*‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ के तहत प्रभावी पैरवी से हत्या करने के आरोपी को हुई सश्रम आजीवन कारावास, 55 हजार का अर्थदण्ड*
![]()
गोण्डा- अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर के निर्देशन व पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ जिसकी मॉनीटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा प्राथमिकता से करते हुए प्रभावी पैरवी करायी जा रही थी। जिसके फलस्वरूप हत्या करने के आरोप में सश्रम आजीवन कारावास व रु0 55,000/- के अर्थदण्ड की सजा कराने में सफलता प्राप्त हुई।
18 अक्टूबर 2020 को थाना को० तरबगंज क्षेत्र के अन्तर्गत पुलिस द्वारा हत्या जैसी जघन्य अपराध करने के आरोपी अभियुक्त संतोष कुमार चौबे को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। शासकीय अधिवक्ता श्री अवनीश धर द्विवेदी, प्रभारी मॉनिटरिंग सेल, कोर्ट मोहर्रिर का० हरेश कुमार व थाना खरगूपुर के पैरोकार आरक्षी सूर्यभान यादव के द्वारा निरंतर की गई सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप उक्त अभियुक्त को माननीय न्यायालय अपर एवं सत्र न्यायाधीश /विशेष न्यायाधीश गोण्डा द्वारा सश्रम आजीवन कारावास व रुपये 55,000/- के अर्थदंड की सजा सुनाई है।



गोंडा- 22 जनवरी को अयोध्या धाम मे आयोजित श्रीरामजन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जनपद की सीमा पर शनिवार को कमिश्नर व जनपद के आला अधिकारियों का कटरा शिवदयालगंज रेलवे स्टेशन से लेकर अयोध्या धाम के पुराने सरयू पुल लगातार कांबिंग करते दिखाई दिए इस दौरान रेलवे के अधिकारियों ने स्टेशन परिसर में खोजी कुत्तों को लेकर सघन जांच की गई।






Jan 20 2024, 18:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k