*प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान आयोजनों की धूम,राममय हुआ माहौल*
अंबेडकरनगर। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान देशभर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम,भंडारे और सत्संग के बीच लोगों का उत्साह जमकर हिलोरें मार रहा।
जनपद में जगह जगह रंग बिरंगी रोशनी से जगमग धार्मिक स्थल,निजी प्रतिष्ठान,कार्यालय और घर एक दिन पूर्व से ही दीपावली की छटा बिखेरते रहे।
सत्संग,कीर्तन और भजन से पूरा क्षेत्र गुंजायमान है। बाजारों को सुंदर लाइटों और ध्वजा से सजाया गया है।
नगर में कई जगहों पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया गया। चारों ओर राम नाम की गूंज के बीच कहीं भोग तो कहीं शोभायात्रा निकालकर उत्सव मनाया जा रहा है।
बाजार में व्यापारिक संगठनों द्वारा दुकानों के बाहर श्रीराम की ध्वजा लगाई गई है।वहीं शहर के मंदिरों में अभियान चलाकर वहां सफाई की गई।मंदिरों को लाइटें व फूलों से सजाया गया हैं।विभिन्न मंदिरों और चौराहों पर श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव के लिए शहर में ध्वज के अलावा जगह जगह कीर्तन भजन लगातार जारी है।
नगर के श्री शीतला माता मठिया मंदिर में अध्यक्ष गोलू जायसवाल के नेतृत्व और चंद्रिका प्रसाद,मनोज ओमप्रकाश पांडे,रामलाल देवर्षि, विकास निषाद आदि की मौजूदगी में सुंदरकांड से शुरू हुए कार्यक्रम के साथ साथ विशेष पूजन अर्चन का क्रम लगातार बना रहा।पलटू साहब मंदिर में महंत रामप्रसाद दास के नेतृत्व में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए।
देवेश मिश्र,अमित गुप्ता,संतोष गुप्त आदि द्वारा नमो टी स्टाल लगाया गया।अजीत निषाद के नेतृत्व में कोतवाली के सामने प्रसाद वितरण किया गया ।आनंद जायसवाल,कृष्ण गोपाल गुप्त,कन्हैया लाल समेत दर्जनों लोगों के नेतृत्व में पोस्ट ऑफिस स्थित शिवमंदिर प्रांगण में श्रद्धालु सुबह से ही राम धुन पर झूमते रहे भंडारे और महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम चलता रहा। महिलाओं के उत्साह के चलते माहौल राम मय बना रहा।
Jan 27 2024, 17:26