/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *शादी का झांसा देकर युवती से दुराचार करने के मामले में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार* Gonda
*शादी का झांसा देकर युवती से दुराचार करने के मामले में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत मु0अ0सं0- 07/2024 धारा 376, 377, 313, 504, 506 भादवि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त धर्मेन्द्र उर्फ रिंकू वर्मा को नैसियरा थाना कोतवाली देहात से गिरफ्तार कर लिया गया।

थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अन्तर्गत एक पीडिता द्वारा थाना को0देहात में सूचना दी गयी कि विपक्षी धर्मेन्द्र उर्फ रिंकू वर्मा पुत्र स्व0 विन्देश्वरी वर्मा निवासी ग्राम नैसियरा थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा द्वारा शादी का झांसा देकरअपने प्रेमजाल में फसा लिया तथा मेरे साथ जबरन दुराचार किया करता था जिससे प्रार्थीनी 02 बार गर्भवती होने पर गर्भपात कराया था। पीडिता की तहरीर पर थाना कोतवाली देहात में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा विवेचना अति0प्र0नि0 को सुपुर्द की गयी। आज दिनांक 27.01.2024 को थाना को0देहात पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत अभियुक्त धर्मेन्द्र उर्फ रिंकू वर्मा को नैसियरा थाना कोतवाली देहात से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

*स्ट्रांग रूम व डिस्पैच केन्द्र का निरीक्षण*

गोण्डा- आने वाले लोकसभा तुनाव को देखते हुए शनिवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत स्ट्रांग रूम स्थल का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

डीएम और एसपी द्वारा शहर क्षेत्र में भ्रमण कर नवीन गल्ला मण्डी स्थित स्ट्रांग रूम (बडगाँव) व डिस्पैच केन्द्र शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज (टॉमसन) का निरीक्षण कर स्ट्रांग रूम के सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

*पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस पर जनता की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उनके त्वरित निस्तारण का दिया निर्देश*

गोण्डा- शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा थाना कोतवाली देहात में जनसुनवाई की गई गई। एसपी ने जनता की जनसमस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवक्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना कोतवाली देहात में जनसुनवाई के दौरान कुल 08 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें 02 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया तथा शेष राजस्व संबंधित मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर निस्तारण हेतु मौके पर भेजा गया। अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय द्वारा थाना नवाबगंज में जनसुनवाई की गयी। इसी प्रकार क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह द्वारा थाना खरगूपुर, क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा द्वारा थाना इटियाथोक, क्षेत्राधिकारी तरबगंज सौरभ वर्मा द्वारा थाना वजीरगंज, क्षेत्राधिकारी करनैलगंज द्वारा थाना कटराबाजार, व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने अपने थानों पर समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया गया।

समस्त थानों में कुल 123 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए,जिसमें 11 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया तथा शेष राजस्व संबंधित मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर निस्तारण हेतु मौके पर भेजा गया।इस दौरान राजस्व एवं पुलिस के अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

*उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर हो समाधान-जिलाधिकारी*

गोण्डा- शनिवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में उद्योग बंधु, श्रम बंधु व व्यापार बंधुओं की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। उद्योग बंधु की बैठक में सर्वप्रथम पिछले कार्यवृत्ति की अनुपालन स्थिति जानी गयी। जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं से अवगत हुए व संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने उद्यमी जिनके ऋण बैंक से स्वीकृत या किसी कारणवश कार्य प्रारम्भ नहीं हो पाए हैं उसके संदर्भ में यह निर्देश दिया कि उपायुक्त उद्योग के स्तर से आवेदनकर्ता की पात्रता व सभी संबंधित औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद उसे बैंकों एवं अन्य अधिकारियों को अग्रसारित किया जाय। अग्रसारित होने के बाद यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी आवेदन अस्वीकृत न हो। सभी संबंधित लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए डीएम ने निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने अगली बैठक में अग्रणी लीड बैंक अधिकारी एवं स्टेट बैंक आफ इंडिया मुख्य शाखा के डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर को भी बैठक में सम्मिलित होने के निर्देश दिये हैं। उद्योग बंधु की बैठक में एक जनपद एक उत्पाद योजना की प्रगति भी जानी गयी तथा जिलाधिकारी ने उद्यमियों को प्रोत्साहित भी किया।

बैठक में व्यापारियों द्वारा शहर में जाम, विद्युत, शौचालय सड़क मार्ग आदि को लेकर समस्या उठाई गई जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें तत्काल समस्या निस्तारण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उद्योग बंधुओं एवं व्यापार बन्धुओं व श्रम बन्धुओं की समस्याओं का समाधान समय से कराना सुनिश्चित करें। बैठक में उपायुक्त उद्योग व अन्य विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि व्यापार बन्धुओं व उद्योग बन्धुओं के व्यापार में अपेक्षित सहयोग करना सुनिश्चित करें।

बैठक में व्यापारियों ने अपने-अपने सुझाव दिये जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी मिलकर समस्या का समाधान करायें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, जिला उद्योग अधिकारी, आयकर विभाग के अधिकारीगण, विद्युत विभाग, एआरटीओ शैलेन्द्र त्रिपाठी, विद्युत विभाग, एसीएमओ, परिवहन विभाग, जिला पंचायत विभाग, नगरपालिका गोण्डा, सहित उद्योग, व्यापार, श्रम बन्धु के पदाधिकारीगण अन्य सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 116 जोड़ो का विवाह धार्मिक रीति रिवाज से संपन्न, सांसद ने दिया खुशहाल दांपत्य जीवन का आशीर्वाद*

गोण्डा- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह विकासखंड बभनजोत परिसर में तहसील मनकापुर के समस्त विकासखण्ड के लाभार्थियों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अन्तर्गत विवाह कराया गया है। जिसमें 6 अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को इस्लामिक पद्धति द्वारा निकाह कराया गया व 110 जोड़ें को हिन्दू रीति रिवाज से विवाह कराया गया।

मुख्य अतिथि ने वैवाहिक जोड़ों को 10 हजार रूपये का सामान (डिनर सेट, साड़ी 02 सेट, पैन्ट-शर्ट का कपड़ा 01 सेट, ट्राली बैग, दीवाल घडी, प्रेशर कूकर, चांदी की पायल बिछिया) उपहार स्वरूप भेट करते हुए कहा कि धनाभाव के कारण अब किसी गरीब लड़की के हाथ पीले होने से नहीं बचेगें तथा 116 जोड़ों को सामूहिक विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही सभी नवविवाहित जोड़ों को विवाहोपरांत उनके खाते में 35 हजार की धनराशि सरकार द्वारा दी जाती है।

सांसद गोण्डा कीर्ति वर्धन सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सभी जोड़ों को वैवाहिक जीवन की शुभ कामनायें देते हुए कहा कि यह योजना सरकार की बहुत अच्छी योजना है। अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ लेना चाहिए। विवाहित जोडों एवं उनके साथ आये रिश्तेदारों के लिए स्वादिष्ट भोजन एवं मिठाई व जलपान भी कराया गया है। साथ में यह भी अवगत कराना है कि तहसील तरबगंज के समस्त विकासखंडों का 29 जनवरी को नवाबगंज सामूहिक विवाह कार्यक्रम न्यू मैरिज हाल में कराया जाना प्रस्तावित है।

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, खण्डविकास अधिकारी बभनजोत, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण बभनजोत, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बभनजोत सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।

*घर के बाहर लगा सीसीटीवी चोरी, पास में बने फूस के घर में लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस*

गोण्डा- घर के बाहर सुरक्षा के दृष्टि लगाये गये सीसीटीवी कैमरा चोरी कर लिया और घर के बगल फूस के छप्पर को अज्ञात व्यक्ति ने जला दिया। पीडित ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

क्षेत्र के ग्राम सिसवा के रहने वाले विकास शुक्ला पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि बीते सोमवार की रात मे करीब 11 से 12.30 बजे के मध्य सुरक्षा की दृष्टि से लगाये गये। चार सीसीटीवी कैमरे को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है और रात में घर के बाहर बने फूस का छप्पर जहां पूजा पाठ लोग करते थे, उसमे भी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दी गयी। जिसमें रखी कुर्सी, तख्त आदि सामान जल गया था।

मामले में पुलिस ने चोरी समेत विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सरोज ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

*भारी मात्रा में नाजायज गांजा के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार, एक मोटरसाईकिल बरामद*

गोण्डा - पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी करनैलगंज चन्द्रपाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना करनैलगंज व एंटीनारकोटिक्स यूनिट लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त पवन कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 45 किलो 461 ग्राम नाजायज गांजा व परिवहन में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाईकिल बरामद किया गया।

25 जनवरी की रात्रि थाना करनैलगंज के उ0नि0 आशीष कुमार मय फोर्स शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि कस्बा करनैलगंज के पास एंटी नारकोटिक्स की लखनऊ यूनिट द्वारा सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ के साथ बदरे बाबा मोड़ की तरफ आ रहा है। करनैलगंज पुलिस बल व एंटी नारकोटिक्स की संयुक्त टीम द्वारा बदरे बाबा मोड़ पर घेराबन्दी कर अभियुक्त पवन कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 45 किलो 461 ग्राम नाजायज गांजा व परिवहन में प्रयुक्त 01 अदद स्प्लेण्डर मोटरसाईकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना करनैलगंज में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

*समरसता भोज के साथ कंबल वितरण*




गोंडा- क्षेत्र के खरगुपुर गांव स्थित बाबा कुट्टी मंदिर पर शुक्रवार को वार्षिक समरसता भोज का आयोजन किया गया। समरसता भोज के साथ कंबल वितरण भी किया गया। खरगूपुर में स्थित प्राचीन स्थल बाबा कुट्टी पर को सीताराम नाम संकीर्तन आयोजित किया गया। पूर्णआहुति के बाद बजरंगदल विभाग संयोजक शारदा कांत पांडेय ने 300 लोगों को कंबल वितरित किया। 




उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को समाज के लिए कुछ ना कुछ करना चाहिए। एक दूसरे का सहयोग करने से समाज मज़बूत होता है। शाम को मंदिर प्रांगण में समरसता भोज आयोजित किया गया। इस मौके पर महेंद्र कश्यप रिंकू बाबा,संतोष पांडेय, अन्नू मिश्रा,पं सुनील पांडेय, बागेश पांडेय, कप्तान पांडेय, अमित सिंह, विक्रांत वर्मा, पिंटू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

*वेंकटाचार्य क्लब में कृषि विभाग ने जनपद स्तरीय तिलहन मेले एवं कृषक वैज्ञानिक संवाद का आयोजन किया*

गोण्डा। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रमों के समापन एवं गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 26 जनवरी 2024 को वेंकटाचार्य क्लब में कृषि विभाग द्वारा जनपद स्तरीय तिलहन मेले एवं कृषक वैज्ञानिक संवाद का आयोजन किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने अपने उद्बोधन में यूपी स्थापना दिवस के आयोजन पर प्रकाश डाला तथा किसानों का आवाहन किया कि वे कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं।

उप कृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर ने तिलहनी फसलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए किसानों को इसका रकबा बढ़ाए जाने का आवाहन किया तथा कृषि विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं पर भी संक्षेप में चर्चा की। जिला कृषि अधिकारी श्री जगदीश प्रसाद ने कृषकों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। कृषि विज्ञान केंद्र गोपाल ग्राम के वैज्ञानिक इंजीनियर मिथिलेश कुमार झा ने एफपीओ के गठन की प्रक्रिया तथा जैविक खेती के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अपने स्टाल भी लगाए गए जहां पहुंच कर कृषकों ने उपयोगी जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर डिजिटल क्रॉप सर्वे का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले पंचायत सहायकों एवं रोजगार सेवकों को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। अतिथियों के स्वागत में सेंट जेवियर स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्राविधिक सहायक आरपीएन सिंह ने किया। अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।

कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, उपायुक्त एनआरएलएम जेपी यादव, जिला कृषि अधिकारी जगदीश प्रसाद, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी शिव शंकर चौधरी, भूमि संरक्षण अधिकारी पारसराम, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अरुण सिंह सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों, सेंट जेवियर स्कूल के बच्चों तथा बड़ी संख्या में किसानों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

*जनपद में वोट प्रतिशत बढ़ाने हेतु दीवारों पर की गई जागरूकता वॉल पेंटिंग*

गोण्डा। 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उपलक्ष में एक नई पहल की की शुरुआत। वहीं बताते चलें कि जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शहर की दीवारों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु वॉल पेंटिंग से लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम करवा रही है।

इसके साथ ही जनपद में जिन ग्राम पंचायतों में सर्वाधिक काम प्रतिशत में मतदान हुआ था, उन सभी गांवों में जिलाधिकारी ने जन संवाद / चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए मतदान के संबंध में उनको विस्तृत जानकारी देते हुए अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया।

वही कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की ताकत है, अधिक से अधिक मतदान करें। जितने अधिक वोट पड़ेंगे, उतनी पारदर्शी सरकार होगी।

इस संदेश को जनपदवासियों तक पहुंचाने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल की है। शहर में मतदाता साक्षरता वॉल तैयार की गई है। व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत सरयू कन्या पाठशाला की दीवारों पर इसे तैयार किया गया है। यह वॉल वोट देने का संदेश दे रही है।

आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा जनपदवासियों को मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने एवं मतदान प्रतिशत में वृद्धि किये जाने के लिए जनपद में शहर से लेकर गांव तक विद्यालय से लेकर सरकारी कार्यालय तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं जिससे लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र एक सामाजिक और राजनीतिक ढाँचा है जिसमें नागरिकों को अपनी सरकार का चयन करने की स्वतंत्रता होती है। इस विशिष्ट प्रक्रिया में मतदाता का योगदान महत्वपूर्ण है।

मताधिकारों का सही और सक्रिय उपयोग करना मतदाता को नागरिक सामरिकता में भागीदार बनाता है और समाज में सकारात्मक परिवर्तनों को प्रेरित करता है। मताधिकार एक नागरिक का अधिकार है, जो लोकतंत्र में स्थापित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा के अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए गए।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर गोंडा सुशील कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगजीत वर्मा, संजय सहाय, स्वीप नोडल / जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार सहित निर्वाचन विभाग के समस्त अधिकारी तथा एलबीएस डिग्री कालेज के अध्यापक व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।