हेमंत सोरेन ही नहीं इन राज्यों के सीएम पर भी ईडी की नजर, कभी भी कस सकता है शिकंजा
#many_cms_are_on_ed_radar
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन ने दो दिन पहले अपने पद से इस्तीपा दे दिया। सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने हेमंत सोरेन को कई घंटों की पूछताठ के बाद गिरफ्तार कर लिया।हालांकि वह अकेले मुख्यमंत्री नहीं हैं जो ईडी के शिकंजे में हैं। हेमंत सोरेन के अलावा भी कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के खिलाफ ईडी की जांच जारी है। यानी कह सकते हैं कि इन मुख्यमंत्रियों पर भी गिरफ्कतारी की तलवार लटक रही है। इनमें से एक नाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का है। जो अब तक ईडी के पांच समन की अनदेखी कर चुके हैं और उन्हें लगातार गिरफ्तारी का डर सता रहा है। इसके अलावा दक्षिण भारत के राज्यों के सीएम भी ईडी की नजर में हैं।
ईडी ने कई नेताओं को समन जारी किया और पूछताछ भी कर चुकी है। जेएमएम नेता हेमंत सोरेन के बाद ईडी की रडार पर कई और बड़े नेता हैं, जिनकी गिरफ्तारी से या फिर उनके ऊपर कार्रवाई से इनकार भी नहीं किया जा सकता। तो जानते हैं उनके बारे में।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
ईडी की रडार पर रहे नेताओं में पहला नाम दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखियाा अरविंद केजरीवाल का आता है। जो केंद्रीय एजेंसी ईडी की जांच के दायरे में हैं। जिसको लेकर ईडी ने उन्हें अब तक 5 समन भेजा है। हालांकि, वो एक बार भी पेश नहीं हुए हैं। ईडी ने दिल्ली के अरविंद केजरीवाल को इससे पहले 17 जनवरी , 3 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर को समन भेजा था लेकिन केजरीवाल एक बार फिर ईडी के दफ्तर नहीं पहुंचे थे। केजरीवाल को अंतिम बार 31 दिसंबर को समन भेजा गया था, जिसमें उन्हें शुक्रवार यानी 2 फरवरी को पेश होना था। हालांकि केजरीवाल ने एक बार फिर समन को इग्नोर किया।आम आदमी पार्टी ने कहा कि ईडी का समन गैर कानूनी है। दरअसल अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी जांच कर रही है।
केरल के सीएम पिनाराई विजयन
वहीं केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के खिलाफ भी ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के खिलाफ ईडी ने साल 2021 में जांच शुरू की थी। उनके ऊपर साल 1995 में बिजली मंत्री रहते हुए जलविद्युत परियोजनाओं के आधुनिकीकरण के अनुबंध में कथित भ्रष्टाचार का मामला चल रहा है।
आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी
वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और वाईएसआरसीपी प्रमुख वाई एस जगनमोहन रेड्डी भी ईडी की रडार पर हैं। जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ भारती सीमेंट्स के आर्थिक मामलों को लेकर जांच चल रही है। जगनमोहन रेड्डी यूपीए के कार्यकाल के दौरान से ही जांच का सामना कर रहे हैं। हालांकि ईडी ने साल 2015 में उनके खिलाफ पीएमएलए के नए मामले में केस दर्ज किया था। ये मामला उनके वित्तीय मामलों से जुड़ा हुआ है।
तेलंगाना के नए सीएम बने रेवंत रेड्डी
तेलंगाना में हाल ही में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी है और रेवंत रेड्डी पहली बार सूबे के मुख्यमंत्री बने हैं। वो भी एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की जांच के दायरे में हैं। विधानसभा में टीडीपी के तत्कालीन नेता रेड्डी पर 2015 में एमएलसी चुनावों में अपने पक्ष में वोट देने के लिए एक नामांकित विधायक को कथित तौर पर 50 लाख रुपये की रिश्वत देने का मामला दर्ज किया गया था।
Feb 02 2024, 14:57