*बच्चों ने सीखा नई उड़ान से नई पहचान*
संतकबीरनगर । बाल विद्यालय प्रसादपुर में इंडियन एसोसिएशन का रेडिएशन प्रोटक्शन अर्प के द्वारा भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मुंबई से पधारे लोगों ने बेनिफिशियल इफेक्ट का रेडिएशन टेक्नोलॉजी और इंडियन न्यूक्लियर एनर्जी प्रोग्राम विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया।
कार्यशाला में आए भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मुंबई से अवकाश प्राप्त वैज्ञानिक डॉक्टर यश मुरली (सेक्रेटरी IARP) एवं संजय शंकर पाटील वैज्ञानिक भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मुंबई के द्वारा 45-45 मिनट के 5 सेशन में विज्ञान के तत्वों को समझाकर एवं प्रयोग के द्वारा दिखाकर बच्चों को खुश कर दिए। उनके द्वारा कैरियर पर फोकस करते हुए बताया गया कि आपके लिए भाषा रुकावट नहीं है बल्कि, किसी भी भाषा मे अपने विचार रखने में दक्ष होना चाहिए ।प्रतिभागी बच्चे इस कार्यशाला से गदगद दिखे। श्वेता चतुर्वेदी ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विज्ञान इतना सहज एवं सरल भी हो सकता है ऐसा सोचा नहीं था। यहां आकर हमें नई ऊर्जा के साथ नई उड़ान मिली है ।
कार्यशाला में विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजो के 150 छात्र छात्राएं प्रतिभाग किये एवं अपना सर्टिफिकेट प्राप्त किये। देर रात तक चले कार्यशाला का शुभारंभ ओजस्वी एवं ओजस्व के द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ प्रधानाचार्या आकांक्षा श्रीवास्तव के द्वारा सबका आभार प्रकट करते हुए सूक्ष्म जलपान एवं भोजन उपलब्ध कराया गया
कार्यशाला में बी मॉडर्न स्कूल से अनिल यादव, देवमणि अपने बच्चों को प्रतिभाग किए।
इस अवसर पर जूनियर सेक्शन के प्रधानाचार्य अब्दुल कलाम ,दिव्यांश श्रीवास्तव, संतोष चतुर्वेदी, महातम कुमार, अनिरुद्ध उपाध्याय, राकेश यादव ,मनीष चतुर्वेदी ,प्रदीप कुमार यादव ,सुप्रिया, अनुराधा विभा किर्ती शर्मा ,विमलेन्दु आदि शिक्षक उपस्थित रहे प्रबंधक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने आए आगंतुकों का आभार प्रगट करते हुए बच्चो को आशीर्वाद प्रदान किए ।
Feb 01 2024, 11:39