में दिया गया उनका भाषण कुछ ज्यादा ही भड़काऊ था, जिसको लेकर बवाल खड़ा हो गया है।
Feb 05 2024, 15:39