प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे क्षेत्र में प्रसाद वितरण एवम भजन कीर्तन से सराबोर रहे लोग
नवाबगंज (गोंडा) । प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे जिले में रामधुन,राम कथा,भजन कीर्तन हवन-पूजन व भंडारे के साथ कंबल वितरण का दिन भर चलता रहा दौर। नवाबगंज संवाददाता अनुसार क्षेत्र के सिरसा गांव के हनुमान मंदिर पर सुबह से समाजसेवी शनि तिवारी ई अगुआई में मंदिर पर सुंदरकांड का पाठ व भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे गांव सहित नगर के लोगों ने प्रसाद वितरण किया।
मौके पर बब्बू चौबे संजय श्रीवास्तव, विनय तिवारी, डा अनूप तिवारी, अंशू सिंह, अवधेश यादव हैप्पी पांडेय अनिल सिंह राहुल जायसवाल मौजूद रहे वही लोलपुर गांव मे प्रधान गौरव सिंह की अगुआई मे काली माता मंदिर पर सुंदरकांड का पाठ भंडारा व गांव के 500 लोगों को कंबल वितरण किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि गन्ना विकास समिति अध्यक्ष भगौती सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय को बताया कि यह एक ऐतिहासिक महत्व का काम है हम सबको 24 घंटे श्रीराम धुन करे हमारे वंशजों की देन है कि हम सब इस ऐतिहासिक पल का लाभ उठा रहे हैं वही नगरपालिका मे कोल्डस्टोर तिराहे पर भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद तिवारी ने भंडारे का शुभारंभ किया कोल्हमपुर तिराहे पर समाजसेवी दिनेश पांडेय कप्तान पाठक शुभम पाठक उमारिया गांव मे पिंकू सिंह अभिषेक सिंह ने भंडारे मे प्रसाद वितरण किया ।
मनकापुर मे भाजपा गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने नगर व क्षेत्र के लोगों को अंगवस्त्र प्रदान किये। लोगों को इस ऐतिहासिक पल की बधाई दी तथा लोग अपने घरों पर धूमधाम से त्यौहार मनाने को कहा । इस तरह जनपद के विभिन्न स्थानों पर अयोध्या धाम आने वाले यात्रियों का लोगों ने जोरदार स्वागत किया वही जगह जगह लोगों ने भंडारा कराया।
इस मौके पर जफरापुर वजीराबाद दुर्गागंज नगरपालिका सहित तमाम जगहों पर भंडारा कियख गया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान कृष्ण मोहन यादव प्रधान सुभाष यादव गौरव सिंह डा संजय दुबे डा नरेन्द्र मोहन संजय श्रीवास्तव महेश पांडेय सत्यनारायण दुबे मनीश चौरसिया सहित तमाम लोग शामिल रहे।
Jan 23 2024, 16:44