*शोक संवेदना प्रकट करने वाला का उनके पैतृक आवास पर तांता लगा रहा*
![]()
गोंडा।विधायक तरबगंज के पिता का रविवार सुबह 101 साल की उम मे निधन हो गया जिसके बाद शोक संवेदना प्रकट करने वाला का उनके पैतृक आवास पर तांता लगा रहा।तरबगंज भाजपा विधायक प्रेम नरायण पाण्डेय के पिता इंद्रपाल पाण्डेय 101 वर्ष की आयु पार कर चुके थे। काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। तीन दिन पहले अचानक तबियत ज्यादा बिगड़ने पर गोंडा के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया था।
रविवार सुबह उनकी मौत होने पर शव पैतृक गाँव रानीपुर लाया गया। सूचना मिलते ही क्षेत्र के हजारों की संख्या मे लोग पहुंचने लगे।
विधायक ने गांव पर ही अपने पिता का अंतिम संस्कार किया।इस मौके पर सांसद कैसर गंज बृजभूषण शरण सिंह, एम एल सी अवधेश कुमार सिंह, विधायक रमा पति शास्त्री, प्रतीक भूषण सिंह, प्रभात वर्मा अजय सिंह वेदप्रकाश दुबे सूर्यलाल दुबे जनार्दन प्रसाद तिवारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष,अनुज शुक्ला पूर्व जिला अध्यक्ष एकबाल बहादुर तिवारी सपा वरिष्ठ नेता सूरज सिंह नरेन्द्र सिंह दिनेश यादव कांग्रेस नेता के टी तिवारी संजय श्रीवास्तव विजय उपाध्याय अनूप सिंह प्रधान रघुबर दयाल तिवारी राधेश्याम उर्फ रग्घू यादव दुर्गा गंज कुलदीप सिंह सहित जिले तमाम जनप्रतिनिधि व तमाम दलों के नेताओं और समाजसेवियों ने पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट कर परिजनों को ढाढस बधाया।




नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव में एक कार और एक पिकप आमने सामने टकरा गई, जिससे कार चालक को गंभीर चोट आई है।शनिवार की देर शाम करीब 08:15 बजे लौव्वाबीरपुर गांव के कोहारन भट्ठा पर स्थित पुल पर तरबगंज की ओर से नवाबगंज की तरफ आ रही एक पिकप सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से टकरा गई।



गोण्डा- भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत जनपद गोण्डा के तहसील सदर गोण्डा के वि0ख0 पण्डरी कृपाल में ‘‘विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले’’ का उद्घाटन सांसद गोण्डा प्रतिनिधि रमा शंकर मिश्रा द्वारा किया गया। इस मेले में उनके द्वारा मेले में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों के स्टॉलों का भ्रमण करते हुए कम्पनी के रिक्तियों के सापेक्ष निर्धारित योग्यता व पद के बारें मे विस्तृत जानकारी ली गयी। सांसद गोण्डा प्रतिनिधि द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनायें प्रदान करते हुए उत्साहवर्धन किया गया।
Jan 21 2024, 19:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k