*राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन,उत्कृष्ट कार्य के चलते तहसील प्रशासन ने किया सम्मानित*
अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर।तहसील सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित विद्यालयों के छात्र छात्राओं समेत लोगों को जागरूक किया गया तथा मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य तथा मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उप जिलाधिकारी जलालपुर तहसीलदार संतोष कुमार समेत लोगों ने मौजूद नव मतदाताओ को संबोधित कर लोकतंत्र के महत्वपूर्ण पर्व को मनाने के संकल्प के साथ मतदाता के रूप में लोकतंत्र निर्माता की भूमिका को रेखांकित किया और भारी संख्या में मतदान की अपील की।रेडियंट कॉलेज, अमर गांधी बालिका विद्यालय,एनडी इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया।
एसडीएम तथा तहसीलदार द्वारा कार्यक्रम में नव मतदाताओं को उनके वोटर आईडी सौंप सम्मानित किया गया।चित्रसेन सिंह,रजनीश वर्मा,सर्वेश कुमार समेत कई कर्मचारियों और बीएलओ को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में विशिष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अधिवक्ता संतप्रसाद पांडेय,पंकज मिश्रा,मयंक तिवारी समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।
Jan 25 2024, 17:07