*सरयू पुल के सडकों पर करीब एक दर्जन जगहों पर बैरीककेटिंग से लोग परेशान*
नवाबगंज(गोण्डा)। कस्बे के कटी तिराहे से लेकर कटराशिवदयालगंज तिराहे व पुराने सरयू पुल के सडकों पर करीब एक दर्जन जगहों पर बैरीककेटिंग प्रशासन ने लगा रखा है।
एडीशनल एसपी राधेश्याम राय ने लोलपुर हाइवे पर खुद बैरीककेटिंग पर खडे होकर जानकारी दी कि 24 जनवरी के रात दस बजे तक आवागमन बंद रहेगा, बहुत जरूरी ना हो तो लोग अनावश्यक बाहर ना निकले।
इस जाम मे तथा आम व खास किसी को भी अयोध्या की तरफ आवागमन नही हो रहा है, वही सुबह अयोध्या से नवाबगंज अपने सरकारी ड्यूटी पर आये शिक्षक लेखपाल और व्यापारियों को कडी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।
स्थानीय लोग भी मंगलवार सुबह से ही अयोध्या हनुमान गढी और श्रीरामजन्मभूमि मंदिर जाने के लिए लगातार प्रयास करते दिखे, जो लोग सुबह अयोध्या में चले गये वह तो दर्शन कर चुके है पर जो लोग दिन के दस बजे से निकले वह लोग लोलपुर हाइवे पर जाम मे फंसे है। कुछ लोगों ने बताया कि हर बैरीककेटिंग पर रोकटोक तो है पर कुछ लोग बस्ती जाकर बताने कह अयोध्या की तरफ जाना चाहते हैं, इसलिए जाम की स्थिति बनी है।
अयोध्या मे करीब लाखों लोग सुबह ही प्रवेश कर गये हैं, जिससे अयोध्या से श्रद्धालुओं को आराम से दर्शन पूजन कर ले रास्तो पर डायवर्जन जारी है ।लोलपुर हाइवे से बस्ती तरफ घघौवा तक करीब एक से दो किलोमीटर लंबा जाम सुबह से ही लग रहा है। जाम के झाम से लोग बचे, इसके लिए शासन प्रशासन के लोग लगातार सक्रिय है।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कटराशिवदयालगंज तिराहे से लेकर पुराने सरयू पुल तक स्वयं निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। इस दौरान जगह जगह बैरीकेटिंग पर पुलिस के जवान मुस्तैद दिखे, वही लोग अयोध्या जाने के लिए प्रयास करते दिखे।


नवाबगंज(गोण्डा)। कस्बे के कटी तिराहे से लेकर कटराशिवदयालगंज तिराहे व पुराने सरयू पुल के सडकों पर करीब एक दर्जन जगहों पर बैरीककेटिंग प्रशासन ने लगा रखा है।













नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव में एक कार और एक पिकप आमने सामने टकरा गई, जिससे कार चालक को गंभीर चोट आई है।शनिवार की देर शाम करीब 08:15 बजे लौव्वाबीरपुर गांव के कोहारन भट्ठा पर स्थित पुल पर तरबगंज की ओर से नवाबगंज की तरफ आ रही एक पिकप सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से टकरा गई।
Jan 23 2024, 17:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k