*ड्रोन से नैनो उर्वरकों एवं सागरिका का छिड़काव बेहद लाभकारी*
मनकापुर(गोंडा)। इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड गोंडा के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक डॉक्टर डीके सिंह के निर्देशन में मंगलवार को ग्राम छिटईजोत विकासखंड मनकापुर के प्रगतिशील कृषक राजेश कुमार वर्मा के खेत में ड्रोन से नैनो यूरिया, नैनो डीएपी एवं सागरिका का छिड़काव गेहूं की फसल में किया गया ।
डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर के तकनीकी मार्गदर्शन में उत्तम कुमार वर्मा प्रक्षेत्र प्रदर्शक इफको द्वारा छिड़काव कराया गया । उन्होंने बताया कि नैनो यूरिया का प्रयोग खड़ी फसल में नत्रजन की पूर्ति के लिए छिड़काव के रूप में किया जाता है । फास्फोरस तत्व की पूर्ति के लिए नैनो डीएपी का प्रयोग बीज शोधन में एवं खड़ी फसल में छिड़काव के रूप में किया जाता है ।
सागरिका दानेदार का प्रयोग खेत की तैयारी करते समय तथा सागरिका तरल का प्रयोग खड़ी फसल में छिड़काव के रूप में किया जाता है । सामान्य मशीन से छिड़काव करने पर नैनो यूरिया की चार मिलीलीटर मात्रा प्रति लीटर पानी, नैनो डीएपी की चार मिलीलीटर मात्रा प्रति लीटर पानी तथा सागरिका तरल की दो मिलीलीटर मात्रा को प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर फसल में छिड़काव कियाजाता है। नैनो डीएपी से बीज शोधन करने एवं फसल पर छिड़काव करने से दानेदार डीएपी की आधी मात्रा में बचत की जा सकती है ।
नैनो उर्वरकों एवं सागरिका के प्रयोग से गेहूं की उपज में वृद्धि होगी तथा अंधाधुंध रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से निजात मिलेगी । दानेदार यूरिया एवं दानेदार डीएपी पर भारत सरकार द्वारा काफी अनुदान दिया जा रहा है । नैनो उर्वरकों के प्रयोग से सरकार को अनुदान देने की जरूरत नहीं होगी । देश समृद्ध होगा ।
मिट्टी के स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा । ड्रोन का संचालन ड्रोन डेस्टिनेशन कंपनी दिल्ली के प्रवीन कुमार ड्रोन पायलट द्वारा किया गया । ड्रोन द्वारा एक एकड़ फसल के छिड़काव में मात्र आठ मिनट का समय लगता है । ड्रोन में पानी की टंकी मात्र 10 लीटर की होती है, इससे एक एकड़ फसल में छिड़काव किया जा सकता है ।
इस अवसर पर डॉक्टर ज्ञानदीप गुप्ता मत्स्य वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर, प्रगतिशील कृषकों रामसागर वर्मा छिटईजोत, बहाऊलाल यादव सीरगौरा,संजय यादव छिटईजोत, अभिषेक शुक्ला महेवानानकार, मेलाराम यादव, मुकेशकुमार यादव आदि उपस्थित रहे।
Jan 24 2024, 20:19