गिरिडीह: श्रीराधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी के गर्भ गृह से कीमती मुकुट व अन्य सामान की चोरी,जिप सदस्या ने दी आंदोलन की चेतावनी
गिरिडीह:जिले में निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत इसरी बाजार के श्रीराधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी मंदिर के गर्भ गृह का ताला तोड़कर चोरों ने मुकुट समेत कई कीमती सामग्री चुरा लिए।
आज सुबह जैसे ही मंदिर के पुजारी तैयार होकर ठाकुर जी की पूजा करने के लिए गर्भ गृह की ओर बढ़े तो देखा कि ताला टूटा है व वही गिरा है।देखा तो राधारानी मां के मुकुट, ठाकुर जी के मुकुट समेत कई सामग्री गायब थे।वही अन्य कई सामग्रियां बिखरे पड़े थे।
इसकी सूचना मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों व पुलिस को सूचना दी गई। बता दे कि इसरी बाजार का यह मुख्य प्रसिद्ध मंदिर श्री राधाकृष्ण ठाकुर बाड़ी यहां के पारसनाथ स्टेशन रोड पर अवस्थित है।मंदिर के पुजारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मंदिर भवन से लगे पनसोखा का निर्माण कराया जा रहा था। जिसमें आठ दस मजदूर पिछले कई दिनों से कार्यरत थे।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में इकट्ठी हो गई।घटना को लेकर स्थानीय पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।जबकि लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है।मंदिर के पुजारी सह विहिप के जिला धर्माचार्य श्रीकांत उपाध्याय ने घटना की जानकारी दी।
उधर भाजपा के नेता सुरेंद्र कुमार और डुमरी जिप सदस्या सुनीता कुमारी ने मामले की तीव्र निंदा करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है,अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है।
Feb 02 2024, 21:17