/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार को प्रसाद वितरण किया* Gonda
*प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार को प्रसाद वितरण किया*

नवाबगंज (गोंडा) । श्रीरामजन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम बीतने के बाद भी क्षेत्र व नगरपालिका के विभिन्न स्थानों पर लोगों द्वारा भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया।

युवा भाजपा नेता शुभम पाठक ने प्रसाद वितरण के दौरान लोगों को इस ऐतिहासिक पल मे शामिल होने के लिए सभी को बधाईयाँ दी।

मिली जानकारी के अनुसार नगरपालिका क्षेत्र के पडाव मुहल्ले मे पंजाब नैशनल बैंक के निकट पंडाल लगाकर श्रीरामजन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार को प्रसाद वितरण किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत नगरपालिका अध्यक्ष की पत्नी समाजसेविका सपना सिंह ने प्रभू की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस दौरान उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कर लोगों से इस ऐतिहासिक पल को श्रद्धा भाव से अपने अपने घरो पर भी लगातार मनाने की अपील भी किया। वही लोहराडाड गांव मे प्रधान प्रदीप कुमार मिश्र उर्फ पहाडी ने भी भंडारे का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया।

भंडारे के दौरान युवा भाजपा नेता शुभम पाठक ने उपस्थित लोगों को बताया कि इसी ऐतिहासिक पल के लिए हमारे पुरखों ने त्याग किया था । आज भव्य मंदिर निर्माण हुआ, उसके हम सभी गवाह है। इस दिन और तारीख को हिंदुस्तान के इतिहास मे लिखा जाएगा।

इस मौके पर सुजीत डिडवानिया, सुदीप डिडवानिया, राघव डिडवानिया, माधव डिडवानिया, राजू तिवारी, वीरेंद्र सिंह, विशाल सिंह, शंकरपाल सिंह, कलेबाज सिंह, सूरज मिश्रा, राम मनोरथ तिवारी, सत्यप्रकाश तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

*सरयू पुल के सडकों पर करीब एक दर्जन जगहों पर बैरीककेटिंग से लोग परेशान*

नवाबगंज(गोण्डा)। कस्बे के कटी तिराहे से लेकर कटराशिवदयालगंज तिराहे व पुराने सरयू पुल के सडकों पर करीब एक दर्जन जगहों पर बैरीककेटिंग प्रशासन ने लगा रखा है।

एडीशनल एसपी राधेश्याम राय ने लोलपुर हाइवे पर खुद बैरीककेटिंग पर खडे होकर जानकारी दी कि 24 जनवरी के रात दस बजे तक आवागमन बंद रहेगा, बहुत जरूरी ना हो तो लोग अनावश्यक बाहर ना निकले।

इस जाम मे तथा आम व खास किसी को भी अयोध्या की तरफ आवागमन नही हो रहा है, वही सुबह अयोध्या से नवाबगंज अपने सरकारी ड्यूटी पर आये शिक्षक लेखपाल और व्यापारियों को कडी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।

स्थानीय लोग भी मंगलवार सुबह से ही अयोध्या हनुमान गढी और श्रीरामजन्मभूमि मंदिर जाने के लिए लगातार प्रयास करते दिखे, जो लोग सुबह अयोध्या में चले गये वह तो दर्शन कर चुके है पर जो लोग दिन के दस बजे से निकले वह लोग लोलपुर हाइवे पर जाम मे फंसे है। कुछ लोगों ने बताया कि हर बैरीककेटिंग पर रोकटोक तो है पर कुछ लोग बस्ती जाकर बताने कह अयोध्या की तरफ जाना चाहते हैं, इसलिए जाम की स्थिति बनी है।

अयोध्या मे करीब लाखों लोग सुबह ही प्रवेश कर गये हैं, जिससे अयोध्या से श्रद्धालुओं को आराम से दर्शन पूजन कर ले रास्तो पर डायवर्जन जारी है ।लोलपुर हाइवे से बस्ती तरफ घघौवा तक करीब एक से दो किलोमीटर लंबा जाम सुबह से ही लग रहा है। जाम के झाम से लोग बचे, इसके लिए शासन प्रशासन के लोग लगातार सक्रिय है।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कटराशिवदयालगंज तिराहे से लेकर पुराने सरयू पुल तक स्वयं निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। इस दौरान जगह जगह बैरीकेटिंग पर पुलिस के जवान मुस्तैद दिखे, वही लोग अयोध्या जाने के लिए प्रयास करते दिखे।

*नेताजी की जयंती पर 1 लाख 60 हजार बच्चों ने बनाई मानव श्रृंखला*

गोण्डा । नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जी की जन्म जयन्ती के अवसर पर जनपद में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस जागरूकता अभियान के तहत पूरे जनपद में 1 लाख 60 हजार छात्र-छात्राओं की मानव श्रृंखला बनाकर रिकॉर्ड कायम किया गया।

जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्राओं ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मानव श्रृंखला बनाकर यात्रियों को जागरूक किया। मानव श्रृंखला का नेतृत्व जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, यात्रीकर अधिकारी शैलेन्द्र तिवारी, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक शैलेश कुमार, यातायात निरीक्षक जगदम्बा सहित अनेक विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक भी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी द्वारा यात्रियों से यातायात नियमों के पालन करने की अपील की, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकें। छात्र- छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु जिलाधिकारी द्वारा अम्बेडकर चौराहें से टॉमसन कालेज तक पैदल चलकर सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गयी।

इस अवसर पर बच्चों द्वारा राहगीरों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुए उनके बीच पैम्फलेट का वितरण भी किया गया।

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे क्षेत्र में प्रसाद वितरण एवम भजन कीर्तन से सराबोर रहे लोग

नवाबगंज (गोंडा) । प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे जिले में रामधुन,राम कथा,भजन कीर्तन हवन-पूजन व भंडारे के साथ कंबल वितरण का दिन भर चलता रहा दौर। नवाबगंज संवाददाता अनुसार क्षेत्र के सिरसा गांव के हनुमान मंदिर पर सुबह से समाजसेवी शनि तिवारी ई अगुआई में मंदिर पर सुंदरकांड का पाठ व भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे गांव सहित नगर के लोगों ने प्रसाद वितरण किया।

मौके पर बब्बू चौबे संजय श्रीवास्तव, विनय तिवारी, डा अनूप तिवारी, अंशू सिंह, अवधेश यादव हैप्पी पांडेय अनिल सिंह राहुल जायसवाल मौजूद रहे वही लोलपुर गांव मे प्रधान गौरव सिंह की अगुआई मे काली माता मंदिर पर सुंदरकांड का पाठ भंडारा व गांव के 500 लोगों को कंबल वितरण किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि गन्ना विकास समिति अध्यक्ष भगौती सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय को बताया कि यह एक ऐतिहासिक महत्व का काम है हम सबको 24 घंटे श्रीराम धुन करे हमारे वंशजों की देन है कि हम सब इस ऐतिहासिक पल का लाभ उठा रहे हैं वही नगरपालिका मे कोल्डस्टोर तिराहे पर भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद तिवारी ने भंडारे का शुभारंभ किया कोल्हमपुर तिराहे पर समाजसेवी दिनेश पांडेय कप्तान पाठक शुभम पाठक उमारिया गांव मे पिंकू सिंह अभिषेक सिंह ने भंडारे मे प्रसाद वितरण किया ।

मनकापुर मे भाजपा गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने नगर व क्षेत्र के लोगों को अंगवस्त्र प्रदान किये। लोगों को इस ऐतिहासिक पल की बधाई दी तथा लोग अपने घरों पर धूमधाम से त्यौहार मनाने को कहा । इस तरह जनपद के विभिन्न स्थानों पर अयोध्या धाम आने वाले यात्रियों का लोगों ने जोरदार स्वागत किया वही जगह जगह लोगों ने भंडारा कराया।

इस मौके पर जफरापुर वजीराबाद दुर्गागंज नगरपालिका सहित तमाम जगहों पर भंडारा कियख गया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान कृष्ण मोहन यादव प्रधान सुभाष यादव गौरव सिंह डा संजय दुबे डा नरेन्द्र मोहन संजय श्रीवास्तव महेश पांडेय सत्यनारायण दुबे मनीश चौरसिया सहित तमाम लोग शामिल रहे।

*जन्म भूमि आंदोलन में गोरक्ष पीठ ने निभाई प्रमुख भूमिका : विजय मिश्र*

गोण्डा। अयोध्या में भगवान श्रीराम जन्म भूमि मंदिर के लोकार्पण एवं पकरभच श्री राम के विगकरह की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सोमवार को पूर्वान्ह गोरक्ष मंदिर से सम्बद्ध विश्व हिंदू महासंघ ने जिलाध्यक्ष विजय कुमार मिश्र के नेतृत्व में विशाल शोभायात्रा निकाली गई।

उतरौला रोड पर मुंजहा बाबा ऋषि आश्रम से पूर्वान्ह मे निकली शोभायात्रा में शामिल हजारों युवक युवतियों ने जय श्रीराम का जयघोष करते हुए नेहरु स्टेडियम, विवेकानंद कालेज व जय गुरुदेव आश्रम, बभनी कानूनगो, इंदिरा नगर कालोनी, मनकापुर बस स्टाप, यशमय स्कूल और पालीटेक्निक कालेज सहित पांच किमी भ्रमण किया। शोभायात्रा का दर्जनों स्थानों पर महिलाओं व बुजुर्गों ने स्वागत किया।

मुंजहा आश्रम में राम भक्तों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री विजय मिश्र ने कहा कि राम जन्म भूमि मंदिर के मुक्ति आंदोलन में गोरक्ष पीठ के तीन पीढियों में वर्तमान पीठाधीश्वर व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके गुरु अवैद्यनाथ व योगी दिग्विजय नाथ की प्रमुख भूमिका रही है।

जन्म भूमि आंदोलन के अग्रणी नेता अशोक सिंघल रामचंद्र परमहंस महंत नृत्य गोपाल दास सहित सभी नेताओं ने महंत अवैद्यनाथ से विचार विमर्श कर आंदोलन को आगे बढाया जिसके फलस्वरूप आज का ऐतिहासिक दिवस हमें देखने को मिला।

वरिष्ठ भाजपा नेता के के श्रीवास्तव ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए युवाओं से सामाजिक सौहार्द बढ़ाने का आह्वान किया। शोभायात्रा का संयोजन अखिलेश उर्फ संत मिश्र, हर्ष कुमार, कृष्ण मुरारी, कुंअर सिंह, रवि पाण्डेय, रवि कुमार मिश्र, रमा शंकर शुक्ल, भूपेश कौशल, जे पी मिश्र , रंजीत पाण्डेय व अमित शुक्ल ने किया।

*गोण्डा-अयोध्या बार्डर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा भारी पुलिस बल के साथ की गई चेकिंग*

गोण्डा। अयोध्या धाम में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं प्रधानमंत्री के आगमन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा जनपद गोण्डा-अयोध्या बॉर्डर पर बैरियर लगवा कर सघन चेकिंग की जा रही है।

एस पी स्वयं गोण्डा अयोध्या पर भ्रमण कर बैरियर/डायवर्जन पर लगी पुलिस बल की ड्यूटी को चेक कर ड्यूटी पर सतर्क रहने हेतु हिदायत दी गयी। निर्देश पर बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, केवल अधिकृत लोगों को ही प्रवेश करने दिया जा रहा है।

गोण्डा- अयोध्या बार्डर पर लगातार ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है तथा आस-पास दिख रहे संदिग्ध गतिविधियों/व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है।

*प्राण प्रतिष्ठा पर क्षेत्र के मंदिरों में उत्सव का आयोजन*

नवाबगंज (गोंडा)। अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को क्षेत्र के मंदिरों पर भव्य उत्सव आयोजित किये जा रहे हैं। संघ परिवार के आवाहन पर नगर व ग्रामीण मंदिरों कि साफ सफाई के साथ सजावट की जा रही है। प्राण प्रतिष्ठा को उत्सव के रूप में मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से आवाहन कर रखा है।

नवाबगंज नगर के कालीकुण्ड मंदिर, दुर्गा मंदिर, सिद्धश्वरनाथ मंदिर, ब्रह्म कुमारी आश्रम के साथ ग्रामीण क्षेत्र में कपिल आश्रम, हनुमान मंदिर महंगूपुर, पहलवानवीर मंदिर, काली मंदिर लौवावीर पुर, लक्ष्मीकुंड मंदिर साकीपुर, मरीमाता मंदिर दत्तनगर, हनुमान मंदिर चौखड़िया, रामजानकी मंदिर विश्नोहरपुर, फलाहारी बाबा स्थान पटपरगंज, काली मंदिर बैजलपुर, आदि शक्ति मंदिर कोल्हमपुर, कटरा कुटी धाम शिवदयालगंज, नंदिनी मंदिर तुरकौली सहित क्षेत्र के सैकड़ों मंदिर व देवालयों पर रामचरित मानस पाठ,भजन कीर्तन, सीताराम संकीर्तन सहित तमाम धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

वहीं घर घर दीपावली भी मनाने की पूरी तयारी लोगों द्वारा शुरू कर दी गयी है। इसके पूर्व लोगों की छतों पर भगवा झंडा भी लगाया जा रहा है। विहिप के जिला कार्यध्यक्ष जनार्दन सिंह ने बताया कि सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अपने अपने क्षेत्र में रहकर उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न कराने में पूर्ण सहयोग के निर्देश दिए गए हैं।

*शोक संवेदना प्रकट करने वाला का उनके पैतृक आवास पर तांता लगा रहा*

गोंडा।विधायक तरबगंज के पिता का रविवार सुबह 101 साल की उम मे निधन हो गया जिसके बाद शोक संवेदना प्रकट करने वाला का उनके पैतृक आवास पर तांता लगा रहा।तरबगंज भाजपा विधायक प्रेम नरायण पाण्डेय के पिता इंद्रपाल पाण्डेय 101 वर्ष की आयु पार कर चुके थे। काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। तीन दिन पहले अचानक तबियत ज्यादा बिगड़ने पर गोंडा के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया था।

रविवार सुबह उनकी मौत होने पर शव पैतृक गाँव रानीपुर लाया गया। सूचना मिलते ही क्षेत्र के हजारों की संख्या मे लोग पहुंचने लगे।

विधायक ने गांव पर ही अपने पिता का अंतिम संस्कार किया।इस मौके पर सांसद कैसर गंज बृजभूषण शरण सिंह, एम एल सी अवधेश कुमार सिंह, विधायक रमा पति शास्त्री, प्रतीक भूषण सिंह, प्रभात वर्मा अजय सिंह वेदप्रकाश दुबे सूर्यलाल दुबे जनार्दन प्रसाद तिवारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष,अनुज शुक्ला पूर्व जिला अध्यक्ष एकबाल बहादुर तिवारी सपा वरिष्ठ नेता सूरज सिंह नरेन्द्र सिंह दिनेश यादव कांग्रेस नेता के टी तिवारी संजय श्रीवास्तव विजय उपाध्याय अनूप सिंह प्रधान रघुबर दयाल तिवारी राधेश्याम उर्फ रग्घू यादव दुर्गा गंज कुलदीप सिंह सहित जिले तमाम जनप्रतिनिधि व तमाम दलों के नेताओं और समाजसेवियों ने पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट कर परिजनों को ढाढस बधाया।

*परिवार परामर्श केन्द्र में 03 जोड़ें एक साथ रहने को हुए राजी*

गोण्डा। रविवार को जनपद गोण्डा के पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल के निर्देशन में परामर्शदाताओं ने बिछुडे जोड़ो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 03 जोड़ो को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजीकर लियागया।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण-

गंगाधर शुक्ल, राजमंगल मौर्य, संतोष कुमार ओझा, शशि कुमार भारती, महिला निरीक्षक अनिता यादव, म0का0 साहिना बानो, म0का0 नेहा सिंह आदि मौजूद रहे।

*आमने-सामने टकराई पिकप और कार*

नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव में एक कार और एक पिकप आमने सामने टकरा गई, जिससे कार चालक को गंभीर चोट आई है।शनिवार की देर शाम करीब 08:15 बजे लौव्वाबीरपुर गांव के कोहारन भट्ठा पर स्थित पुल पर तरबगंज की ओर से नवाबगंज की तरफ आ रही एक पिकप सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से टकरा गई।

टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया साथ ही कार के दोनो एयरबैग खुल गये। हादसे में कार चालक पिंटू पांडे पुत्र जगत नरायन पांडे निवासी मौहारी गांव खरगूपुर को गंभीर चोट आई है ।पिकप चालक पिकप छोडकर फरार हो गया, वहीं घायल का इलाज कस्बे के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।