*रामसजीवन तिवारी ने निवर्तमान ब्लाक अध्यक्ष मस्तराम यादव को 18 वोट से हराकर तीसरी बार चुनाव जीता*
नवाबगंज (गोंडा)। ब्लाक सभागार मे उप्र पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ ब्लाक अध्यक्ष पद पर हुए काटे के मुकाबले मे संघ के दो बार अध्यक्ष रहे रामसजीवन तिवारी ने निवर्तमान अध्यक्ष मस्तराम को 18 मतो से हराकर जीता चुनाव जीतलिया।
घोषणा होते ही भावुक हुए रामसजीवन ने अपने समर्थकों को जीत के लिए धन्यवाद दिया।तुलसीपुर माझा प्रधान प्रतिनिधि लालजी सिंह ने इस जीत पर ब्लाक मे मौजूद सभी सफाई कर्मचारी व प्रधानो को माला पहनाकर स्वागत किया तथा रामसजीवन की जीत को सफाई कर्मचारी संघ की जीत बताया।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पंचायतीराज सफाई कर्मचारी संघ का ब्लाक स्तरीय चुनाव ब्लाक सभागार में हुआ। सुबह से शुरु हुई मतदान और मतगणना मे निवर्तमान ब्लाक अध्यक्ष मस्तराम यादव व दूसरे प्रत्याशी रामसजीवन तिवारी के बीच कांटे के मुकाबले मे कुल 101 वोटों के सापेक्ष कुल 98 मत पडे, जिसमे रामसजीवन तिवारी ने निवर्तमान ब्लाक अध्यक्ष मस्तराम यादव को 18 वोट से हराकर तीसरी बार चुनाव जीता।
मस्तराम को 40 मत, वही राम सजीवन को कुल 58 मत मिले। इस जीत की घोषणा होते ही रामसजीवन खुशी में भावुक होकर रोने लगे, समर्थकों को सहयोग के लिए हृदयतल से धन्यवाद दिया। इस मौके पर चुनाव अधिकारी नरसिंह नरायन पांडेय व अमीन अहमद ने सभी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र सौपा।
महामंत्री पद पर संजय कुमार, संप्रेक्षक पद पर दिवाकर भारती, कोषाध्यक्ष रामचंद्र मौर्या, संगठन मंत्री पद पर शफीक अहमद को भी निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद चुनाव अधिकारियों ने प्रमाणपत्र दिया।
इस मौके पर पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह प्रधान सतिया संतोष कुमार उर्फ थुल्लुर शुक्ला धनीराम रामबहादुर चौहान रज्जन पांडेय पिलाउ सिंह राजाराम यादव रंजीत कुमार, विनोद सिंह, इलियास जैनुल आबदीन कुलदीप सिंह, श्याम बाबू शुक्ला अभिषेक सिंह उर्फ छोटू रवि सिंह, अजय उर्फ रुस्तम चौहान, इंद्रबहादुर पाठक सत्यम सिंह राहुल सिंह विपिन सिंह, गिरधारी लाल चौहान, जयराम चौहान, गंगाराम, सुभाष यादव रिशू श्रीवास्तव, रिशू सिंह दुर्गा सिंह, तेजप्रताप सिंह शोभाराम, पंचमलाल चंचल सिंह, इलियास दुर्गा सिंह, जितेन्द्र तिवारी विनोद चौहान, आशीष सिंह, रिंकू फरजान उल्ला रंजीत कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
नवाबगंज। उप्र पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ के इस चुनाव मे लालजी प्रधान के समर्थकों की जीत से पूरे ब्लाक परिसर मे फूल-मालाओं और मिठाईयों को लेकर लालजी सिंह अपने समर्थकों और प्रधानो का स्वागत कर उनका मुह मीठा कराया।
इस जीत का श्रेय उन्होंने सभी सफाई कर्मचारी संघ के सदस्यों की जीत बताया। इस मौके पर पर चुनाव अधिकारी नरसिंह नरायन पांडे ने बताया कि संघ के वजीरगंज ब्लाक अध्यक्ष पद पर शनिराम, तरबगंज से नरसिंह नरायन पांडेय, बेलसर से रघुनाथ मौर्या, मनकापुर से अतुल तिवारी, बभनजोत से धर्मेंद्र वर्मा व छपिया से प्रदीप वर्मा भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
Feb 01 2024, 18:22