*कार्यक्रम को लेकर कालिकन धाम में भारी उत्साह*
अमेठी। सनातन गौरव वापस आने के सम्मान में कालिकन धाम में चल रहा मंत्रोच्चार व हवन पूजन - जिÞले के विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के शक्तिपीठ कालिकन धाम में आज से चार दिवसीय विद्वान पंडितों द्वारा राम रक्षा स्तोत्र पाठ किया जा रहा है जिसमें अपराह्न तीन बजे से हवन पूजन किया गया। कालिकन धाम को आज पुष्प व गुब्बारे से सजाया गया है।
आज कालिकन धाम में राम गुन की धुन सुनाई दे रही है।इस कार्यक्रम को लेकर कालिकन धाम में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है कालिकन धाम के पीठाधीश्वर श्री महराज ने बताया कि आज क्षेत्र के धौरहरा निवासी आशीष कुमार सिंह उर्फ गुड्डू के तत्वावधान से कालिकन मंदिर पर 51 प्रकांड पंडित द्वारा राम रक्षा स्तोत्र पाठ किया जा रहा है जिसमें कालिकन धाम शक्तिपीठ आज भगवामय हो गई है आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सनातन धर्म के गौरव वापस आने पर यह कार्यक्रम किया जा रहा है।
वहीं पाठ कर रहे पंडित ने बताया कि आज बड़े हर्ष का दिन है कि भगवान राम 500वर्षो बाद अपने घर में बिराजमान हो रहे हैं।इस खुशी में आज पूरा विश्व भगवामय हो गया है और राम रक्षा स्तोत्र पाठ किया जा रहा है।वहीं कार्यक्रम के आयोजक आशीष कुमार सिंह उर्फ गुड्डू ने बताया कि सनातन धर्म का गौरव वापस आने व सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आज हमें मौका मिला है।इस मौके पर हम चार दिवसीय राम रक्षा स्तोत्र पाठ कालिकन धाम में 51विद्वत पडितो के द्वारा पाठ कराकर अयोध्या में रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को और भी सुन्दर बनाने के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है ।आज बहुत ही हर्ष का दिन है कि भगवान राम के पांच सौ वर्ष बाद अपने घर अयोध्या में बिराजे गे। सनातन धर्म का सम्मान मोदी योगी के शासनकाल बढ़ा है। भव्य राम मंदिर में भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पश्चात 25 जनवरी को कालिकन धाम ब्राह्मण भोज कार्यक्रम भी किया जाएगा।
Jan 20 2024, 14:16