घोस्ट हंटर पुस्तक समीक्षा :
धर्मेंद्र मिश्रा द्वारा लिखित "घोस्ट हंटर ; मौत की दावत" एक हॉरर ,सस्पेंस थ्रिलर ,फिक्शन हिंदी नावेल है जो फ्रेस यूनिक कॉन्सेप्ट पर आधारित है।
अथर्व नाम का पात्र जो मुख्या किरदार में है अपने दोस्तों के साथ हॉंटेड जगहों पे जाकर घोस्ट हंटिंग एक्सपीरियंस करते हैं पूरी कहानी की विषय वस्तु उसी के इर्द गिर्द घूमती है।
अथर्व और उसके दोस्त सुहास और जाकिर अथर्व के इस काम में सहयोगी हैं , उनको इस काम के जरिए काफी नाम ,सोहरत मिलती है लेकिन समय के साथ उनका यही सौक जानलेवा हो जाता है ,उन सबकी जिंदगी में सयाली नाम की एक लड़की आती है जिसके बाद से उनके साथ कुछ पैरानॉर्मल घटनाएं घटने लगती हैं।
अथर्व और उसके दोस्त इस काम से बाहर निकलना तो चाह रहे थे मगर सयाली की वजह से निकल नहीं पा रहे थे ऐसी हॉंटेड लोकेशन पर किसी न किसी कारण से ऐसी जगह पे पहुँच जाते ऐसी ही एक हॉंटेड जगह में अथर्व के दोस्त जाकिर की मौत हो जाती है।
पोलिस को बाहर से तो ये घटना एक्सीडेंट मालूम पड़ती है ,लेकिन पोलिस की जाँच पड़ताल में अथर्व और सयाली की साजिस सडयंत्र लग रही थी। अथर्व और सयाली बहुत पहले से एक दूसरे को जानते थे ,साथ में किसी ख़ास मकसद से पैरानॉर्मल एक्टिविटी में इन्वॉल्व थे।
जैसे -जैसे हम इस उपन्यास में आगे बढ़ते हैं कुछ नए खुलासे होते हैं।
अथर्व और सयाली तंत्र साधना द्वारा पहले से ही किसी पैशाचिक शक्ति के प्रभाव में थे।
उनके संपर्क में जो भी आते रहस्यमई ढंग से एक -एक कर मारे जाते।
क्लीमेक्स तक पहुँचते -पहुँचते अथर्व की हालत किसी नरभक्षी पिसाच की तरह हो जाती है स्वयं को किसी गुप्त हॉंटेड जगह पे कैद कर लेता है
वो पैशाचिक शक्ति सयाली के माध्यम से ऐसा कर रही थी।
जो बाद में अथर्व के हांथों ही सयाली की बेरहमी से हत्या करवा देती है।
अंत में अथर्व का दोस्त सुहास बचता है जो किसी तांत्रिक के माध्यम से उस पिसाच शक्ति से निजात पाने केलिए कुछ तंत्र साधना करते हैं जिसके कारण कोई ब्रह्म दैत्य नामक सकारात्मक प्रेत शक्ति के सहयोग से इन सब घटना क्रम के पीछे जो नकारात्मक शक्ति को खिंच कर बाहर लाया जाता है। एक भीषण युद्ध में उसका खात्मा होता है।
कुलमिलाकर ये उपन्यास सुरु से अंत तक बांध कर रखने में सक्ष्म है।
पढ़ते समय कहीं भी बोरियत नहीं लगती ,कहीं भी कोई चीज अनायास नहीं है हर चीज और करैक्टर के होने का कोई न कोई कारण है ,संवाद शैली प्रभावशाली है।
इस उपन्यास में जो ड्रा बैक लूप होल है वह है ;कहीं कहीं पे बहुत गूढ़ अर्थ में चीजे कहीं गई है ,जिसे समझने दिक्कत होती है ,बहुत ज्यादा प्यार मोहब्बत ,हास्य के पुट कम ही हैं ,एक तरह से घुमावदार ,ब्लैक हॉरर है।
मेरी तरफ से इस नावेल को 3.5 स्टार.जो लोग इस प्रकार की चीजें ,घोस्ट ,हॉरर ,सस्पेंस थ्रिलर पसंद करते हैं उनके लिए ये नावेल अच्छा एक्सपीरियंस होगा।
Instagram link :- https://www.instagram.com/dkformula?igsh=cGNoMWN6ZTNndTNt
Nation press :- https://notionpress.com/read/ghost-hunter-maut-ki-davat?utm_source=share_publish_email&utm_medium=whatsapp

घोस्ट हंटर पुस्तक समीक्षा :
15th January, Mumbai: Located in the heart of Lower Parel, Dobaraa, the revered gastropub, teased Mumbai's taste buds with a sneak peek into its eagerly awaited grand relaunch. The pre-launch trials of the latest menu at Palladium unfolded an enchanting narrative of vintage charm and contemporary innovation, setting the stage for a culinary revolution scheduled to unfold on January 18th, 2024.

12th January, Mumbai: A flavorful evening unfolded with the unveiling of Dobaraa's latest menu at Kurla MarketCity, creating a buzz that harmonized nostalgic charm with a contemporary flair. This speakeasy bar, nestled in vintage ambiance and modern comforts, not only tantalized taste buds but also left an indelible mark on Mumbai's culinary landscape.
Harshiil Pethani, acclaimed for his fusion of heritage designs with contemporary elements, is spearheading the launch of an innovative online architectural studio and marketplace app in India. Developed in collaboration with Caerus3 Advisors and Think Tank, this forward-thinking venture aims to revolutionize architectural design practices in the country.
Mumbai, 6th January: Ishaara Palladium Lower Parel has become a beacon of culinary excellence, weaving enchanting tales for Mumbai's food enthusiasts. Ace journalist Rajveer Singh, engaged in heartfelt conversations with a group of culinary connoisseurs and influencers - the seasoned wisdom of Prithvish Ashar, the budding perspectives of Tasneem Shaikh and Ashita Agrawal, alongside the emerging experiences of Pratibha Bhadauria, Sonny Kaur, Neha Sanghvi, and Rajdev Aulakh - unraveling their mesmerizing encounters at Ishaara's unsaid gastronomic haven.
पटना। हिंदी की कविताओं ने जहां दिलों को छुआ, शायरी की जुबानी मोहब्बत की मुनादी होते ही गजलों में लोग डूबने लगे। कुछ ऐसा ही नजारा शहर के गांधी मैदान में बिहार फूड फेस्टिवल द्वारा रविवार को आयोजित साहित्य समागम के आयोजन के दौरान देखने को मिला। इस दौरान देशभर के नामी-गिरामी बड़े कवि-शायरों ने रचनाओं से लोगों का दिल ही जीत लिया। ज्ञान की भूमि पटना में एक ओर आसमान में तारे टिमटिमा रहे थे तो दूसरी ओर काव्य की दुनियां के सितारों से मंच रोशन हो रहा था। अपने चहेते कवियों को सुनने के लिए शाम से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था।
पटना। हमनवा द्वारा उर्दू और फ़ारसी के प्रसिद्ध शायर मिर्ज़ा ग़ालिब की जयंती के अवसर पर पटना के खादी मॉल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें युवा लेखक प्रियेश सिंह को प्रसिद्ध शायर एवं सहायक कर आयुक्त समीर परिमल और दिव्य आलेख के सम्पादक अविनाश बंधु द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में शानदार मुशायरा और कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया जिसमें कई बड़े शायरों और कवियों ने अपनी रचनाओं से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वही प्रियेश सिंह की रचना “तू युवा है युवा बन” और “हाँ हम बिहारी” को दर्शक द्वारा काफी पसंद किया गया।
कुलटी, पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी विधानसभा के डिसरगड़ मे स्थित श्री श्री छिन्नमस्तिका काली मंदिर समिति द्वारा मंगलवार को कंबल वित्रण कार्यक्रम का आयोजन किया, जिस कार्यक्रम मे गरीब असहाय व जरुरत मंदों को कंबल दिया गया, इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृष्णेंदु मुखर्जी, अमृतांजन नंदी, जीएम सोदपुर इसीएल, नीलाद्रि रॉय डायरेक्टर टेक्निकल इसीएल, नीलेन्द्र कुमार सिंह प्रोजेक्ट प्लानिंग इसीएल मानिक लाल अचार्य सेकेट्री मंदिर कमिटी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, इस कार्यक्रम मे उपस्थित भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा की छिन्नमस्तिका मंदिर कमिटी की ओर से उनको आमंत्रित किया गया था, वह उनके आमंत्रण पर यहाँ पहुँचे हैं, साथ ही उन्होने यह भी कहा की इस मंदिर के प्रति लोगों की बहोत बड़ी आस्था जुड़ी हुई है, जो आस्था मंदिर कमिटी के सदस्यों के इस तरह के कार्यक्रम कर गरीब, असहाय व जरूरत मंदों की मदद करने के लिये प्रेरित कर्ती है।
29th Dec Mumbai: In a rendezvous at the enchanting rooftop lounge, Yuhi, nestled amidst the picturesque Powai skyline, Rajveer Singh aka RV the ace journalist had the privilege of engaging with influential personalities from various domains, amplifying the euphoria of their dining escapades.
Jan 24 2024, 08:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.9k