*गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक*
गोण्डा- गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम और पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में गणतंत्र दिवस को पूरी शालीनता व गरिमा के साथ मनाया जाए। जनपद में सभी महापुरुषों की मूर्तियों की साफ सफाई करते हुए उन पर माल्यार्पण किया जाए। सभी कार्यालयों में प्रकाश व्यवस्था एवं राष्ट्रीय ध्वजारोहण होना चाहिए और राष्ट्रीय ध्वज को पूरे सम्मान से फहराया जाए।
डीएम ने डीआईओएस व बीएसए को प्रभात फेरी निकालने एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि जिन अधिकारियों को गणतंत्र दिवस के आयोजन के संबंध में जो भी जिम्मेदारी दी गई है वह उसका पूरी ईमानदारी से पालन करे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीसी एनआरएलएम सहित सभी संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Jan 20 2024, 15:26