*जिंदगी की जंग हार गया नंदन*
अमेठी। के टीकरमाफी बाजार के पास एक सप्ताह पहले शोभायात्रा के दौरान डीजे में करंट उतरने से घायल बच्चे की कल देर शाम लखनऊ के ट्रामा सेंटर में मौत हो गई।बच्चे की मौत के सूचना मिलते गांव मे मातमी सन्नाटा पसर गया है।
दरअसल ये पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र टीकरमाफी चौकी क्षेत्र स्थित दुरई का पुरवा गांव के पास का है 22 जनवरी दिन सोमवार को शोभयात्रा के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से डीजे सवार 9 बच्चे झुलस गए थे।आनन फानन में सभी बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ से गंभीर हालत में 15 वर्षीय नंदन को लखनऊ रिफर कर दिया गया था।
सिविल अस्पताल में इलाज के बाद किशोर को प्लास्टिक सर्जरी की आवश्यकता देखते हुए केजीएमयू में शिफ्ट कराया गया। केजीएमयू के नंदन का उपचार चल रहा था जहाँ कल शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।लखनऊ के केजीएमयू में मौत की सूचना कल शाम को गांव पहुंची तो मातमी सन्नाटा पसरा गया।
सात दिन से नंदन के स्वस्थ होने की कामना कर रहे परिजनों की आंखों से निकल रहे आंसू व करूणवेदना हर किसी को गमगीन कर रही है।
प्राण प्रतिष्ठा के दिन निकली थी शोभायात्रा
संग्रामपुर थाने के भगत का पुरवा मजरे रानीपुर करनाईपुर गांव में सोमवार को शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले निकली शोभयात्रा में शामिल डीजे पर दुरई का पुरवा गांव के पास करंट उतरने से नंदन 15, सुधाकर 12, सिद्धार्थ सिंह 13, प्रदीप सिंह 9, आशीष 11, निखिल 7, रोशन 13, दर्शन 12 और।सूरज 11)झुलस गए थे। जिला अस्पताल में उपचार के बाद नंदन की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था।
आज शव पहुचेंगा घर
सूचना के बाद सांत्वना देने वाले गांव पहुंचने लगे। पोस्टमॉर्टम के बाद सोमवार को नंदन का शव गांव पहुंचने की बात कही जा रही है। एसएचओ श्रीराम ने इलाज के दौरान नंदन के मौत की पुष्टि की है। बताया कि अभी तक मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।परिजनो द्वारा अगर कोई तहरीर देते हैं तो नियमानुसार मुकदमा दर्ज कर मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Jan 29 2024, 17:08