गिरिडीह में क्या शहर,क्या गांव;नक्सल प्रभावित इलाकों में भी जय श्रीराम के साथ राममय हुआ पूरा जिला
गिरिडीह:सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विधिवत रूप से अयोध्या के श्रीराम मंदिर में पूजा अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान किया गया। वहीं गिरिडीह जिले के विभिन्न मंदिरों में पूजन व हवन के साथ साथ भंडारे का आयोजन किया गया।
इस दौरान सनातन प्रेमियों ने अपने अपने घरों में भी विधिवत् रूप से भगवान राम की पूजा अर्चना की। वहीं शाम को दीप प्रज्वलित करने के साथ ही जमकर आतिशबाजी करते हुए लोगों ने उत्सव मनाया।
शहर के बड़ा चौक स्थित श्रीराम जानकी महावीर मंदिर में आयोजित भगवान श्रीराम नव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जारी अनुष्ठान के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंदिर के गर्भगृह में भगवान श्रीराम, माता सीता और भाई लक्ष्मण की प्रतिमा स्थापित करने के बाद हवन को पूर्णाहुति दी गई। जिसमें मुख्यमुख्य यजमान अजय साहू के साथ ही सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, मुकेश जालान, बिनोद केशरी, दीपक यादव, किशन अग्रवाल, रोहित जालान, टिंकू भदानी, पवन सिंह, अनमोल शर्मा सहित कई लोग शामिल हुए और श्रद्धा भाव से हवन करते हुए पूर्णाहुति दी। हवन के पश्चात मंदिर का पट खुलते ही भगवान श्री राम का दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।
मौके पर राम भक्तों ने श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना करने के साथ ही भगवान को भोग भी लगाया। इस दौरान भक्तों के बीच भंडारे का प्रसाद का वितरण किया गया। प्रसाद ग्रहण करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई थी।
गिरिडीह शहर के टावर चौक स्थित हनुमान मंदिर,शिव महावीर मंदिर, बरगंडा स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर,पचंबा गढ़ मुहल्ला स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंडप,अरगाघाट सार्वजनिक काली मंडा, शास्त्रीनगर स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंडा, पूराना जेल परिसर स्थित दुर्गा मंडप,पेसरागढ़ा हनुमान मंदिर,चेताडीह, बरवाडीह स्थित हनुमान मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में पूजन व हवन का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए श्रद्धाभाव से पूजा अर्चना की। अनुष्ठान के बाद करीब करीब सभी मंदिरों में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने शामिल होकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
इधर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर डुमरी प्रखण्ड में विभिन्न स्थानों पर लोगों ने विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा अपनी प्रसन्नता जाहिर किया।भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें सैकड़ों लोग पहुंचे।इधर युवा सामाजिक कार्यकर्ताओ ने मिठाई का वितरण किया।
आज सुबह से ही प्रखंड के सभी मंदिरों में श्रीराम स्तुति व मंगल पाठ किए गए।महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं की मंदिरो में भीड़ उमड़ पड़ी।घरों में सुंदर आकर्षक रंगोली बनाए।भंडारा का भी आयोजन किया।इधर लक्ष्मणटुंडा के तेलियाडीह,गट्टीगढ़ाचैनपुर, रोशनाटुंडा,ससारखो, पोरदाग,निमियाघाट,चरकीटोंगरी आदि स्थानों में स्थित हनुमान मंदिरो में भजन कीर्तन व पूजन के साथ भंडारे का आयोजन किया गया।
गावां प्रखण्ड में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर कई जगह लोगों ने विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा अपनी प्रसन्नता जाहिर किया। गावां में शुभ लाभ इंटरप्राइजेज के संदीप वर्णवाल द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोग पहुंचे।
इधर युवा सामाजिक कार्यकर्ता जीतू सिंह ने गावां बाजार में मिठाई का वितरण किया।इस अवसर पर गावां,बादीडीह,बिरने, सेरुआ,पटना,पिहरा सहित कई पंचायतों में भव्य झांकी निकाली गई।
प्रखंड के सभी मंदिरों में श्री राम स्तुति व मंगल पाठ किए गए।कालीमंडा में भव्य रंगोली बनाया गया। इसके साथ ही भंडारा का भी आयोजन किया।हनुमान मंदिर भजन कीर्तन व पूजन के साथ भंडारे का आयोजन किया गया।
वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्र पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में भव्य शोभायात्रा निकली गई। प्रखंड के मधुबन,चरकी,पालगंज, खुखरा,हरलाडीह,मंडरो, कुम्हरलालो, नावाडीह, बिसनपुर सहित कई गाँवो में अखण्ड रामायण एवं सुंद्रकांड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। वहीं पालगंज स्थित श्री बंशीधर मंदिर और राम मंदिर में सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। पालगंज स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में पंचमुखी हनुमान जी एवं गरुड़ जी की प्रतिमा विराजमान किया गया। मधुबन स्थित थाना परिसर में बने हनुमान् मंदिर का भी आज विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर स्थापित किया गया।
Jan 22 2024, 21:55