*अलग अलग मामले में सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणियों पर दर्ज हुए मुकदमे,पुलिस जांच में जुटी*
अंबेडकर नगर।इंस्टाग्राम आईडी पर भगवान राम को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करना युवक को भारी पड़ गया।बीजेपी नेता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।राजेसुल्तानपुर थाने के भभौरा गांव निवासी अंकुर कुमार पुत्र बुद्धिराम ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर भगवान राम की फोटो अपलोड करते हुए उस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी,जिससे आहत बीजेपी नेता सुमन पांडेय ने राजे सुल्तानपुर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की थी।तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
वहीं दूसरे प्रकरण में22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन टांडा कोतवाली के भसणा गांव में बौद्ध धर्म में आस्था रखने का दावा करने वाले लोगों द्वारा प्राण प्रतिष्ठा को रोकने,अयोध्या को बौद्ध धाम घोषित करने के पक्ष में तथा श्रीराम और कृष्ण की पूजा न करने तथा ब्राह्मण समाज और जाति धर्म से संबंधित भड़काऊ और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो को देखकर आहत हुए चंद्रिका शर्मा ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने विभिन्न जाति धर्म के लोगों के बीच वैमनस्य बढ़ाने की धारा में राम अरज, अवधेश,कन्हैया, धीरेंद्र,अनुराग, सचिन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Jan 25 2024, 17:07