*प्राण प्रतिष्ठा पर क्षेत्र के मंदिरों में उत्सव का आयोजन*
नवाबगंज (गोंडा)। अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को क्षेत्र के मंदिरों पर भव्य उत्सव आयोजित किये जा रहे हैं। संघ परिवार के आवाहन पर नगर व ग्रामीण मंदिरों कि साफ सफाई के साथ सजावट की जा रही है। प्राण प्रतिष्ठा को उत्सव के रूप में मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से आवाहन कर रखा है।
नवाबगंज नगर के कालीकुण्ड मंदिर, दुर्गा मंदिर, सिद्धश्वरनाथ मंदिर, ब्रह्म कुमारी आश्रम के साथ ग्रामीण क्षेत्र में कपिल आश्रम, हनुमान मंदिर महंगूपुर, पहलवानवीर मंदिर, काली मंदिर लौवावीर पुर, लक्ष्मीकुंड मंदिर साकीपुर, मरीमाता मंदिर दत्तनगर, हनुमान मंदिर चौखड़िया, रामजानकी मंदिर विश्नोहरपुर, फलाहारी बाबा स्थान पटपरगंज, काली मंदिर बैजलपुर, आदि शक्ति मंदिर कोल्हमपुर, कटरा कुटी धाम शिवदयालगंज, नंदिनी मंदिर तुरकौली सहित क्षेत्र के सैकड़ों मंदिर व देवालयों पर रामचरित मानस पाठ,भजन कीर्तन, सीताराम संकीर्तन सहित तमाम धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
वहीं घर घर दीपावली भी मनाने की पूरी तयारी लोगों द्वारा शुरू कर दी गयी है। इसके पूर्व लोगों की छतों पर भगवा झंडा भी लगाया जा रहा है। विहिप के जिला कार्यध्यक्ष जनार्दन सिंह ने बताया कि सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अपने अपने क्षेत्र में रहकर उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न कराने में पूर्ण सहयोग के निर्देश दिए गए हैं।
Jan 22 2024, 15:49