*24 को निकलेगी मतदाता जागरूकता रैली, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ली जायेगी शपथ*
गोण्डा- उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिला मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकलवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को प्रातः 11 बजे गुरु नानक चौराहा से रैली निकाली जाएगी। रैली में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं के हाथ में स्लोगन लिखी पट्टिका भी होगी। रैली का समापन राजकीय इंटर कॉलेज गोण्डा में होगा। रैली समापन स्थल पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन राजकीय क0 इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा किया जाएगा।
24 जनवरी को आयोजित होगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2024 को जनपद में 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला स्तर, तहसील स्तर तथा जनपद के समय मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को शपथ दिलाई जाएगी। जनपद के समय शासकीय अर्द्ध शासकीय कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भी प्रातः 11 बजे मतदाता शपथ ली जाएगी। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा 24 जनवरी को कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकता है।
Jan 20 2024, 16:34