*जन्म भूमि आंदोलन में गोरक्ष पीठ ने निभाई प्रमुख भूमिका : विजय मिश्र*
गोण्डा। अयोध्या में भगवान श्रीराम जन्म भूमि मंदिर के लोकार्पण एवं पकरभच श्री राम के विगकरह की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सोमवार को पूर्वान्ह गोरक्ष मंदिर से सम्बद्ध विश्व हिंदू महासंघ ने जिलाध्यक्ष विजय कुमार मिश्र के नेतृत्व में विशाल शोभायात्रा निकाली गई।
उतरौला रोड पर मुंजहा बाबा ऋषि आश्रम से पूर्वान्ह मे निकली शोभायात्रा में शामिल हजारों युवक युवतियों ने जय श्रीराम का जयघोष करते हुए नेहरु स्टेडियम, विवेकानंद कालेज व जय गुरुदेव आश्रम, बभनी कानूनगो, इंदिरा नगर कालोनी, मनकापुर बस स्टाप, यशमय स्कूल और पालीटेक्निक कालेज सहित पांच किमी भ्रमण किया। शोभायात्रा का दर्जनों स्थानों पर महिलाओं व बुजुर्गों ने स्वागत किया।
मुंजहा आश्रम में राम भक्तों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री विजय मिश्र ने कहा कि राम जन्म भूमि मंदिर के मुक्ति आंदोलन में गोरक्ष पीठ के तीन पीढियों में वर्तमान पीठाधीश्वर व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके गुरु अवैद्यनाथ व योगी दिग्विजय नाथ की प्रमुख भूमिका रही है।
जन्म भूमि आंदोलन के अग्रणी नेता अशोक सिंघल रामचंद्र परमहंस महंत नृत्य गोपाल दास सहित सभी नेताओं ने महंत अवैद्यनाथ से विचार विमर्श कर आंदोलन को आगे बढाया जिसके फलस्वरूप आज का ऐतिहासिक दिवस हमें देखने को मिला।
वरिष्ठ भाजपा नेता के के श्रीवास्तव ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए युवाओं से सामाजिक सौहार्द बढ़ाने का आह्वान किया। शोभायात्रा का संयोजन अखिलेश उर्फ संत मिश्र, हर्ष कुमार, कृष्ण मुरारी, कुंअर सिंह, रवि पाण्डेय, रवि कुमार मिश्र, रमा शंकर शुक्ल, भूपेश कौशल, जे पी मिश्र , रंजीत पाण्डेय व अमित शुक्ल ने किया।











नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव में एक कार और एक पिकप आमने सामने टकरा गई, जिससे कार चालक को गंभीर चोट आई है।शनिवार की देर शाम करीब 08:15 बजे लौव्वाबीरपुर गांव के कोहारन भट्ठा पर स्थित पुल पर तरबगंज की ओर से नवाबगंज की तरफ आ रही एक पिकप सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से टकरा गई।



गोण्डा- भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत जनपद गोण्डा के तहसील सदर गोण्डा के वि0ख0 पण्डरी कृपाल में ‘‘विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले’’ का उद्घाटन सांसद गोण्डा प्रतिनिधि रमा शंकर मिश्रा द्वारा किया गया। इस मेले में उनके द्वारा मेले में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों के स्टॉलों का भ्रमण करते हुए कम्पनी के रिक्तियों के सापेक्ष निर्धारित योग्यता व पद के बारें मे विस्तृत जानकारी ली गयी। सांसद गोण्डा प्रतिनिधि द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनायें प्रदान करते हुए उत्साहवर्धन किया गया।
Jan 22 2024, 17:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k