सूद्रवर्ती क्षेत्र मे कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के द्वारा खेल प्रतियोगिता आयोजन हुई
पंचयात स्तर खेल प्रतियोगिता का आयोजन खरसान कर्बला मैदान में मुखिया रजिया खातून के द्वारा फीता काटकर और फुटबॉल में किक मारकर किया गया जिसमें मुखिया रजिया खातून ने कहा की कैलाश सत्यार्थी चील्ड्रेन्स फाउंडेशन के द्वारा इस तरह के करवाने के बाद लड़किया जो पहले घर से बाहर नही निकलती थी लेकिन कैलाश सत्यार्थी चील्ड्रेन्स फाउंडेशन के प्रयाश से इस तरह के आयोजन के बाद लड़किया भी फुटबॉल और कब्बडी खेलने लगी ,और खेल कूद के माध्यम से लडकिया उच्च शिक्षा में पढ़ाई भी करने लगी ।आज के प्रतियोगिता में बाल मित्र ग्राम ग्राम हरिहरपुर, खरसान,गदर,किशनपुर, कटौत,गड़गी, पछियारीडीह,पथलड़िहा,नावाडीह के बच्चियों ने शामिल हुवी जिसमें खरसान के टीम ने जीत हासिल करके आगे ब्लॉक मे आयोजित खेल प्रतियोगिता मे शामिल होने का मौका दिया जायेगा जिसके लिए बच्चियों मे एक उत्साह बढ़ा | मैच में रेफरी की भूमिका मे सुधीर सिंह का योगदान रहा मौके पर वार्ड सदस्य कविता देवी सेविका आशा देवी,सावित्री देवी मालती देवी,मुस्तरी खातून,शिक्षक विजय प्रसाद बाल अधिकार कार्यकर्ता शिवशक्ति कुमार,भीम चौधरी, बैंकेटेश प्रजापति उपस्थित थे।
Jan 24 2024, 21:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.7k