/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *कांग्रेस पार्टी ने जताया विरोध* Ayodhya
*कांग्रेस पार्टी ने जताया विरोध*

अयोध्या।समाजवादी चिंतक आचार्य नरेंद्र देव के नाम पर बने नरेंद्र देव सिटी स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को बंद करने की कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कड़े शब्दों में भर्तसना की है।

महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल तथा जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने संयुक्त रूप से जारी बयान में कहा कि आचार्य नरेंद्र देव फैजाबाद ही नहीं पूर्वांचल की पहचान है। उनके द्वारा परिभाषित समाजवाद को अपनाकर प्रदेश ही नहीं देश की कई पार्टियों ने अपने पार्टी की राजनीतिक दिशा तय की।

नेता द्वय ने कहा कि पहले आचार्य नरेंद्र देव के नाम पर स्थापित नरेंद्रालय को नगर निगम का गोदाम बना दिया गया उसके बाद उनके नाम पर स्थापित सिविल लाइंस के पार्क में उनकी मूर्ति दरकिनार कर दी गई।

नेताजी ने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि आचार्य नरेंद्र सिटी स्टेशन पर पहले की ही भाती ट्रेनों के ठहराव को सुचारू से संचालित किया जाए।

जिससे कि उसे क्षेत्र के आम लोगों को यातायात में परेशानी न हो।

*भरथूपुर गांव निवासी सेवानिवृत वन कर्मी तुंगनाथ सिंह के निधन पर जताया शोक*

सोहावल अयोध्या।सोहावल छेत्र के देवराकोट ग्राम पंचायत अंतर्गत भरथुपुर गांव निवासी वन विभाग से सेवानिवृत कर्मी तुंगनाथ सिंह का निधन हो गया। बताया जाता है कि तुंगनाथ सिंह का गत दिनों से स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनके परिजन लखनऊ स्थित लारी अस्पताल में इलाज करवा रहे थे ।

तुंगनाथ सिंह का रात में निधन हो गया । लखनऊ में श्री सिंह के निधन के बाद परिजन उनके शव को भरथुपुर गांव ले आए । घटना की जानकारी मिलते ही भरथुपुर गांव समेत अन्य गावों के लोगो को मिलते ही शोक जताने लोग तुंगनाथ सिंह के घर पर जाकर उनके निधन पर गहरा दुख किया ।

तुंगनाथ सिंह का अंतिम संस्कार रविवार को कलाफरपुर नदी घाट पर सैकड़ो लोगो की मौजूदगी में किया गया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से वन विभाग के सभी स्थानीय अधिकारियो और कर्मचारियों ने भी शोकाकुल परिजनों को ढाढस बंधाया। इस अवसर पर पर प्रमुख रूप से पूर्व सयूश जिलाध्यक्ष अनूप सिंह, बाबा रामदीन यादव , विकास वर्मा , रानू सिंह , प्रगतिशील किसान संजीव सिंह और केदार नाथ मौर्य , वरिष्ठ पत्रकार धर्मपाल सिंह अमित कुमार यादव और राम कल्प पांडेय अधिवक्ता अखण्ड प्रताप सिंह , ठेंऊगा प्रधान और पूर्व प्रधान अंजनी सिंह , देवराकोट प्रधान मनोज कुमार सिंह , पूर्व प्रधान पुजारी सिंह , समाजसेवी डब्लू सिंह , जय मंगल सिंह अनंत बहादुर सिंह , वंश बहादुर सिंह , हरिकरन सिंह , वीर बहादुर सिंह , कालू सिंह , अशोक सिंह , पत्रकार शिव शंकर सिंह आदि समेत काफी संख्या में लोगो ने अंतिम संस्कार में और घर पर जाकर शोक जताया ।

*सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने की भाजपा सरकार की कड़ी निन्दा*

अयोध्या।सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ने पत्रकार वार्ता में भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए । उन्होने पुलिस भर्ती में आवेदन शुल्क पर भी उठाए सवाल ।

पूर्व मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि अनुसूचित जाति को छूट नहीं मिल रही है और जो आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग पर लागू है वही सभी वर्ग पर लागू हो रहा है । उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि सभी आवेदन कर्ताओं से आवेदन शुल्क 400 रुपए लिया जा रहा । उन्होने कहा कि यह अधिकार संविधान प्रदत्त है, यह भीख नहीं है।

यह दया नहीं है, यह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का बनाया हुआ संविधान है जिसके तहत अनुसूचित जाति के लोगों को रिजर्वेशन मिलता है, छूट मिलती है, सहूलियत मिलती है । उन्होने कहा कि ये इस बात का इशारा है कि सरकार पूरी तरह से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को खत्म करने में लगी है इसलिए समाजवादी पार्टी इसका विरोध करती है ।

उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी लगातार लोगों को जागरुक कर रही है, हमारा संविधान खतरे में है, लोकतंत्र खतरे में है, देश खतरे में है, इसको बचाने के लिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं।

*इग्नू अध्ययन केन्द्र द्वारा उन्नत भारत अभियान के तहत कार्यक्रमों का आयोजन, मताधिकार की दिलाई गई शपथ*

अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोद लिए गाँव बिहारीपुर (मसौधा) स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में उन्नत भारत अभियान के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं छात्रों को आत्मरक्षा से प्रशिक्षित किया गया। शुक्रवार को क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ एवं अयोध्या कराटे एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला सचिव स्पोर्ट्स कराटे संघ के हरिओम शर्मा तथा सहयोगी कीर्ति द्विवेदी तथा वैष्णवी मिश्र ने छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु कराटे के स्टेप्स कराये गए।

वहीं विद्यालय की सहायक अध्यापिका कल्याणी पाड़ी, माला नाग आर्य, एवं संध्या पाण्डेय के मार्ग-दर्शन में छात्राओं द्वारा देशभक्तिः गीत ‘‘दिल दिया है जान भी देंगे‘ की शानदार प्रस्तुति के साथ अन्य मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम के उपरांत मतदाता जागरुकता अभियान के तहत उपस्थित छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षको को डॉ. मनोरमा सिंह द्वारा अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु शपथ दिलाई गई एवं जागरुकता रैली भी निकाली गई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान काशीराम ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से छात्रों के अन्दर एक नई ऊर्जा का संचार होता है। इससे उनमें आत्मविश्वास की वृद्धि होती है।

विशिष्ट अतिथि इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ0 मनोरमा सिंह ने छात्रों को बताया कि किसी भी मुसीबत के समय आत्म संयम का परिचय देना चाहिए। अविवि अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने कहा कि ये एक नए भारत का निर्माण है। विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम का आयोजन आगे भी होते रहना चाहिए। इससे छात्र लाभान्वित होंगे। इस कार्यक्रम के उपरांत धन्यवाद ज्ञापन इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह द्वारा किया गया। मौके पर इग्नू अध्ययन केंद्र अयोध्या के डॉ. आशुतोष कुमार पाण्डेय, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. श्रीश अस्थाना, धर्मेन्द्र कुमार, अनुदेशक मनोज कुमार, श्रीमती पूजा सिंह, श्रीमती कजली श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे।

*तीन पालियों में 01 लाख 50 हजार 677 परीक्षार्थी शामिल रहे*

अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक एवं परास्नातक विषम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में 01 लाख 50 हजार 677 परीक्षार्थी शामिल रहे। वही इस परीक्षा में 3003 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि सचलदल एवं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में तीनों पालियों की स्नातक एवं परास्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा कराई जा रही है।

प्रथम पाली में 35404, द्वितीय पाली में 71491 व तृतीय पाली में 43782 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल रहे। वही क्रमशः 1318, 1234, 451 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा में 60161 छात्र 90516 छात्राएं शामिल रही। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं शुचिता के साथ सम्पन्न हुई।

*30 जनवरी को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का होगा आयोजन*

अयोध्या- शासन के महत्वपूर्ण प्राथमिकता कार्यक्रमों की माह दिसम्बर 2023 की प्रगति रिपोर्ट पर मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की मण्डलीय समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग लिंक के माध्यम से दिनांक 30 जनवरी 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे से की जायेगी। वीडियो कान्फ्रेंरसिंग लिंक को अलग से भेजा जायेगा। अधिकारीगण समय से वीडियो कांफ्रेंसिंग में भाग लेने का कष्ट करें। उक्त जानकारी संयुक्त विकास आयुक्त अयोध्या मण्डल अरविन्द चन्द्र जैन ने दी है।

अपर आयुक्त अयोध्या मण्डल की अध्यक्षता में दिनांक 29 जनवरी 2024 की अपरान्ह 3 बजे आयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गयी है। अपने अपने विभाग से सम्बंधित बिन्दुओं की अद्यतन प्रगति के साथ बैठक में स्वयं प्रतिभाग करें। उक्त जानकारी संयुक्त आयुक्त उद्योग अयोध्या मण्डल अयोध्या ने दी है।

*अयोध्या में रोजगार मेला का आयोजन 30 जनवरी को*

अयोध्या- क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेंटर दिनांक 30 जनवरी 2024 को प्रातः 10 बजे से राजकीय आई0टी0आई0 परिसर, बेनीगंज, अयोध्या में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा हैं। इस रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की तकनीकी/गैर तकनीकी प्रतिष्ठित कम्पनियां, एल0आई0सी0, अयोध्या, एस0बी0आई0 लाइफ इंश्योरेंस, डान बास्को, होली हब्र्स एवं एडिको आदि कंपनियां प्रतिभाग करंेगी। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष है, एवं शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल से लेकर आई0टी0आई0 है प्रतिभाग कर सकते है।

अभ्यर्थियों का सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in एवं ncs.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। तत्पश्चात रोजगार मेला आई0डी0 9600 पर ऑनलाइन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उक्त दिनांक को राजकीय आई0टी0आई0 परिसर, बेनीगंज, अयोध्या में उपस्थित हों, इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नहीं है। उक्त जानकारी सहायक निदेशक सेवायोजन अयोध्या मण्डल अयोध्या ने दी है।

*अयोध्या में कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक*

अयोध्या- मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में प्रशासन एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मध्य बेहतर समन्वय बनाने के लिए गठित समन्वय समिति की बैठक श्रीराम जन्मभूमि परिसर स्थित एल0एन0टी0 सभाकक्ष में सम्पन्न हुई । इस अवसर पर जिसमें श्रीराम जन्मभूमि परिसर के सुरक्षा एवं बेहतर ढंग से आने वाले श्रद्वालुओं को सुगमता पूर्वक दर्शन हो सकें इसके लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जन्मभूमि के अंदर श्रद्वालु किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, बैग, मोबाइल एवं प्रसाद लेकर अन्दर नही जायेंगे। यह भी निर्णय लिया गया कि आने वाले श्रद्वालुओं एवं भक्तगणों को दर्शन के पश्चात निकास मार्ग पर ट्रस्ट द्वारा प्रसाद का वितरण किया जायेगा।

दर्शन हेतु आने वाले विकलांग, वृद्व दर्शनार्थियों के लिए गोल्फ कोर्ट (ई-रिक्शा) की भी व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं के जूते चप्पल रखने आदि की व्यवस्था को और सुदृण करने के निर्देश दिए जिससे दर्शन में कम से कम समय लगे।मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल ने बताया कि सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये गये है बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस के साथ साथ सीआरपीएफ, पीएसी आदि बलों के जवान तैनात है उन्हें सख्त हिदायत दी गयी है कि आने वाले श्रद्वालुओ के साथ पुलिस मित्र के रूप में व्यवहार कर श्रद्वालुओं की जो भी जिज्ञासा हो उसे वहां पर तैनात जिला प्रशासन के अधिकारी एवं पुलिस के जवान धैर्यता के साथ सुने और उनकी जिज्ञासा के बारे में विस्तार से बतायें।

*जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने किया निरीक्षण*

अयोध्या- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय अयोध्या वी.वी. पैट गोदाम में ईवीएम/वीवी पैट वेयरहाउसों का मासिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन श्री अनिरुद्ध कुमार सिंह सहित विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

*जिलाधिकारी नितीश कुमार ने लिया अयोध्या में राममंदिर का दर्शन करने वालों के आवागमन का जायजा*

अयोध्या- श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों को आवागमन एवम् दर्शन की और सुगम व्यवस्था तथा बेहतर साफ–सफाई व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने श्री राम जन्मभूमि परिसर सहित विभिन्न मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं को कम से कम समय में और भी व्यवस्थित रूप से श्री राम लला के दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने दर्शन के समस्त मार्गों यथा जन्म भूमि पथ, राम पथ, धर्म पथ आदि सहित सम्पूर्ण अयोध्या धाम में साफ सफाई की नियमित बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपरांत अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में व्यापक वृद्धि हुई है इन सभी श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए जिससे अयोध्या धाम आने वाले सभी श्रद्धालु एक सुखद अनुभव लेकर यहां से जाएं। यहां पर श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई गई व्यवस्थाएं ही अयोध्या की छवि को निर्धारित करेंगी। अतः सभी को बेहतर से बेहतर सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराई जाएं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा मंदिर परिसर में गमलों एवम् फ्लावरिंग को नियमित व्यवस्थित रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा भी समस्त सुविधाओं एवम् गतिविधियों की नियमित मानिटरिंग की जा रही है। इस अवसर पर ट्रस्ट के विभिन्न पदाधिकारी एवम् एल एण्ड टी के अधिकारी भी उपस्थित रहे।