गिरिडीह पुलिस के हत्थे चढा बगोदर से चार साइबर अपराधी
![]()
बगोदर : -बगोदर थाना क्षेत्र के नावाडीह में छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि कोडरमा थाना क्षेत्र के बोकोबार निवासी अजीत कुमार दास, अनुज पंडित, हजारीबाग जिला के चलकोशा के शिवा साव और बरकट्ठा के सूरज कुमार साव शामिल हैं। साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 21 मोबाइल फोन, 65 सिम कार्ड, 9 एटीएम कार्ड, 5 पासबुक, 1 लैपटॉप, 1 बाइक, 2 आधार कार्ड और 2 पैन कार्ड बरामद किए हैं। एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि कुछ साइबर अपराधी गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के नावाडीह में फर्जी सिम का उपयोग करते हुए लोगों को ठगी करने का काम कर रहे हैं। इसी सूचना के बाद साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । टीम में पुलिस निरीक्षक सह साइबर थाना प्रभारी साइबर अजय कुमार, एसआई सावन कुमार साहू, गौरव कुमार, एएसआई संजय मुखियार, गजेंद्र कुमार, साकेत वर्मा, सौरभ सुमन और आशुतोष रंजन को शामिल किया गया। यह जानकारी गिरिडीह पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने मंगलवार को इसकी जानकारी दिए।बगोदर के नावाडीह में छापेमारी करने पहुंची तो सभी साइबर अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने चारों साइबर अपराधियों को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के क्रम में इन साइबर अपराधियों ने बताया कि ये लोग ईस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों को झांसा में लेकर ठगी करते थे। इसके अलावे ईस्कॉर्ट पेशन क्लब के माध्यम से लोगों को सर्विस उपलब्ध कराने का झांसा भी देते थे और लड़कियों से न्यूड वीडियो कॉलिंग का रिकॉर्डिंग कर उसका वीडियो लोगों के मोबाइल पर भेज कर ब्लैकमेलिंग करते हुए पैसे की ठगी करते थे।


सहारा केंद्र, बगोदर के द्वारा नेहरू युवा केंद्र गिरिडीह के सहयोग से मुख्यमंत्री सारथी योजना कौशल प्रशिक्षण केंद्र मांझीलाडीह बगोदर में राष्ट्रीय युवा सप्ताह दिवस के अवसर पर जागरूकता दिवस के अवसर पर सेमिनार का आयोजन किया गया सेमिनार में महिला सशक्तिकरण के ऊपर चर्चा किया गया विषय प्रवेश करते हुए ओमप्रकाश महतो ने कहा कि आज का थीम महिला सशक्तिकरण एवं कौशल पर चर्चा करना है जिसमें महिला व लड़कियां का पहचान खुद का कैसे हो इस पर बोल दिया गया वहीं पर शिक्षिका रीना देवी ने कहा कि लड़कियों व महिलाएं भाई ससुराल में पति तथा बेटे के नाम पर जानी जाती है महिला व लड़कियां की पहचान खुद का कैसे हो इस पर हम सबों को कार्य करने की आवश्यकता है वही सुनीता मैम ने कहा कि लड़का गूंगा भी हो तो उसे नाम से जाना जाता है पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, किरण वेदी का उदहारण देते हुवे सशक्त होने पर बल दिया गया कार्यक्रम मे दिलीप कुमार, हां ज्योति कुमारी पायल कुमारी अंजू कुमारी लक्ष्मी कुमारी मनीषा कुमारी रूपा कुमारी काजल कुमारी पिंकी कुमारी बुलबुल कुमारी की सारनिया भूमिका रही
Feb 01 2024, 17:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k