*अवैध मिट्टी खनन करने वाले तीन लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा*
गोंडा- क्षेत्र के तुलसीपुर माझा में अवैध मिट्टी खनन करते हुए पकड़े जाने व जाँच में दोषी सिद्ध होने पर नवाबगंज पुलिस ने खनिज अधिनियम के तहत 03 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
उपनिरीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि बीते 30 दिसम्बर को वह आरक्षी सुनील कुमार व अरविन्द यादव के साथ तुलसीपुर माझा क्षेत्र में भ्रमण पर थे। क्षेत्रीय लेखपाल विनीत कुमार द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में गाटा संख्या 1207 पर बिना अनुमति के लोडर मशीन द्वारा अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है। हल्का लेखपाल के साथ जब पुलिस मौके पर पहुंची तो खेत में प्रमोद यादव, उपेंद्र यादव व संतराम यादव निवासी साकीपुर के द्वारा तीन ट्रालियों में मिट्टीयां भरी जा रही थी। खनन रुकवाते हुए सभी वाहन जब्त कर थाने लाये गए थे तथा इसकी जाँच खनन अधिकारी गोंडा को सौंपी गयी थी।
रिपोर्ट के अनुसार खनन कर्ताओ के पास इसके लिए कोई वैध कागजात नहीं प्राप्त हुए। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि खनिज अधिनियम के तहत 03 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
Jan 20 2024, 18:41