*लेनिन के मृत्यु शताब्दी वर्ष पर सेमिनार में,और कितने लेनिन ? संशय और समाधान*
गोण्डा । वामपंथी दलों की समन्वय समिति गोण्डा द्वारा सर्वहारा समाजवादी क्रांति के महानायक कॉमरेड वी आई लेनिन के मृत्यु शताब्दी वर्ष पर सेमिनार जिसका विषय " और कितने लेनिन? संशय और समाधान " पर आयोजित किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता कॉमरेड राजेंद्र श्रीवास्तव ने किया तथा संचालन कॉमरेड ईश्वर शरण शुक्ला ने किया।
सेमिनार में सीपीआईएम के जिला मंत्री कॉमरेड कौशलेंद्र पांडेय ने कहा कि पूरे विश्व में लाखों करोड़ों लेनिन काम कर रहे हैं, जो किसी भी शोषण व्यवस्था के खिलाफ जिसमें मुख्यताः जाति धर्म भाषा संप्रदाय शामिल है, के लिए अपनी आवाज किसी न किसी रूप में बुलन्द कर रहे हैं, वो सब लेनिन के प्रतिरूपक हैं।
कॉमरेड रघुनाथ ने कहा कि मार्क्सवाद के सिद्धांत को धरातल पर उतारने वाले विश्व के सर्वहारा समाजवादी क्रांति के महानायक रूप में स्थापित हैं। कॉमरेड सत्यनारायण तिवारी ने कहा कि मार्क्सवाद पर आधारित शासन व्यवस्था ही इस देश के तमाम शोषित वंचित समाज के लोगों को शोषण से बचा सकता है।
कॉमरेड कृष्णकांत ने कहा कि हम सब को लेनिन के सिद्धांतों को अपने सभी साथियों और आम जनता के बीच ले जाने की जरूरत है। कॉमरेड दीनानाथ ने कहा कि मार्क्सवाद और लेनिनवाद को आज ज्यादा पढ़ने और प्रसार करने की जरूरत है। सेमीनार में अमित शुक्ला, विनीत तिवारी, माता प्रसाद यादव, कृष्ण कुमार, रोबी गांगुली, रविन्द्र सिंह, सुरेश कुमार कनौजिया, आनन्द त्रिपाठी आदि शामिल रहे।





गोण्डा- भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत जनपद गोण्डा के तहसील सदर गोण्डा के वि0ख0 पण्डरी कृपाल में ‘‘विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले’’ का उद्घाटन सांसद गोण्डा प्रतिनिधि रमा शंकर मिश्रा द्वारा किया गया। इस मेले में उनके द्वारा मेले में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों के स्टॉलों का भ्रमण करते हुए कम्पनी के रिक्तियों के सापेक्ष निर्धारित योग्यता व पद के बारें मे विस्तृत जानकारी ली गयी। सांसद गोण्डा प्रतिनिधि द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनायें प्रदान करते हुए उत्साहवर्धन किया गया।

गोंडा- 22 जनवरी को अयोध्या धाम मे आयोजित श्रीरामजन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जनपद की सीमा पर शनिवार को कमिश्नर व जनपद के आला अधिकारियों का कटरा शिवदयालगंज रेलवे स्टेशन से लेकर अयोध्या धाम के पुराने सरयू पुल लगातार कांबिंग करते दिखाई दिए इस दौरान रेलवे के अधिकारियों ने स्टेशन परिसर में खोजी कुत्तों को लेकर सघन जांच की गई।



Jan 21 2024, 18:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k