गिरिडीह के छात्रों भविष्य लगातार बर्बाद कर रहा है जेएसएससी -राजेश सिन्हा
भाकपा माले के राज्य कमिटी सदस्य राजेश यादव और गिरिडीह विधान सभा प्रभारी ने राजेश सिन्हा ने संयुक्त बयान जारी किया है,कहा छात्रों के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ कर रहा है जेएससीसी,झारखंड सरकार को कई वेकेंसी निकाल कर स्टूडेंट के हाथो में जॉब थमाना था किंतु बीजेपी के तरह ही लगातार छात्रों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है,सरकार का नेतृत्व पर छात्रों ने सवाल खड़ा किया है,एक तो भाजपा सरकार लगभग 17 सालों तक छात्रों का भविष्य खराब किया अभी की जेएमएम सरकार भी बीजेपी के जैसा ही शांत चित्त मुद्रा में है,यह घोर अन्याय है,सिन्हा ने कहा है कि छात्रों को सड़क पर आ कर आंदोलन करने की जरूरत है,हम सरकार के सभी कार्यों का विरोध नहीं करते है अनेक अच्छे कार्य है किंतु छात्रों के सवाल पर माले चुप नहीं रहेगा,हालाकि तुरंत कैंसिल कर दिया गया है परिक्षा किंतु जेएसएससी के सिस्टम का विरोध करते है,उनके अफसर और स्टाफ के ईक्का दुक्का मिलकर बिहार,हरियाणा आदि के धूर्त लोगो के साथ मिलकर प्रश्न लीक करते है,सीबीआई जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए,झारखंड के छात्र का भविष्य खतम करने का ठेका ले रखा है जेएसएससी ने,जेएसएससी का कोई काम ही नहीं है तो इस विभाग को बंद करना चाहिए।
Jan 30 2024, 12:56