*खेलो इंडिया के तहत गोण्डा के 6 खिलाडियों का नेशनल के लिए चयन*
गोण्डा- खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय कलरीपैयट्टू मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में अलग-अलग खेलों में क्षेत्र की 06 प्रतिभाओं ने अपना परचम लहराया है। ये सभी खिलाड़ी अब राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करेंगे। इन खिलाड़ियों ने 04 स्वर्ण और 05 सिल्वर पदक जीत कर जनपद का सर फक्र से ऊंचा किया है।
क्षेत्र के सिरसा गांव में स्थित फातिमा मेमोरियल इंटर कालेज के प्रबंधक मो कलीम ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के चक्रशूल गांव के इमरान अली ने लखनऊ के चौक स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में तलवार - ढाल और लाठी की विधा में 02 स्वर्ण, कोठा गांव के सैय्यद अय्यूब ने दो स्वर्ण पदक, गौरिया गांव के अमरीश यादव ने लाठी और फाइट में 02 सिल्वर मेडल, सूरज कुमार ने लाठी में एक सिल्वर, पूजा यादव निवासी परसापुर ने लाठी में सिल्वर मेडल और मुस्कान ने लाठी में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। जिला मार्शल आर्ट के सेक्रेट्री इमरान अली ने बताया कि इन सभी खिलाड़ियों का चयन नेशनल के लिए हो चुका है। ये सभी खिलाड़ी क्षेत्र के फातिमा मेमोरियल इंटर कालेज में अध्ययन कर रहे हैं।
Jan 20 2024, 18:42