उत्तर भारत में घने कोहरे का कहर जारी, रेल और हवाई सेवाएं प्रभावित, बारिश बढ़ाएगी परेशानी
#weather_dense_fog
पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है। पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो चुकी है तो मैदानों को कोहरे ने अपनी आगेश में ले लिया है।भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि पंजाब के अमृतसर, पटिलाया, हरियाणा के अंबाला, राजस्थान के गंगानगर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बहुत अधिक घना कोहरा देखा गया। इन जगहों पर सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता घटकर 25 मीटर रह गई थी। इसके चलते सड़क यातायात से लेकर आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। घने कोहरे के कारण धूप नहीं खिलने से ठंड भी अधिक महसूस की गई।
दिल्ली एनसीआर में बुधवार को भयानक कोहरे की चपेट में रहा। सुबह साढ़े तीन बजे के बाद विजिबिलिटी शून्य हो गई। गनीमत रही कि तापमान में एक डिग्री का सुधार होने की वजह से दिल्ली वासियों को ठंड से थोड़ी राहत मिली। यही स्थिति उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और पंजाब के अलावा राजस्थान और मध्य प्रदेश के बड़े हिस्से में भी बुधवार को घना कोहरा छाया रहा। उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और पंजाब के अलावा दिल्ली एनसीआर में आज घना कोहरा छाया रहेगा। दोपहर में कुछ देर के लिए धूप खिलने की संभावना है तो लेकिन तीव्रता ना के बराबर होगी। यही स्थिति राजस्थान में भी बनेगी।
आज बारिश के आसार
मौसम की गतिविधियों पर नजर रखने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर डॉट कॉम के मुताबिक लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में आज लगातार चौथे दिन हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है। इसी प्रकार पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर के अलावा राजस्थान में भी गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। यही स्थिति सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भी देखने को मिलेगी। उधर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भी बीते एक सप्ताह से हो रही बारिश का क्रम जारी रह सकता है।
19 ट्रेनें देर, कई उड़ानें भी विलंब
उत्तर रेलवे ने बताया कि घने कोहरे के कारण रेल यातायात व्यवस्था बेपटरी हो गई। दिल्ली आने वाली कम से कम 19 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटों की देरी से चलीं। इनमें जम्मू तवी-दिल्ली एक्सप्रेस, हॉवड़ा-दिल्ली दुरंतो, हॉवड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस, दिल्ली-मोगा एक्सप्रेस शामिल थीं। ट्रेनों के देर से चलने के वजह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन समेत अन्य स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। यही हाल इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रहा। उड़ानों में देरी की वजह से हवाईअड्डे पर भी यात्रियों की भीड़ रही। विलंब उड़ानों की सही संख्या के बारे में तो पता नहीं चल पाया, लेकिन अधिकारियों ने बताया कि इसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानें शामिल हैं।
Jan 31 2024, 10:28