/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा मोटर पम्प चोरी करने के शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार* Gonda
*थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा मोटर पम्प चोरी करने के शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार*

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी करनैलगंज चन्द्रपाल शर्मा के नेतृत्व में थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत मु0अ0स0 33/2024 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी की 01 अदद मोटर पम्प के साथ शातिर अभियुक्त अफरोज उर्फ ननके गिरफ्तार कर लिया गया।

*काली माता मंदिर पर आयोजित तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का समापन भंडारे साथ हुआ*

नवाबगंज (गोंडा) ।क्षेत्र के मैनपुर गांव में काली माता मंदिर पर आयोजित तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का समापन भंडारे साथ हुआ।

मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के मैनपुर गांव में तीन दिवसीय काली माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का समापन भंडारे साथ हुआ कार्यक्रम के आयोजक काली माता मंदिर समिति के अध्यक्ष कामता प्रसाद दुबे ने बताया कि गांव के इस ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण पुरा होने के बाद तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर वृहद तैयारी की गई थी।

इस मौके पर बीते तीन दिन तक मंदिर प्रांगण में हवन-पूजन किया गया अंतिम दिन काली माता मंदिर मे विशाल हवन व भंडारे का आयोजन मे तमाम श्रद्धालुओं ने प्रसाद वितरण मे सहयोग किया यह मंदिर आम लोगों के लिए खोल दिया गया है।

इस मौके पर राघव राम दुबे जेडी अरविंद कुमार पांडेय नगरपालिका अध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह, देवी प्रसाद दुबे पंडित योगेश शास्त्री दिनेश दुबे, सूरज दुबे आनंद दुबे सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

*‘ऑपरेशन कनविक्शन’ के तहत 3 आरोपियों को हुई 04- 04 वर्ष का कठोर कारावास व रूपए 06-06 हजार के अर्थदण्ड की सजा*

गोण्डा- अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर के निर्देशन व पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ जिसकी मॉनीटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा प्राथमिकता से करते हुए प्रभावी पैरवी करायी जा रही थी। जिसके फलस्वरूप गोवंश तस्करी करने के 03 आरोपी अभियुक्तों को 04-04 वर्ष का कठोर कारावास व रूपए 06-06 हजार के अर्थदण्ड की सजा कराने में सफलता प्राप्त हुई।

थाना नवाबगंज पुलिस ने गोवंश तस्करी करने के आरोप में 03 आरोपी अभियुक्तों-01. रामभवन यादव 02. अवशाद उर्फ बड़का 03. सलमान उर्फ अरशद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। शासकीय अधिवक्ता, मॉनिटरिंग सेल व थाना नवाबगंज के पैरोकार के द्वारा निरंतर की गई सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप उक्त अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश गोण्डा कोर्ट ने 04- 04 वर्ष का कठोर कारावास व रू० 6,000-6,000/- के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

*युवक ने पेड़ से लटक कर की आत्महत्या,शव का शिनाख्त नहीं*

गोंडा- अज्ञात युवक ने पेड़ से लटक कर फांसी लगाकर की आत्महत्या। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा सरयूघाट चौकी इंचार्ज शिवलखन सिंह ने बताया कि शव का शिनाख्त नही हो पाया स्थानीय लोगों को फोटो भेजकर शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है अग्रिम कारवाई शुरु कर दी गई है।

थाना क्षेत्र के सरयूघाट चौकी अंतर्गत दुर्गा गंज माझा गांव में पुराने सरयू पुल के नीचे शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने 45 वर्षीय युवक को चिलबिल के पेड़ से लटकते हुए देखा। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना गांव प्रधान राधेश्याम उर्फ रग्घू यादव को दिया। घटना की सूचना पाकर प्रधान ने सरयूघाट चौकी इंचार्ज शिवलखन सिंह को सूचना दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे शिवलखन सिंह ने शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया।घटना के बाबत सरयू घाट चौकी इंचार्ज शिवलखन सिंह ने बताया कि युवक ने पेड़ पर मफलर के सहारे लटक कर फांसी लगाई है।मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

*मदरसा बोर्ड की परीक्षा का कार्यक्रम जारी, दो पालियों में 13 से 21 फरवरी तक होगा एग्‍जाम*

गोण्डा- उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने अपनी वार्षिक परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया। मदरसा बोर्ड की परीक्षा 13 फरवरी से शुरू होगी। यह 21 फरवरी तक दो पालियों में होगी। सुबह आठ बजे से 11 बजे तक पहली पाली और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी। गोण्डा के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि मौलवी/मुंशी (सेकेंडरी) की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह आठ से 11 बजे तक होगी। आलिम (सीनियर सेकेंडरी), कामिल एवं फाजिल की परीक्षा दूसरी पाली दोपहर दो बजे से पांच बजे के बीच होगी।

वेबसाइट पर अपलोड की गई समय सार‍िणी

उन्होंने बताया कि मंगलवार को सभी मदरसों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकों को परीक्षा की समय सारिणी भेज दी गई है। इसके अलावा मदरसा बोर्ड की वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in में भी समय सारिणी अपलोड कर दी गई है। इसके जरिये भी समय सारणी देखी जा सकती है।

*वंचित तथा कमजोर वर्ग की प्रतिरक्षा हेतु लीगल एड डिफेंस काउंसलिंग की होगी स्थापना*

गोण्डा - गोण्डा में आपराधिक मामलों में वंचितों एवं कमजोर वर्ग की प्रतिरक्षा के लिए लीगल एड डिफेंस काउंसलिंग की स्थापना की जाएगी। जिस पर कई पदों पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं इसमें के लीगल एड डिफेंस काउंसिल का एक पद, डिप्टी के लीगल एड डिफेंस काउंसिल का एक पद व असिस्टेंट लीगल एट डिफेंस काउंसिल के दो पदों पर भर्ती की जाएगी।

सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। सभी पदों पर चयन समिति द्वारा आवेदक को मेरिट के आधार पर चयनित किया जाएगा। मेरिट आवेदकों की योग्यता के आधार पर बनेगी। इसमें आवेदक के विधिक ज्ञान, कौशल, वकालत प्रैक्टिस और अनुभव का ध्यान में रखा जाएगा। सभी पदों पर चयन 2 वर्षों के लिए संविदा पर किया जाएगा। कार्य संतोषजनक पाए जाने पर उनकी वार्षिक सेवा का विस्तार किया जाए सकेगा।

अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा नितिन श्रीवास्तव ने बताया कि सभी पदों हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। इच्छुक आवेदक आवेदन पूर्ण रूप से भरकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोंडा के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र जनपद न्यायालय की वेबसाइट gonda.dcourts.gov.in उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की वेबसाइट upslsa.up.nic.in एवं माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की वेबसाइट allahabadhighcourt.in से डाउनलोड किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोंडा के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

*मोबाइल चोरी करने के शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोबाइल बरामद*

गोण्डा -पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना मनकापुर पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त- अवधेश कुमार दुबे उर्फ सोनू पुत्र लाल बच्चा दुबे निवासी दुबौली रामचरन थाना कोतवाली मनकापुर जनपद गोण्डा को सादुल्लानगर मोड़ पर अमघटी के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 1 अदद मोबाइल बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-

वादी श्री सादिक अली पुत्र नासीर अली निवासी ग्राम मछली गांव नानकार थाना को0मनकापुर जनपद गोण्डा ने दिनांक 01.02.2024 को थाना को0 मनकापुर पर सूचना दिये कि दिनांक 01.02.2024 को समय शाम 07.00 बजे मै अपने भाई के टेन्ट हाऊस दुकान पर मोबाइल चार्जिग में लगाया था उसी समय विपक्षी अवधेश कुमार दूबे उर्फ सोनू दूबे द्वारा मेरा मोबाइल चोरी कर लिया गया है, तहरीर के आधार पर थाना को0 मनकापुर में मु0अ0सं0-41/2024 धारा 379 भादवि बनाम अवधेश कुमार दूबे के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था।

शनिवार को पुलिस टीमो द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत अभियुक्त-01. अवधेश कुमार दुबे उर्फ सोनू पुत्र लाल बच्चा दुबे निवासी दुबौली रामचरन थाना कोतवाली मनकापुर जनपद गोण्डा को सादुल्लानगर मोड़ अमघटी के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 01 अदद मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर विवेचना में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*राजा रघुराज सिंह नर्सिंग कॉलेज मनकापुर की छात्राओं एवं स्टाफ को दी गई निरामयाः अभियान की जानकारी*

गोंडा- मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे निरामयाः अभियान के अंतर्गत राजा रघुराज सिंह नर्सिंग कॉलेज मनकापुर की छात्राओं एवं स्टाफ ने एपी इंटर कॉलेज मनकापुर की अध्यनरत छात्रों को निरामयाः अभियान की जानकारी दी।

राजा रघुराज नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने बताया कि मुख्यमंत्री जी का यह अभियान छात्रों को चिकित्सा सेवा में जाने के लिए प्रोत्साहित करता है। छात्रा अनुभवी एवं प्राचार्य ने अपने अभिभाषण में बताया कि निरामयाः अभियान में जुड़ने से बहुत सारे फायदे हैं एक ओर इस क्षेत्र में अच्छा रोजगार उपलब्ध है, वहीं दूसरी ओर यह एक समाज सेवा भी है, जिसे करते हुए हम अपने जीवन को धन्य एवं सफल बना सकते हैं। इस अवसर पर कॉलेज के प्रचार वेद प्रकाश तिवारी समस्त अध्यापिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रही।

*डीएम व एसपी ने तहसील मनकापुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याए*

संपूर्ण समाधान दिवस में आये हुये शिकायती पत्रों का गुणवत्तापूर्ण एवं समय से करें निस्तारण अधिकारी-जिलाधिकारी

तहसील मनकापुर में लघु सिंचाई विभाग के लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया गया

गोण्डा- आज जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील मनकापुर में डीएम व एसपी ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया।

जनसुनवाई के दौरान तहसील मनकापुर में कुल 120 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 07 प्रार्थना पत्र का मौके पर ही हुआ निस्तारण, शेष प्रार्थना पत्र को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा को निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाए, तथा टीम के द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांचकर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस मनकापुर के उपरांत "मुख्यमंत्री लघु सिंचाई" योजनान्तर्गत पूर्व निर्मित उथले नलकूपों पर डीजल पम्पलेट स्थापना के अन्तर्गत चयनित विभिन्न विकासखंडों के कृषकों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० रश्मि वर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी पंकज शुक्ल, उपजिलाधिकारी मनकापुर राजीव मोहन सक्सेना, पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार मनकापुर, उपनिदेशक कृषि प्रेम ठाकुर, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला पूर्ति अधिकारी, एक्सईएएन सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारीगण, विद्युत विभाग, बीडीओ मनकापुर, छपिया, बभनजोत, एसएचओ मनकापुर, छपिया, खोड़ारे, सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*पुलिस की बड़ी सफलता, ग्रामीण बैंक में हुई लूट की घटना का 9 घंटे में खुलासा, लूट की रकम 8 लाख 54 हजार बरामद*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने यूपी ग्रामीण बैंक में हुई लूट की घटना का खुलासा सफल अनावरण किया है। पुलिस ने इस मालम में अभियुक्त- राकेश गुप्ता मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 अवैध तमंचा, कारतूस, घटना में प्रयुक्त हेलमेट, मोटरसाइकिल, हसिया व लूट की पूरी रकम 8 लाख 54 हजार रूपये बरामद किया गया है।

2 फरवरी को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा पंतनगर की शाखा प्रबन्धक द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस को दोपहर लगभग 12:00 बजे सूचना मिली की एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा हेलमेट लगाकर बैंक के अंदर घुसकर कैशियर के गले पर हसिया लगाकर 8 लाख 54 हजार रुपए लूट लिया गया है। सूचना पर तत्काल पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा अमरेंद्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। साथ ही घटना के खुलासा के लिए अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में 5 टीमों का गठन किया गया।जिसमें एसओजी/सर्विलांस टीम को भी लगाया गया।

घटना के खुलासा के सी0सी0टी0वी0 फुटेज, अन्य तकनीकी साक्ष्यों व जनपद में जगह- जगह पर बैरियर लगाकर चेकिंग करायी जा रही थी। इसी क्रम में ग्राम कुर्मियनपुरवा मदनगरा-मोकलपुर रोड में आरोपी अभियुक्त को घेराबन्दी कर पकड़ने का प्रयास किया गया। आरोपी द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया, जिसमें पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है। पुलिस द्वारा घायल अभियुक्त को प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टी0वी0एस0 राइडर मोटरसाइकिल, हेलमेट, हसिया व लूटी गयी शत् प्रतिशत धनराशि बरामद की गयी।