*प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार को प्रसाद वितरण किया*
नवाबगंज (गोंडा) । श्रीरामजन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम बीतने के बाद भी क्षेत्र व नगरपालिका के विभिन्न स्थानों पर लोगों द्वारा भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया।
युवा भाजपा नेता शुभम पाठक ने प्रसाद वितरण के दौरान लोगों को इस ऐतिहासिक पल मे शामिल होने के लिए सभी को बधाईयाँ दी।
मिली जानकारी के अनुसार नगरपालिका क्षेत्र के पडाव मुहल्ले मे पंजाब नैशनल बैंक के निकट पंडाल लगाकर श्रीरामजन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार को प्रसाद वितरण किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत नगरपालिका अध्यक्ष की पत्नी समाजसेविका सपना सिंह ने प्रभू की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस दौरान उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कर लोगों से इस ऐतिहासिक पल को श्रद्धा भाव से अपने अपने घरो पर भी लगातार मनाने की अपील भी किया। वही लोहराडाड गांव मे प्रधान प्रदीप कुमार मिश्र उर्फ पहाडी ने भी भंडारे का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया।
भंडारे के दौरान युवा भाजपा नेता शुभम पाठक ने उपस्थित लोगों को बताया कि इसी ऐतिहासिक पल के लिए हमारे पुरखों ने त्याग किया था । आज भव्य मंदिर निर्माण हुआ, उसके हम सभी गवाह है। इस दिन और तारीख को हिंदुस्तान के इतिहास मे लिखा जाएगा।
इस मौके पर सुजीत डिडवानिया, सुदीप डिडवानिया, राघव डिडवानिया, माधव डिडवानिया, राजू तिवारी, वीरेंद्र सिंह, विशाल सिंह, शंकरपाल सिंह, कलेबाज सिंह, सूरज मिश्रा, राम मनोरथ तिवारी, सत्यप्रकाश तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
Jan 23 2024, 19:38