*किन्नरो के क्षेत्र बंटवारे को लेकर कोतवाली में देर रात तक चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा*
खलीलाबाद - संत कबीर नगर किन्नरों की एक टोली ने निकिता पांडेय की अगुवाई में पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता संत कबीर नगर को दिए गए प्रार्थना पत्र में मांग किया कि उनके साथ आया हुआ समूह संत कबीर नगर का स्थाई निवासी है परंपरा के अनुसार जनता की खुशियों में शामिल होकर नाचते गाते, और बधाई देने का कार्य करते चले आ रहे हैं।
ऐसे में नेपाल की मूल निवासी किरन किन्नर कहती हैं कि इस जिले को छोड़कर ट्रेन में जाकर नाचने मांगने का काम करें, जो पूरी तरह से अन्याय है किसी का जिला बैनामा रजिस्ट्री नहीं है, सभी किन्नरों ने आरोप लगाते हुए का कि किरन के द्वारा जान मारने की धमकी दी जाती है, इस बाबत किरन ने सफाई देते हुए आरोप को झूठा और बेबुनियाद बताया किन्तु जिले में क्षेत्र बंटवारे को लेकर अपने ग्रुप के साथ असहमति जताई किरन ने कहा कि यहाँ गुरु और शिष्य की परंपरा होती है ।
वही गुरु हैं, निकिता पांडेय के ग्रुप ने आरोप लगाते हुए कहा कि दसों बार उनके घर जाकर हम लोगों ने क्षेत्र में जाकर नाचने गाने की अनुमति मांगी किंतु इन्होंने नहीं दिया ऐसे में कहां जाएं क्या करें भुखमरी के कगार पर आकर खड़े हैं,इसी बीच नोक - झोंक होती रही एक किन्नर बैठी बैठी बेहोश हो गई जिसको जिला अस्पताल भेजा गया कुछ लोगों ने नग्न होकर प्रदर्शन भी किया, इस तरह से कोतवाली में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।
कोतवाली में देर शाम तक एक दूसरे पर आरोप का सिलसिला चलता रहा मामले को बिगड़ता देख खलीलाबाद कोतवाल ने उच्च अधिकारियों खलीलाबाद पुलिस क्षेत्राधिकारी बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी शैलेश दूबे को अवगत कराया कोतवाली पहुंच कर उच्च अधिकारियों के सूझबूझ और हस्तक्षेप से मामले को कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया।
Feb 02 2024, 15:36