*लावारिश का अंतिम संस्कार कर ग्रामीणों ने पेश की इंसानियत की मिसाल,महिला प्रधान ने दिया संदेश*
अंबेडकर नगर।लगातार भाग दौड़ भरी जिंदगी में आपसी संबंधों की अहमियत कम होने की चर्चा अक्सर भले ही होती हो,गाहे बगाहे ग्रामीण लोक जीवन में संवेदशीलता और संबंध निभाने के उदाहरण भी सामने आ ही जाते हैं।
ऐसी ही एक मिसाल तब देखने को मिली जब बाजार में भिक्षा मांग कर जीवन यापन करने वाली महिला की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई। एक दशक से अधिक समय से मालीपुर बाजार में कहीं से आकर रह रही इस महिला को बाजार वासियों ने प्रेम से टुन टुन नाम दिया था,भोर में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर काल का निवाला बन गई।
लोक जीवन में इंसानियत की जीती जाती मिसाल को कायम करते हुए बाजार और मालीपुर गांव के निवासियों ने प्रधान माया यादव के नेतृत्व में धूमधाम से गाजे बाजे के साथ मृतका को अंतिम विदाई दी।
मालीपुर थाना अध्यक्ष प्रियंका पांडेय के साथ साथ पुलिस टीम भी अंतिमयात्रा में अंत्येष्टि स्थल तक साथ रही, नम आंखों के साथ विदाई देते हुए विधि विधान पूर्वक अंतिम संस्कार किया गया।
हाल फिलहाल बड़ी तादाद में लोगों ने अंतिम संस्कार में शामिल होते हुए ग्रामीण क्षेत्र के लोक जीवन के संबंध में संवेदनशील मिसाल देते हुए बता दिया कि इंसानियत अभी जिंदा है।
Feb 05 2024, 15:06