*अमेठी में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी*
अमेठी। पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी है।देर रात अमेठी पुलिस और 25 हजार के इनामी गोकश में मुठभेड़ हो गई।जगदीशपुर के उरुवा के जंगल मे हुई मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर गोकश जुनैद के पैर में लगी गोली जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
हिस्ट्रीशीटर गोकश जुनैद के ऊपर 9 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है।अपराधी के पास से 315 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
दरअसल ये पूरा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के उरुवा जंगल का है जहाँ देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नया का पुरवा गांव का रहने वाला शातिर अपराधी जुनैद जंगल मे छिपा है जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है।
सूचना मिलते ही जगदीशपुर,कमरौली और एसओजी की टीम मौके पर पहुँची।पुलिस को देखते ही जुनैद ने फायरिंग शुरू कर दी जवाबी फायरिंग में जुनैद के पैर के गोली लगी जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।मुठभेड़ में घायल जुनैद को इलाज के लिए जगदीशपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
जुनैद के पास से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।जुनैद पर 9 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है।
एसपी ने कहा
वहीं अमेठी पुलिस अधीक्षक डॉ0 इलामारन जी ने बताया कि जगदीशपुर कोतवाली, कमरौली पुलिस व एसओजी टीम मुठभेड़ में शामिल थी। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के उरुवा जंगल में हिस्ट्रीशीटर नये का पुरवा गांव का जुनैद के छिपे होने की सूचना मिली थी।
जुनैद 25 हजार फरार इनामिया भी है, उसके ऊपर गो तस्करी सहित अन्य मामलों में 9 मामले दर्ज है। इस पर एसओजी व कमरौली पुलिस के साथ जंगल की घेराबंदी की गई। मुठभेड़ में अमेठी पुलिस की गोली से जुनैद के पैर में गोली लगी जिसे इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया है। वहां पर उनका प्राथमिक इलाज किया जा रहा है साथ ही अमेठी एसपी डॉ0 इलामारन जी ने बताया कि मुठभेड़ की सूचना के बाद पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर है।
Jan 22 2024, 17:06