राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि
आज दिनांक 30 जनवरी 2024 को अध्यक्ष, गांधी संग्रहालय -सह- जिलाधिकारी , मोतिहारी द्वारा गाँधी संग्रहालय , मोतिहारी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के पुण्यतिथि के अवसर पर गाँधी जी एवं कस्तूरबा जी के प्रतिमा पर सूत की माला पहनाकर एवं चम्पारण सत्याग्रह स्मृति स्तम्भ पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर संग्रहालय के सभा भवन में आयोजित विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि गांधी जी हमारे आदर्श है ,गाँधी जी हमेशा अंतिम व्यक्ति के लिए चिंता करते थे,चम्पारण गाँधी जी की कर्मभूमि रही , यहीं से राष्ट्रीय आंदोलन के क्रम में उन्होंने स्वच्छता ,शिक्षा , स्वास्थ पर काम शुरू किया ।
शहादत दिवस पर हम सब उनके कार्यो को आगे बढ़ने का संकल्प ले, यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
सचिव, श्री ब्रजकिशोर सिंह ने कहा कि आजादी के बाद गांधी जी कोलकाता में थे ,पत्रकारों ने उनसे पूछा, देश आजाद हो गया ,
देश आजादी का जश्न मना रहा है, और आप यहाँ पर है।उन्होंने कहा कि देश को राजनैतिक आजादी मिल गई ,आर्थिक आजादी मिल रही है और नैतिक आजादी बाकी है, उसके लिए तैयारी कर रहे हैं।
।
इस अवसर पर स्नेह सदन के बच्चों ने सर्वधर्म सम्भाव् प्रार्थना की।
कार्यक्रम की शुरुआत गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन तू तेने कहिए की प्रस्तुति मेघना द्वारा की गई।
कार्यक्रम का संचालन विनय कुमार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर माननीय उपमेयर, डॉ लालबाबू प्रसाद, पूर्व प्राचार्य शशिकला, प्रो रामनिरंजन पाण्डेय, डॉ कमलेश कुमार, साजिद रजा, अमरेंदर सिंह, जगाराम शास्त्री, रंजीत गिरि,अमिता निधि, शिवनन्दन राय, मुखलाल मांझी, डॉ गोपाल सिंह शामिल थे ।
Feb 01 2024, 11:59