*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 214 जोड़ों का विवाह धार्मिक रीति रिवाज से संपन्न*
गोण्डा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत न्यू मैरिज हाल नवाबगंज गोण्डा में तहसील तरबगंज के समस्त विकासखण्ड के लाभार्थियों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अन्तर्गत विवाह कराया गया है। जिसमें 08 अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को इस्लामिक पद्धति द्वारा निकाह कराया गया व 206 जोड़ें को हिन्दू रीति रिवाज से विवाह कराया गया।
उन्होंने बताया है कि मुख्य अतिथि विधायक मनकापुर द्वारा वैवाहिक जोड़ों को 10 हजार रूपये का सामान (डिनर सेट, साड़ी 02 सेट, पैन्ट - शर्ट का कपड़ा 01 सेट, ट्राली बैग, दीवाल घडी, प्रेशर कूकर, चांदी की पायल बिछिया) उपहार स्वरूप भेट करते हुए कहा कि धनाभाव के कारण अब किसी गरीब लड़की के हाथ पीले होने से नहीं बचेगें तथा 214 जोड़ों को सामूहिक विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही सभी नवविवाहित जोड़ों को विवाहोपरांत उनके खाते में 35 हजार की धनराशि सरकार द्वारा दी जाती है।
विधायक मनकापुर रमापति शास्त्री एवं अध्यक्ष नगरपालिका परिषद नवाबगंज सत्येंद्र सिंह ने सभी जोड़ों को वैवाहिक जीवन की शुभ कामनायें देते हुए कहा कि यह योजना सरकार की बहुत अच्छी योजना है। अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ लेना चाहिए। विवाहित जोडों एवं उनके साथ आये रिश्तेदारों के लिए स्वादिष्ट भोजन एवं मिठाई व जलपान भी कराया गया है।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, खण्डविकास अधिकारी नवाबगंज, तरबगंज, वजीरगंज तथा बेलसर सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Jan 29 2024, 19:28