*जनपद संभल की चंदौसी में होटल चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने 7 युवकों को हिरासत में लिया*
संभल।अयोध्या में रामलल्ला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व पूरे प्रदेश में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है इसी को देखते हुए जनपद संभल की चंदौसी में कोतवाली पुलिस के द्वारा होटल चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ प्रदीप कुमार सिंह व कोतवाली प्रभारी के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
इस दौरान कोतवाली पुलिस ने एक होटल से जम्मू और कठुआ निवासी सात युवकों को हिरासत में लिया जिनमें से तीन युवकों के पास आईडी मौजूद थी जबकि चार युवक बिना आईडी के वहां मौजूद थे जिन्हें कोतवाली पुलिस हिरासत में लेकर कोतवाली आ गई जब उनसे पूछता की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें हिमाचल के कांगड़ा जनपद के रहने वाले युवक निशांत शर्मा ने रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर यहां बुलाया था ।
उसको भी पुलिस ने हिरासत में लिया है तथा युवकों के स्थानीय पते पर भी पूछताछ कराई जा रही है और परियों को भी सूचित कर दिया गया है इस विषय में जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी चंदौसी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने होटल चेकिंग अभियान के दौरान जम्मू के साथ युवकों को हिरासत में दिया है जिन से पूछताछ में कुछ भी संदिग्ध जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
Jan 21 2024, 18:19