*प्रथम तीन स्थान के विजेताओं को दिया गया पुरस्कार*
नवाबगंज (गोंडा) ।अन्तरराष्ट्रीय आद्र भूमि दिवस पर सोहेलवा वन्य प्रभाग पक्षी विहार पार्वती अरगा व टिकरी रेंज अन्तर्गत चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रथम तीन स्थान के विजेताओं को दिया गया पुरस्कार ।डीएफओ बलरामपुर ने किया बच्चों को सम्मानित। प्रकृति संरक्षण मे वन्य जीवों के महत्व पर प्रकाश डाल लोगों को दिया स्वच्छता का संदेश।
जैसा कि मालूम है कि 2 फरवरी को बीते 1997 वे से अन्तरराष्ट्रीय आद्र भूमि दिवस मनाया जाता है इस अन्तरराष्ट्रीय आयोजन का उद्देश्य है कि सभी जागरूक हो और प्रकृति संरक्षण मे सहयोग करे प्लास्टिक यूज नि करे भारत मे उप्र वह महत्वपूर्ण प्रदेश है जहा 75 रामसार जगहे है यहा पर पक्षियों के लिए बेहतर जगह है इसका संरक्षण हो लोग सहयोग करे उक्त बात जनपद बलरामपुर के सोहेलवा वन्यजीव पक्षी बिहार बलरामपुर डीएफओ डा. एम सोमन ने शुक्रवार को पार्वती आरगा पक्षी विहार पर अंतरराष्ट्रीय आद्र भूमि दिवस पर आयोजित चित्रकला के विजेताओं को सम्मानित कर कहा।
इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान कोठा जगदंबा सिंह व बहादुरा हरनाम सिंह ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन एस डीओ एमबी सिंह ने किया कार्यक्रम मे छात्रा अर्पिता मिश्रा एकता पासवान चाहत पासवान प्रबल विक्रम सिंह स्तुति सिंह आशा मौर्या ने प्रकृति संरक्षण पर व्याख्यान दिया मौके पर अछैवर सिंह विजय शंकर मिश्र रेंज अधिकारी ओमप्रकाश अमित मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।वही टिकरी रेंज के प्रभात कुमार वनदरोगा अरुण कुमार तिवारी आशीष ने बच्चों को बहादुरा पार्वती गांव सीमा पर प्रकृत्ति संरक्षण को लेकर जागरूक किया।
Feb 03 2024, 11:17