/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif
*राष्ट्रीय_मतदाता_दिवस (25 जनवरी) पर दिलाई गई शपथ*
गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल ने रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में सभी अधिकारियो/कर्मचारियो को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।
*गौतमबुद्ध नगर के सीआईटीयू जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा के ऊपर हुए जानलेवा हमले के अपराधियों पर गम्भीर धाराएं लगा की जाए कड़ी कार्रवाई*
गोण्डा ।सीआईटीयू द्धारा बिजली एवं रेल के निजीकरण के खिलाफ प्रधानमंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन अनुभव वर्मा उप श्रमायुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा के माध्यम से 26 सूत्रीय मांग पत्र दिया गया। मांग पत्र में गौतमबुद्ध नगर के सीआईटीयू जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा के ऊपर हुए जानलेवा हमले के अपराधियों पर गम्भीर धाराएं लगा कर कड़ी कार्यवाही किया जाय , सार्वजनिक उपक्रम और सार्वजनिक सेवाओं का निजीकरण पर रोक लगाई जाए, राष्ट्रीय मौद्रीकरण पाइप लाइन को समाप्त किया जाए , सभी को अधिकार के रुप में सस्ती बिजली उपलब्ध कराया जाए, बिजली संसोधन विधेयक 2022 को वापस लिया जाए।
स्मार्ट मीटर" योजनाओं सहित बिजली वितरण क्षेत्र में बाजार आधारित सुधारों को रद्द किया जाए , भारतीए रेलवे व बिजली क्षेत्रों में सभी रिक्त पदों पर भर्ती किया जाए। टिकटिंग और रख रखाव सेवाओं/ कार्यों के साथ साथ बिजली क्षेत्र सहित महत्वपूर्ण रेलवे परिचालन के निजीकरण/ आउटसोर्सिंग/ ठेकेदार आदि को खत्म किया जाए , सुरक्षा व रख रखाव पर पर्याप्त व्यय के माध्यम से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित किया जाए। इस विशाल परिवहन नेटवर्क के तालमेल को नुकसान पहुंचाने और निजी क्षेत्रों के प्रवेश को सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे प्रबंधन को विभिन्न स्वायत्त भागों में विभाजित करने की कवायद को रद्द किया जाए , श्रम का आकस्मीकरण व ठेकाकरण बंद किया जाय तथा असंगठित श्रमिकों की सभी श्रेणियों का पंजीकरण किया जाय एवं आशा मिड डे मील रसोइया आंगनबाड़ी सेविका सहायिका सहित सभी की योजना को नियमित किया जाय, सार्वजनिक परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा, और सार्वजनिक सेवाओं को मजबूत करने के संसाधन जुटाने के लिए अत्यधिक अमीरों पर टैक्स लगाओ , कॉरपोरेट टैक्स बढ़ाया जाए और संपत्ति कर को लागू किया जाए ,रेलवे व बिजली क्षेत्र में कार्यरत सभी ठेका मजदूरों व आउटसोर्सिंग मजदूरों को उद्योग की न्यूनतम मजदूरी दी जाए।
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और बिजली कर्मचारियों के साथ 3 दिसम्बर 2022 को हुए समझौते को लागू किया जाए। मार्च 2023 की हड़ताल के दौरान हटाए गए सभी बिजली कर्मचारियों को तुरंत बहाल किया जाय। उन पर लगाए गए झूठे मुकदमें वापस लिया जाय, चुनाव पूर्व किए गए वादे के अनुसार सभी घरेलू उपभोक्ताओं को तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त दी जाय, अनपरा और ओबरा में एनटीपीसी के साथ संयुक्त उपक्रम में 2*800 मेगावॉट की उत्पादन इकाई लगाने के निर्णय को रद्द किया जाय। तथा यह कारखाना उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व में लगाया जाय , लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमले बंद किया जाय तथा विरोधियों, पत्रकारों व जन आंदोलनों को दबाने के लिए ईडी, सीबीआई, तथा यूएपीए के दुरुपयोग पर रोक लगाई जाय।
देवीपाटन मण्डल गोण्डा के सभी जनपदों में कार्यरत सभी संविदा निविदा या ठेकेदार के अधीन कार्यरत सभी कर्मचारियों एवं श्रमिकों के लिए समाजिक सुरक्षा हित लाभ जिसमें पीएफ, बोनस, चिकित्सा सुविधा व दुर्घटना बीमा योजना का लाभ सहित सभी श्रम कानूनों के पालन को सुनिश्चित किया जाय।, रेलवे स्टेशन पर पूर्व में कार्य कर रहे सभी ठेका मजदूरों को बहाल किया जाय तथा उनका आर्थिक शोषण पर तत्काल रोक लगाई जाय । ज्ञापन देते समय सीआईटीयू प्रदेश उपाध्यक्ष कौशलेंद्र पांडेय, सन्तोष कुमार शुक्ला अध्यक्ष यूपीएमएसआरए, विनीत तिवारी सचिव, इरशाद अहमद, अनिल मिश्रा, परवेज , सिकंदर , पवन पांडेय , मोहर्रम अली, एहसानुल्लाह , प्रेमा देवी, सीमा, रवींद्र सिंह , आनन्द सिंह आदि शामिल रहे।
*जनपद गोण्डा के पहले मॉडल वेंडिंग जोन को मिली मंजूरी, अब यहां भी उठाइए लखनऊ की चटोरी गली और इंदौर की खाऊ गली जैसे आनंद*
गोण्डा। अब, गोंडा वाले भी दिल्ली, लखनऊ, इंदौर की तरह स्ट्रीट फूड का मजा ले सकेंगे। लखनऊ की चटोरी गली, इंदौर की खाऊ गली के तर्ज पर गोण्डा में भी फूड स्ट्रीट विकसित की जाएगी। जनपद गोण्डा में पहली बार मॉडल वेंडिंग जोन बनने जा रहा है। खास बात यह है कि एक नहीं बल्कि 3 जगहों पर यह मॉडल वेंडिंग जोन बनेंगे।
ट्रैफिक जाम में मिलेगी राहत, स्ट्रीट वेंडर्स को मिला नया ठिकाना
जिलाधिकारी नेहा शर्मा के प्रयासों से नगर पालिका क्षेत्र गोण्डा में 03 मॉडल वेंडिंग जोन स्थापित किए जाने की मंजूरी राज्य शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) से मिल गई है। यह तीनों वेंडिंग जोन शहर के ट्रैफिक समस्या वाले इलाकों में बनेंगे। ऐसे में जिलाधिकारी की इस पहल से एक ओर जहां, शहर की एक बड़ी आबादी को अव्यवस्था के कारण होने वाले ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। वहीं, 100 से ज्यादा शहरी पथ विक्रेताओं को अपने परिवारों के जीविकोपार्जन के लिए एक ठिकाना मिल सकेगा।
नगर पालिका क्षेत्र गोंडा में एक साथ तीन मॉडल वेंडिंग जोन को मंजूरी
बता दें, जनपद गोण्डा में अभी तक कोई मॉडल वेंडिंग जोन नहीं है। नगर पालिका गोण्डा की ओर से कुछ जगहों को चिन्हित करके उन्हें वेंडिंग जोन घोषित किया हुआ है लेकिन, यह प्रभावी नहीं हो पाए। इसका नतीजा है कि स्ट्रीट वेंडर्स से लेकर आम जनता तक को परेशानी उठानी पड़ती है।
इन स्थान पर बनेंगे मॉडल वेंडिंग जोन
सिंचाई विभाग ऑफिसर्स फील्ड हॉस्टल से सिंचाई विभाग की बाउण्ड्री तक पहला मॉडल वेंडिंग जोन स्थापित होगा। यहां, 40 स्ट्रीट वेंडर्स को स्थान मिल सकेगा। इसी तरह से, गांधी पार्क (मालवीय नगर) के मेन गेट से एलबीएस चौराहे की तरफ 34 स्ट्रीट वेंडर्स के लिए मॉडल वेंडिंग जोन बनेगा। तीसरा वेंडिंग जोन बस स्टॉप के पास नेकी की दीवार से जीआईसी गेट तक बहराइच रोड की पश्चिमी पटरी पर बनेगा। यहां 31 स्ट्रीट वेंडर्स को स्थापित किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले तीन से चार महीने में यह मॉडल वेंडिंग जोन पूरी तरह से काम करने लगेंगे।
नगर पालिका करेगी स्ट्रीट वेंडर्स का चयन
दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक शहरी स्ट्रीट वेंडर्स को सहायता योजना के अन्तर्गत इन मॉडल वेंडिंग जोन को मंजूरी मिली है। इन मॉडल वेंडिंग जोन/फूड जोन का संचालन एवं रख-रखाव वेन्डर मैनेजमेंट कमेटी द्वारा टीवीसी एवं नगर पालिका परिषद की देख-रेख में किया जायेगा। टाउन वेंडिंग कमेटी के अनुमोदन के अनुसार ही पथ विक्रेताओं को स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। यदि, किसी कारणवश पथ विक्रेताओं में परिवर्तन होता है तो उसको टीवीसी एवं नगर पालिका से अनुमोदित कराया जाएगा।
*वेंकटाचार्य क्लब में लगेगी तीन दिवसीय प्रदर्शनी*
गोण्डा । गोण्डा में तीन दिवसीय प्रदर्शनी 'उतर प्रदेश दिवस' का पूरी भव्यता से वेंकटचार्य क्लब में आयोजित किया जायेगा। जनपद में 24-26 जनवरी उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी की महत्वपूर्ण और लाभपरक योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मौली ने बताया कि वेंकटचार्य क्लब में खादी ग्रामोद्योग, नगरीय विकास, ग्राम्य विकास औद्योगिक विकास, स्वयं सहायता समूह आदि से संबंधित प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि वह उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर प्रशासन द्वारा लगाई जाने वाली प्रदर्शनी में जरूर आए।
*सभी घरों को दिया जाए वॉटर कनेक्शन - जिलाधिकारी*
गोण्डा । जल जीवन मिशन हर घर नल से जल योजना के कार्यों में प्रभावी गति लाने के उद्देश्य से मंगलवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कराए जा रहे कार्यों/संचालित प्रोजेक्ट की समीक्षा एवं कार्यदायी संस्थाओं/एजेंसियों द्वारा किए जा रहे कार्यों के प्रगति एवं गुणवत्ता से संबंधित समीक्षा की।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम से जनपद में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराई जा रही निर्माण कार्यों सहित निर्माण कार्यों में प्रगति पेयजल परियोजनाओं को संचालित किए जाने में लगाए गए कार्यदायी संस्थाओं एवं एजेंसियों द्वारा किए जा रहे कार्यों प्रशिक्षण आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पेयजल परियोजना को संचालित किए जाने में यदि कहीं भूमि की उपलब्धता अथवा भूमि संबंधित विवाद की समस्या आ रही उसे संबंधित उप जिलाधिकारी के साथ मिलकर निस्तारित करते हुए कार्यदाई संस्था द्वारा योजना पर कार्य प्रारंभ किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जहां जमीन की उपलब्धता मानक के अनुसार नहीं उसकी सूची उपलब्ध कराई जाए तथा पेयजल परियोजना से आच्छादित गांव में जहां पर भी सड़क तोड़कर पाइप डाली गई है उन सड़कों को कार्यदाई संस्था द्वारा तत्काल सही कर दिया जाए अन्यथा संबंधित कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत कराये गए कार्यो में किसी प्रकार की समस्या/शिकायतों या रेस्टोरेशन पानी की शिकायत क्यों तत्काल दूर किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित विभाग एवं कार्यदाई संस्था निर्धारित गुणवत्ता एवं निर्धारित मानक के अनुसार कार्य करें इसमें शिथिलता कदापि नहीं होनी चाहिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मौली व सभी कार्यदायी संस्था के पदाधिकारीगण मौजूद रही।
*प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार को प्रसाद वितरण किया*
नवाबगंज (गोंडा) । श्रीरामजन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम बीतने के बाद भी क्षेत्र व नगरपालिका के विभिन्न स्थानों पर लोगों द्वारा भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया।
युवा भाजपा नेता शुभम पाठक ने प्रसाद वितरण के दौरान लोगों को इस ऐतिहासिक पल मे शामिल होने के लिए सभी को बधाईयाँ दी।
मिली जानकारी के अनुसार नगरपालिका क्षेत्र के पडाव मुहल्ले मे पंजाब नैशनल बैंक के निकट पंडाल लगाकर श्रीरामजन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार को प्रसाद वितरण किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत नगरपालिका अध्यक्ष की पत्नी समाजसेविका सपना सिंह ने प्रभू की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस दौरान उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कर लोगों से इस ऐतिहासिक पल को श्रद्धा भाव से अपने अपने घरो पर भी लगातार मनाने की अपील भी किया। वही लोहराडाड गांव मे प्रधान प्रदीप कुमार मिश्र उर्फ पहाडी ने भी भंडारे का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया।
भंडारे के दौरान युवा भाजपा नेता शुभम पाठक ने उपस्थित लोगों को बताया कि इसी ऐतिहासिक पल के लिए हमारे पुरखों ने त्याग किया था । आज भव्य मंदिर निर्माण हुआ, उसके हम सभी गवाह है। इस दिन और तारीख को हिंदुस्तान के इतिहास मे लिखा जाएगा।
इस मौके पर सुजीत डिडवानिया, सुदीप डिडवानिया, राघव डिडवानिया, माधव डिडवानिया, राजू तिवारी, वीरेंद्र सिंह, विशाल सिंह, शंकरपाल सिंह, कलेबाज सिंह, सूरज मिश्रा, राम मनोरथ तिवारी, सत्यप्रकाश तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
*सरयू पुल के सडकों पर करीब एक दर्जन जगहों पर बैरीककेटिंग से लोग परेशान*
नवाबगंज(गोण्डा)। कस्बे के कटी तिराहे से लेकर कटराशिवदयालगंज तिराहे व पुराने सरयू पुल के सडकों पर करीब एक दर्जन जगहों पर बैरीककेटिंग प्रशासन ने लगा रखा है।
एडीशनल एसपी राधेश्याम राय ने लोलपुर हाइवे पर खुद बैरीककेटिंग पर खडे होकर जानकारी दी कि 24 जनवरी के रात दस बजे तक आवागमन बंद रहेगा, बहुत जरूरी ना हो तो लोग अनावश्यक बाहर ना निकले।
इस जाम मे तथा आम व खास किसी को भी अयोध्या की तरफ आवागमन नही हो रहा है, वही सुबह अयोध्या से नवाबगंज अपने सरकारी ड्यूटी पर आये शिक्षक लेखपाल और व्यापारियों को कडी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।
स्थानीय लोग भी मंगलवार सुबह से ही अयोध्या हनुमान गढी और श्रीरामजन्मभूमि मंदिर जाने के लिए लगातार प्रयास करते दिखे, जो लोग सुबह अयोध्या में चले गये वह तो दर्शन कर चुके है पर जो लोग दिन के दस बजे से निकले वह लोग लोलपुर हाइवे पर जाम मे फंसे है। कुछ लोगों ने बताया कि हर बैरीककेटिंग पर रोकटोक तो है पर कुछ लोग बस्ती जाकर बताने कह अयोध्या की तरफ जाना चाहते हैं, इसलिए जाम की स्थिति बनी है।
अयोध्या मे करीब लाखों लोग सुबह ही प्रवेश कर गये हैं, जिससे अयोध्या से श्रद्धालुओं को आराम से दर्शन पूजन कर ले रास्तो पर डायवर्जन जारी है ।लोलपुर हाइवे से बस्ती तरफ घघौवा तक करीब एक से दो किलोमीटर लंबा जाम सुबह से ही लग रहा है। जाम के झाम से लोग बचे, इसके लिए शासन प्रशासन के लोग लगातार सक्रिय है।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कटराशिवदयालगंज तिराहे से लेकर पुराने सरयू पुल तक स्वयं निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। इस दौरान जगह जगह बैरीकेटिंग पर पुलिस के जवान मुस्तैद दिखे, वही लोग अयोध्या जाने के लिए प्रयास करते दिखे।
*नेताजी की जयंती पर 1 लाख 60 हजार बच्चों ने बनाई मानव श्रृंखला*
गोण्डा । नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जी की जन्म जयन्ती के अवसर पर जनपद में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस जागरूकता अभियान के तहत पूरे जनपद में 1 लाख 60 हजार छात्र-छात्राओं की मानव श्रृंखला बनाकर रिकॉर्ड कायम किया गया।
जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्राओं ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मानव श्रृंखला बनाकर यात्रियों को जागरूक किया। मानव श्रृंखला का नेतृत्व जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, यात्रीकर अधिकारी शैलेन्द्र तिवारी, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक शैलेश कुमार, यातायात निरीक्षक जगदम्बा सहित अनेक विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक भी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी द्वारा यात्रियों से यातायात नियमों के पालन करने की अपील की, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकें। छात्र- छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु जिलाधिकारी द्वारा अम्बेडकर चौराहें से टॉमसन कालेज तक पैदल चलकर सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गयी।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा राहगीरों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुए उनके बीच पैम्फलेट का वितरण भी किया गया।
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे क्षेत्र में प्रसाद वितरण एवम भजन कीर्तन से सराबोर रहे लोग
नवाबगंज (गोंडा) । प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे जिले में रामधुन,राम कथा,भजन कीर्तन हवन-पूजन व भंडारे के साथ कंबल वितरण का दिन भर चलता रहा दौर। नवाबगंज संवाददाता अनुसार क्षेत्र के सिरसा गांव के हनुमान मंदिर पर सुबह से समाजसेवी शनि तिवारी ई अगुआई में मंदिर पर सुंदरकांड का पाठ व भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे गांव सहित नगर के लोगों ने प्रसाद वितरण किया।
मौके पर बब्बू चौबे संजय श्रीवास्तव, विनय तिवारी, डा अनूप तिवारी, अंशू सिंह, अवधेश यादव हैप्पी पांडेय अनिल सिंह राहुल जायसवाल मौजूद रहे वही लोलपुर गांव मे प्रधान गौरव सिंह की अगुआई मे काली माता मंदिर पर सुंदरकांड का पाठ भंडारा व गांव के 500 लोगों को कंबल वितरण किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि गन्ना विकास समिति अध्यक्ष भगौती सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय को बताया कि यह एक ऐतिहासिक महत्व का काम है हम सबको 24 घंटे श्रीराम धुन करे हमारे वंशजों की देन है कि हम सब इस ऐतिहासिक पल का लाभ उठा रहे हैं वही नगरपालिका मे कोल्डस्टोर तिराहे पर भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद तिवारी ने भंडारे का शुभारंभ किया कोल्हमपुर तिराहे पर समाजसेवी दिनेश पांडेय कप्तान पाठक शुभम पाठक उमारिया गांव मे पिंकू सिंह अभिषेक सिंह ने भंडारे मे प्रसाद वितरण किया ।
मनकापुर मे भाजपा गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने नगर व क्षेत्र के लोगों को अंगवस्त्र प्रदान किये। लोगों को इस ऐतिहासिक पल की बधाई दी तथा लोग अपने घरों पर धूमधाम से त्यौहार मनाने को कहा । इस तरह जनपद के विभिन्न स्थानों पर अयोध्या धाम आने वाले यात्रियों का लोगों ने जोरदार स्वागत किया वही जगह जगह लोगों ने भंडारा कराया।
इस मौके पर जफरापुर वजीराबाद दुर्गागंज नगरपालिका सहित तमाम जगहों पर भंडारा कियख गया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान कृष्ण मोहन यादव प्रधान सुभाष यादव गौरव सिंह डा संजय दुबे डा नरेन्द्र मोहन संजय श्रीवास्तव महेश पांडेय सत्यनारायण दुबे मनीश चौरसिया सहित तमाम लोग शामिल रहे।
Jan 24 2024, 17:34