सहयोगी ने ही उठाया गठबंधन के अस्तित्व पर सवाल, प्रकाश अंबेडकर ने कहा-“इंडिया” खत्म हो गया
#india_alliance_finished_claim_vba_prakash_ambedkar
प्रधारमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को सत्ता से दूर करने के उद्देश्य से विपक्षी दलों ने “इंडिया” गठबंधन बनाया। हालांकि विपक्षी दलों के मनसूबे बिखरते नजर आ रहे हैं। बिहार और बंगाल में पहले ही गठबंधन को जोरदार झटका लगा है। अब ऐसी लग रहा है कि महाराष्ट्र में भी विपक्षी दलों के बीच बात नहीं बन रही है। हाल ही में महाराष्ट्र में हुई महा विकास अघाडी (एमभीए) की बैठक में ऐसा ही कुछ देखने को मिला। इस बैठक में शामिल वंचित बहुजन अघाडी (VBA) के नेता प्रकाश अंबेडकर ने इंडिया गठबंधन के अस्तित्व पर ही सवाल उठा दिए।उन्होंने दो टूक कहा कि “इंडिया” में कुछ नहीं बचा है, लेकिन हम लोग महा विकास आघाडी को बचाने की पूरी कोशिश करेंगे।
लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर शुक्रवार को दक्षिण मुंबई के फाइव स्टार होटल में महा विकास आघाडी ने बैठक बुलाई। सीट शेयरिंग को लेकर महा विकास अघाड़ी की दूसरी मीटिंग हुई।इसमें वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष और डॉ. भीमराव अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर भी शामिल हुए। बैठक खत्म होने के बाद अंबेडकर होटल से नीचे आए तो उन्होंने मीडिया से कहा कि “इंडिया” लगभग खत्म हो चुका है।
इंडिया फ्रंट अब अस्तित्व में नहीं-अंबेडकर
अंबेडकर ने कहा, मेरी राय में इंडिया फ्रंट अब अस्तित्व में नहीं है।प्रकाश ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कोई “इंडिया” नहीं है। नीतीश कुमार, आप, ममता बनर्जी अलग हो गए हैं। कांग्रेस के आखिरी सहयोगी रहे अखिलेश यादव ने भी अलग राह पर चलने का फैसला किया है। जहां तक मेरी जानकारी है, दोनों अलग हो चुके हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि यह सच न हो, लेकिन वास्तविकता हर किसी के सामने है। इसे देखते हुए हमें एमवीए के साथ महाराष्ट्र में ऐसा नहीं होने देने के लिए बहुत सावधान रहना चाहिए।
संजय राउत ने संभाली बात
अंबेडकर के इस बयान के दौरान शिवसेना उद्धव गुट (यूबीटी) के सांसद संजय राउत और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले भी उनके साथ मौजूद थे। हालांकि बाद में संजय राउत ने मामला संभालते हुए कहा कि सब कुछ ठीक है, गठबंधन मजबूत है।सीट बंटवारे पर घटक दलों के बीच कुछ मुद्दे हैं, लेकिन रणनीतिक फैसले लिए जा रहे हैं।
Feb 03 2024, 11:27