/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *अंतरिम बजट में किसानों मजदूरों छात्रों नौजवानों के लिए केवल निराशा हाथ में:सीपीआईएम* Gonda
*अंतरिम बजट में किसानों मजदूरों छात्रों नौजवानों के लिए केवल निराशा हाथ में:सीपीआईएम*


गोण्डा । भारत सरकार की वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट जिस पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी ) गोंडा बलरामपुर के जिला सचिव कॉमरेड कौशलेंद्र पांडेय ने कहा कि अंतरिम बजट किसानों, मजदूरों, छात्रों, नौजवानों और मध्यम वर्ग के दुकानदारों के लिए निराशाजनक भरा बजट है। जिसमें इन तमाम वर्गों के लिए कुछ नहीं है।

चूंकि भारत देश की अर्थव्यवस्था का मूल आधार अभी भी कृषि क्षेत्र और उसके एलाइड उद्योगों पर आधारित है, जिसके लिए इस अंतरिम बजट ने बहुत ही निराश किया। कॉमरेड कौशलेंद्र पांडेय ने यह भी कहा कि कुछ लोगों के हाथों में ज्यादा रूपये आ जाने से सार्वभौमिक विकासवादी अर्थव्यवस्था नहीं बनेंगी।

ये तभी संभव है जब आमजन के हाथ से रूपये बाजार में खर्च किए जाएंगे और आमजन को रूपये तभी मिलेंगे, जब बेरोजगारी कम होगी और शिक्षा और चिकित्सा तथा मनरेगा में बजट बढ़ना चाहिए था।

बजट पूरी तरह से संसदीय आम चुनाव को ध्यान में रखकर पेश किया गया है।

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बेसिक विभाग के जिला अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न*

गोण्डा। बुधवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के जिला अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। बैठक में सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग की फीडिंग, निपुण, यू -डायस, बच्चों का रजिस्ट्रेशन, आधार सिडिंग, आपरेशन कायाकल्प, जर्जर भवन के ध्वस्तीकरण, आउट आफ स्कूल बच्चो का चिन्हाकन की स्थिति, हाउस होल्ड सर्वे के अन्तर्गत बच्चों को नवीन कक्षाओ में नामांकन कराने की स्थिति मध्यान्ह भोजन, आधार नामांकन के सत्यापन आदि।

बिन्दुओं पर समीक्षा कर प्रगति के बारे में जानकारी ली गयी।

जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित सभी योजनाओं पर शतप्रतिशत कार्य कराना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ सीएम डैशबोर्ड पर फीडिंग भी कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार लाया जाय।

समीक्षा के दौरान बच्चों के शिक्षा की गुणवत्ता, शौचालय, पेयजल, विद्युत कनेक्शन, एम0डी0एम0 में भोजन की गुणवत्ता, अध्यापको की उपस्थिति, स्कूलों की साफ सफाई आदि सभी बिन्दुओं पर ध्यान देकर सुधार लाया जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि आउट आफ स्कूली बच्चों का अध्यापको के द्वारा घर-घर जाकर चिन्हाकन किया जाय तथा हाउस होल्ड सर्वे के अन्तर्गत बच्चों को नवीन कक्षाओ में नामांकन कराना सुनिश्चित किया जाय। आपरेशन कायाकल्प के बारे में निर्देशित किया गया कि जो स्कूल अवशेष रह गये है उनका सर्वे कर नियमानुसार कायाकल्प किया जाय, तथा स्कूलो में पुनः सर्वे कर पेयजल, शौचालय, विद्युत कनेक्शन आदि के बारे में परीक्षण कर लिया जाय यदि कहीं गड़बड़ हो तो उसे तत्काल ठीक कराया जाय।

जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में पुराने जर्जर भवन को तकनीकी समिति के द्वारा परीक्षण कराकर 15 दिन के भीतर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाय।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, एआरपी सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

*बालश्रम निषेध अभियान में चार सेवायोजक को नोटिस*

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश के अनुक्रम में बालश्रम निरोधक अभियान श्रमविभाग,चाइल्ड हेल्पलाइन, एएचटीयू यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया।

जिसके अंतर्गत जनपद गोंडा के कटरा बाजार चन्दवतपुर आदि स्थानों पर अभियान चला कर चार सेवायोजक के विरूद्ध नोटिस जारी की गयी।

खतरनाक प्रक्रिया के अंतर्गत दोषी पाए जाने वाले सेवायोजकों के विरूद्ध दो वर्ष तक की सजा या 50000/ रूपए तक का जुर्माना तथा गैर खतरनाक प्रक्रिया के अंतर्गत दोषी पाए जाने पर सेवायोजक को एक माह तक की सजा या 10000/ रूपए तक जुर्माना या दोनों से दण्डित किये जाने का प्रावधान है।सभी जनपद वासियों से अनुरोध है कि 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों वा किशोरों से काम न लें।

अभियान में श्रम विभाग से श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सतेन्द्र प्रताप, चाइल्ड हेल्पलाइन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर आशीष मिश्रा, अपराजिता संस्था के जिला समन्वयक विकास जायसवाल, चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर माखन लाल तिवारी, एएचटीयू से प्रभारी उप निरीक्षक अरुण कुमार, उपनिरीक्षक राम किशोर प्रसाद, हेका गऊ चरन व महिला आरक्षी अमिता पटेल आदि मौजूद रहे।

*अग्नि घटनाओं के नियंत्रण हेतु बना कन्ट्रोल रूम*

गोण्डा। अग्नि काल में वनों में घटित होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं के संबंध में जिला स्तर पर अग्नि नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।

यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटे का कार्य करेगा। प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ला ने बताया कि गोंडा वन प्रभाग के अंतर्गत वनों के अंतर्गत घटित होने वाली अग्नि घटनाओं की सूचना दूरभाष नंबर 05262230212 व मोबाइल नंबर 8707336963 व 7839435149 पर दी जा सकती है।

नियंत्रण कक्ष द्वारा अग्नि दुर्घटनाओं का प्रभावी अनुक्रवण किया जाएगा तथा वन अग्नि घटनाओं के संबंध में विभिन्न स्रोतों से सूचना एकत्र कर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

*पेड़ पर चढ़कर लकडी तोड़ने के दौरान गिरने से हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम*

नवाबगंज (गोंडा)।थाना क्षेत्र के उमारिया गांव निवासी युवक की सोमवार को लकड़ी तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़कर लकडी तोड़ने के दौरान गिरने से हुई मौत। परिवार में मचा कोहराम।

मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के उमरिया गांव के युवक राहुल शुक्ला जिनका उम्र करीब 21 वर्ष थी वह सोमवार को खेत में फसल की सिंचाई कर रहा था इस दौरान ठंड लगने से अलाव तापने के लिए खेत के बगल में लगे पेड पर लकड़ी तोड़ने के लिए चढ़ गया।

इसी दौरान लकड़ी तोड़ते समय पैर फिसल जाने से वह खुद को नही सभाल पाया जिससे वह पेड़ से नीचे सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से गायल हो गया घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने इलाज के लिए उसे अयोध्या मेडिकल कॉलेज लेकर गए जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के बाबत गांव के प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक सिंह ने बताया कि मृतक तीन भाई व तीन बहनों में दूसरे नंबर पर था।बड़े भाई व एक बहन की शादी हो चुकी है।मृतक की अभी शादी नहीं हुई थी, युवक का पोस्टमार्टम अयोध्या में कराया गया है।

इस घटना के बाबत प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है।

*पुलिस अधीक्षक ने देर रात थाना खोड़ारे का किया औचक निरीक्षण*

गोण्डा। बीती की मध्यरात्रि को पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा थाना खोड़ारे का औचक निरीक्षण किया गया।

जिसमें थाना परिसर, कार्यालय, CCTNS कार्यालय, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा रिकाॅर्डाें को अद्यावधिक करने, साफ सफाई रखने एवं महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों को थाने पर आने वाली महिला फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनके प्रति सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करते हुए तत्काल निस्तारण कराने हेतु संबंधित के आवश्यक निर्देश दिए गए।

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, मासिक निरीक्षण रजिस्टर व अपराध रजिस्टर का अवलोकन, ऑपरेशन क्लीन के तहत मालों का निस्तारण किए जाने तथा सभी अभिलेखों को अद्यावधिक रखने के निर्देश दिए।

इसी दौरान पुलिस अधीक्षक ने संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग को प्रभावी बनाने, रात्रि गश्त व पिकेट को प्रभावी बनाने, एचएस चेकिंग, लम्बित विवेचनाओ को गुणदोष के आधार पर निस्तारण व वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश भी दिए।

इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक खोड़ारे सुरेन्द्र कुमार शर्मा, पीआरओ पुलिस अधीक्षक, व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*रामसजीवन तिवारी ने निवर्तमान ब्लाक अध्यक्ष मस्तराम यादव को 18 वोट से हराकर तीसरी बार चुनाव जीता*

नवाबगंज (गोंडा)। ब्लाक सभागार मे उप्र पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ ब्लाक अध्यक्ष पद पर हुए काटे के मुकाबले मे संघ के दो बार अध्यक्ष रहे रामसजीवन तिवारी ने निवर्तमान अध्यक्ष मस्तराम को 18 मतो से हराकर जीता चुनाव जीतलिया।

घोषणा होते ही भावुक हुए रामसजीवन ने अपने समर्थकों को जीत के लिए धन्यवाद दिया।तुलसीपुर माझा प्रधान प्रतिनिधि लालजी सिंह ने इस जीत पर ब्लाक मे मौजूद सभी सफाई कर्मचारी व प्रधानो को माला पहनाकर स्वागत किया तथा रामसजीवन की जीत को सफाई कर्मचारी संघ की जीत बताया।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पंचायतीराज सफाई कर्मचारी संघ का ब्लाक स्तरीय चुनाव ब्लाक सभागार में हुआ। सुबह से शुरु हुई मतदान और मतगणना मे निवर्तमान ब्लाक अध्यक्ष मस्तराम यादव व दूसरे प्रत्याशी रामसजीवन तिवारी के बीच कांटे के मुकाबले मे कुल 101 वोटों के सापेक्ष कुल 98 मत पडे, जिसमे रामसजीवन तिवारी ने निवर्तमान ब्लाक अध्यक्ष मस्तराम यादव को 18 वोट से हराकर तीसरी बार चुनाव जीता।

मस्तराम को 40 मत, वही राम सजीवन को कुल 58 मत मिले। इस जीत की घोषणा होते ही रामसजीवन खुशी में भावुक होकर रोने लगे, समर्थकों को सहयोग के लिए हृदयतल से धन्यवाद दिया। इस मौके पर चुनाव अधिकारी नरसिंह नरायन पांडेय व अमीन अहमद ने सभी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र सौपा।

महामंत्री पद पर संजय कुमार, संप्रेक्षक पद पर दिवाकर भारती, कोषाध्यक्ष रामचंद्र मौर्या, संगठन मंत्री पद पर शफीक अहमद को भी निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद चुनाव अधिकारियों ने प्रमाणपत्र दिया।

इस मौके पर पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह प्रधान सतिया संतोष कुमार उर्फ थुल्लुर शुक्ला धनीराम रामबहादुर चौहान रज्जन पांडेय पिलाउ सिंह राजाराम यादव रंजीत कुमार, विनोद सिंह, इलियास जैनुल आबदीन कुलदीप सिंह, श्याम बाबू शुक्ला अभिषेक सिंह उर्फ छोटू रवि सिंह, अजय उर्फ रुस्तम चौहान, इंद्रबहादुर पाठक सत्यम सिंह राहुल सिंह विपिन सिंह, गिरधारी लाल चौहान, जयराम चौहान, गंगाराम, सुभाष यादव रिशू श्रीवास्तव, रिशू सिंह दुर्गा सिंह, तेजप्रताप सिंह शोभाराम, पंचमलाल चंचल सिंह, इलियास दुर्गा सिंह, जितेन्द्र तिवारी विनोद चौहान, आशीष सिंह, रिंकू फरजान उल्ला रंजीत कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

नवाबगंज। उप्र पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ के इस चुनाव मे लालजी प्रधान के समर्थकों की जीत से पूरे ब्लाक परिसर मे फूल-मालाओं और मिठाईयों को लेकर लालजी सिंह अपने समर्थकों और प्रधानो का स्वागत कर उनका मुह मीठा कराया।

इस जीत का श्रेय उन्होंने सभी सफाई कर्मचारी संघ के सदस्यों की जीत बताया। इस मौके पर पर चुनाव अधिकारी नरसिंह नरायन पांडे ने बताया कि संघ के वजीरगंज ब्लाक अध्यक्ष पद पर शनिराम, तरबगंज से नरसिंह नरायन पांडेय, बेलसर से रघुनाथ मौर्या, मनकापुर से अतुल तिवारी, बभनजोत से धर्मेंद्र वर्मा व छपिया से प्रदीप वर्मा भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 214 जोड़ों का विवाह धार्मिक रीति रिवाज से संपन्न*

गोण्डा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत न्यू मैरिज हाल नवाबगंज गोण्डा में तहसील तरबगंज के समस्त विकासखण्ड के लाभार्थियों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अन्तर्गत विवाह कराया गया है। जिसमें 08 अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को इस्लामिक पद्धति द्वारा निकाह कराया गया व 206 जोड़ें को हिन्दू रीति रिवाज से विवाह कराया गया।

उन्होंने बताया है कि मुख्य अतिथि विधायक मनकापुर द्वारा वैवाहिक जोड़ों को 10 हजार रूपये का सामान (डिनर सेट, साड़ी 02 सेट, पैन्ट - शर्ट का कपड़ा 01 सेट, ट्राली बैग, दीवाल घडी, प्रेशर कूकर, चांदी की पायल बिछिया) उपहार स्वरूप भेट करते हुए कहा कि धनाभाव के कारण अब किसी गरीब लड़की के हाथ पीले होने से नहीं बचेगें तथा 214 जोड़ों को सामूहिक विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही सभी नवविवाहित जोड़ों को विवाहोपरांत उनके खाते में 35 हजार की धनराशि सरकार द्वारा दी जाती है।

विधायक मनकापुर रमापति शास्त्री एवं अध्यक्ष नगरपालिका परिषद नवाबगंज सत्येंद्र सिंह ने सभी जोड़ों को वैवाहिक जीवन की शुभ कामनायें देते हुए कहा कि यह योजना सरकार की बहुत अच्छी योजना है। अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ लेना चाहिए। विवाहित जोडों एवं उनके साथ आये रिश्तेदारों के लिए स्वादिष्ट भोजन एवं मिठाई व जलपान भी कराया गया है।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, खण्डविकास अधिकारी नवाबगंज, तरबगंज, वजीरगंज तथा बेलसर सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।

*सड़क निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्यों की डीएम ने की समीक्षा*

गोण्डा। सोमवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में चल रहे विभिन्न विभागों के भवन निर्माण कार्य एवं सड़क, पुल आदि के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्यों को समय से पूरा किया जाय। निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई भी समझौता न किया जाए।

जिन भवन निर्माण में बजट के अभाव से कार्य रुका है उसे बजट मंगाकर पूरा किया जाए। बजट न होने पर शासन स्तर से पत्राचार किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन भवनों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है उनका टीम का गठन कर सत्यापन कराकर संबंधित विभाग को हैंडओवर कर दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि उच्चाधिकारियों द्वारा निरीक्षण के बाद जो निर्देश दिए जाते हैं उन्हें तत्काल पूरा कराया जाए। साथ ही उन्होंने सड़क निर्माण के दौरान कहा कि जनपद में बन रही सड़कों की गुणवत्ता उच्च स्तर की होनी चाहिये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, एडीएसटीओ, एक्सईएइएन सीडी 2 बीके त्रिपाठी, प्रान्तीय खण्ड प्रमोद त्रिपाठी, ग्रामीण अभिन्यंत्रण विभाग, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सभी संबंधित निर्माण कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण, जिला कार्यक्रम अधिकारी, नलकूप विभाग सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*बाल श्रम मिलने पर करें प्रभावी कार्यवाही: डीएम*

गोण्डा। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में महिला कल्याण विभाग के समस्त योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गया।बैठक में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि किसी भी प्रतिष्ठान पर बालश्रम बिल्कुल न हो, यदि बाल श्रम कराता हुआ कोई पाया जाय, तो उस पर प्रभावी कार्यवाही की जाये।

डीएम ने जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के साथ निराश्रित महिला पेंशन, कन्या सुमंगला, बाल सेवा योजना, स्पांशरशिप, चाइल्‍ड हेल्‍पलाइन, बाल विवाह, बाल श्रम, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न, एनसीपीसीआर कार्ययोजना सहित सभी योजनाओं की अलग-अलग समीक्षा।

उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी को निर्देशित करते हुए कहा कि योजनाओं की प्रगति में वह विशेष ध्यान दें तथा शासन के मंशा के अनुरूप कार्यों का संचालन कराते रहें।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम.अरून्मौली, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द्र यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज मौर्या, सीडब्लूसी अध्यक्ष प्रेमशंकर लाल श्रीवास्तव, अनुपमा श्रीवास्तव, जेपी यादव, चन्द्रमोहन वर्मा, राजकुमार आर्य, ज्योत्सना सिंह, मनोज उपाध्याय, आशीष मिश्रा, अंकित कुमार पाण्डेय, पंकज राव, सिद्धनाथ पाठक आदि उपस्थित रहे।