*अमेठी की दो नगर निकायों को मिले सफाई वाहन, सांसद स्मृति ईरानी की पहल पर एसबीआईएस एक्सपोर्ट ने सौंपी सौगात*
अमेठी- केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी की पहल पर जिले की दो नगर पंचायतों को सफाई वाहन मिले है।सांसद के निर्देश पर एसबीआईएस एक्सपोर्ट कंपनी ने वाहनों को नगर निकायों को सौंपी है।सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता और कंपनी के अधिकारियों की मौजूदगी में दोनो वाहनों को दोनो नगर निकायों को दिए गए है।इन वाहनों से नगर पंचायत और नगर पालिका में साफ सफाई का कार्य किया जाएगा।
दरअसल केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति रानी के निर्देश पर एसबीआईएस एक्सपोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की कंपनी ने एक एक सफाई वाहन अमेठी संसदीय क्षेत्र के नगर पालिका गौरीगंज और नगर पंचायत मुसाफिरखाना को सौंपा है।सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने कंपनी के प्रबंधक अमर प्रताप सिंह की मौजूदगी में दोनों नगर निकाय को यह वाहन सौंपा है।दोनों वाहनों की कीमत 14 लाख रुपए से अधिक है।
सांसद प्रतिनिधि ने कहा
केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि सांसद स्मृति ईरानी की तरफ से सौंपे गए इन वाहनों की मदद से साफ सफाई को और बेहतर तरीके से किया जाएगा। इसके साथ ही नगर को स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सांसद हर क्षेत्र में सक्रिय रहती हैं और स्वच्छता तो प्रधानमंत्री जी का सपना है इस सपने को सांसद ने पूरा किया है।
Jan 20 2024, 14:17