*1992 में भी बाबा तोताराम शर्मा ने अयोध्या में जाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई*
संभल।अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण आंदोलन में संभल जनपद के बबराला निवासी बाबा तोताराम शर्मा जो कि संघ पृष्ठभूमि वाले विश्व हिंदू परिषद के तत्कालीन विभाग मंत्री ब्रज प्रांत थे इन्हें 5 जुलाई 1991 को गिरफ्तार कर लिया गया और 2 महीने फतेहपुर सेंट्रल जेल में रहना पड़ा । सन 1992 में भी बाबा तोताराम शर्मा ने अयोध्या में जाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विवादित ढांचा गिरते समय लोगों की सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखते रहे ।बाबा तोताराम शर्मा के पुत्र कमल शर्मा भी आंदोलन में पूर्ण रूप से सक्रिय रहते थे ।और इन्हें भी पीलीभीत की जेल में समय गुजारना पड़ा। संघ पृष्ठभूमि की वजह से इमरजेंसी पीरियड में भी 27 जून 1975 को राष्ट्रीय अधिनियम कानून डी ए आर में 3 महीने बदायूं कारागार में रहे ।
वह तत्कालीन शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक थे।बैंक से ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था देश सेवा के लिए बाबा हमेशा समर्पित रहते थे और इस कार्य में बाबा की पत्नी श्रीमती शशि देवी जी भी पूर्ण सहयोग करती थी।
Jan 21 2024, 17:44