केन्द्र सरकार के बजट को कटिहार महापौर ने बताया एतिहासिक, बोलीं- बजट देश की आर्थिक उन्नति, समृद्धि एवं खुशहाली का 25 वर्षों का रोड मैप है
कटिहार: आज संसद मे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट पेश किया गया। इस बजट की बीजेपी के साथ साथ अन्य लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही है।
इसी कड़ी मे कटिहार महापौर उषा देवी अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2047 तक भारत को विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था एवं राष्ट्र बनाने की दिशा में सर्व स्पर्शी व समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान एवं विकास के निमित्त समावेशी नीतियों के साथ मोदी सरकार की ऐतिहासिक अंतरिम बजट राष्ट्र के सांस्कृतिक पुनर्जागरण के साथ-साथ आर्थिक उन्नति, समृद्धि एवं खुशहाली का 25 वर्षों का रोड मैप है।
राष्ट्र को सर्वोत्तम नीतियों से जन-जन के कल्याण व उत्थान और विकास के निमित्त अंतरिम बजट के प्रावधान हेतु मा. केंद्रीय वित्त मंत्री जी का हार्दिक आभार एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं।
कटिहार से श्याम
Feb 03 2024, 15:07